कैश मेमोरी क्या हैं? |Cache Memory in Hindi

कैश मेमोरी Cache Memory कंप्यूटर की संरचना का एक भाग हैं। यह कंप्यूटर की Primary Memory के अंदर आने वाली मेमोरी हैं। जिसका उपयोग कंप्यूटर ग्राहकों को जल्दी सूचना प्रदान करने के लिए करता हैं। 

Cache मेमोरी Computer, Smartphone, Laptop जैसे Devices में पाई जाती हैं। यह Processor की प्राथमिक मेमोरी के रूप में अपना कार्य करती हैं। 

कैश मेमोरी हमारे द्वारा देखी गयी सूचना को अपने अंदर स्टोर कर लेती हैं और दुबारा उस सूचना की आवश्यकता पड़ने पर यह वही सूचना कम समय में लोड करके हमको दिखा देती हैं। तो चलिए आज आसान शब्दों मे समझने का प्रयास करते हैं कि कैश मेमोरी क्या हैं? Cache Memory in Hindi

कैश मेमोरी क्या हैं? |Cache Memory in Hindi

जैसा कि हमने आपको बताया कैश मेमोरी कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी होती हैं। जो पहले से ही हमारे सिस्टम में मौजूद रहती हैं। आप Search Engine में जब कुछ नई चीज search करते हैं और उसे देखते या पड़ते हैं तो ऐसे में आपका सिस्टम आपके द्वारा देखी गयी सूचनाओं को कैश मेमोरी में store कर लेता हैं। 

पुनः उस सूचना को देखने के लिए जब आप सर्च इंजन में जाते है और शुरुआत के कुछ Keywords Type करते हैं तो Cache Memory Automatically उस Keyword को पूर्ण कर देती हैं और जैसे ही आप उस पर click करते हैं तो वही page पहले से जल्दी लोड हो जाता है और आप उस सूचना को देख लेते हैं। 

इस तीव्र गति से Ouput प्रदान करने का जो कार्य होता हैं वह कैश मेमोरी के द्वारा ही होता हैं। इसीलिए नए बदलावों और सूचनाओ को देखने के लिए यह आवश्यक होता हैं कि हम अपनी Cache Memory को समय समय पर delete करते रहें। 

कैश मेमोरी को High Speed Memory भी कहा जाता हैं। क्योंकि कंप्यूटर इस मेमोरी की सहायता से हमें तीव्र गति से Output प्रदान करने का कार्य करता हैं। कैश मेमोरी को CPU और RAM की मध्य की मेमोरी भी कहा जाता हैं। यह मेमोरी कंप्यूटर की Disk Memory से अधिक महँगी और किफायती होती है। 

कैश मेमोरी CPU के प्रोसेस टाइम को कम करती हैं। यह CPU को वह डेटा प्रदान करती हैं। जिसका उपयोग ग्राहक अधिक करता है। कंप्यूटर सर्वप्रथम सूचना प्राप्त करने के लिए इसी के पास जाता हैं। इसके पास डेटा या सूचना न मिलने पर ही वह RAM के पास जाता हैं। कैश मेमोरी CPU से जुड़ी मेमोरी भी कहा जाता हैं। 

कैश मेमोरी के प्रकार |Types of Cache Memory

cache memory kya hoti hai

● Level 1 cache

● Level 2 cache 

● Level 3 cache

1. Level 1 cache – यह डेटा या सूचना को स्टोर करने का प्रथम स्तर होता हैं। यह अपना सम्पूर्ण डेटा cpu के माध्यम से स्टोर करता है। यह level 2 और level 3 से तेज गति से कार्य करता हैं। क्योंकि कंप्यूटर सूचना को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले level 1 Cache Memory के पास जाता हैं। 

लेवल 1 की स्टोरेज मेमोरी 2KB से 64KB तक की होती हैं। यह बाकी के स्तरों से अधिक डेटा स्टोर करके रख सकता हैं। डेटा को प्राप्त करने के लिए Processor सबसे पहले इसी के पास आता हैं। इसके पास न मिलने पर ही वह बाकी स्तरों में जाता हैं। 

2. Level 2 cache – यह डेटा या सूचना को स्टोर करने का द्वितीय चरण या स्तर होता हैं। यह देता CPU के अंदर भी हो सकता हैं और कम मात्रा में CPU के बाहर भी हो सकता हैं। इसकी Output क्षमता level 1 से थोड़ी कम होती हैं। 

जानें- Machine Language क्या हैं?

3. Level 3 cache – यह डेटा को स्टोर करने का आखिरी स्तर हैं। यह डेटा को CPU के अंदर स्टोर नहीं करता बल्कि बाहर स्टोर करता हैं। इसकी Output क्षमता level 1 और level 2 से कम होती हैं। क्योंकि यह अपना डेटा CPU में स्टोर नहीं करता। 

कैश मेमोरी की विशेषता |Features of Cache Memory

● कैश मेमोरी तेज गति से चलने वाली मेमोरी हैं। जिसकी सहायता से हम कम समय मे तेज आउटपुट प्राप्त कर पाते हैं। 

● कैश मेमोरी की Storage Capacity कम होती हैं। 

● कैश मेमोरी CPU के माध्यम से अपना कार्य करती हैं। 

● जब हम कोई सूचना प्राप्त करने के लिए Internet का उपयोग करते हैं तो उस सूचना को यह डेटा के रूप में अपनी मेमोरी में स्टोर कर लेता हैं। 

● यह Time Consuming मेमोरी होती हैं। 

● इस प्रकार की मेमोरी कंप्यूटर, लेपटॉप, स्मार्टफोन आदि के Processor में मौजूद रहती हैं। 

कैश मेमोरी को कैसे डिलीट करें |How to delete cache memory

कैश मेमोरी को डिलीट करने के लिए आप सबसे पहले अपने Mobile या Desktop के Browser में जाए। जहाँ से आप इंटरनेट की सहायता से सूचना प्राप्त करते है। उसके बाद Browser History में जाए। 

ब्राउज़र हिस्ट्री में जाने के बाद Clear Browsing Data में जाए। उसके बाद आपके सामने जो विकल्प आएंगे उसमे Cache File या Cache Data आएगा। उसके बाद उसको Select करें और Clear Data के विकल्प में Click कर दे।

जानें- ROM मेमोरी क्या हैं? 

इस तरह आप अपने Browser या System की Cache मेमोरी को डिलीट कर सकते है और नए Browser रिजल्ट की प्राप्ति कर सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपको हमेशा इंटरनेट के माध्यम से नई सूचनाएं प्राप्त हो। तो आप भी समय-समय पर अपनी कैश मेमोरी को डिलीट करते रहें। 

कैश मेमोरी का कार्य |work of cache memory

कैश मेमोरी का मुख्य कार्य सूचनाओं को प्राप्त करने वाले तक कम से कम समय में पहुचाना हैं। यह CPU के माध्यम से देखी गई सूचना को अपनी मेमोरी में स्टोर कर लेता हैं और अगर उस सूचना की जरूरत user को दुबारा से पड़ती हैं तो वह RAM (Random Access Memory) की जगह पर Cache Memory से डेटा को लेकर यूजर को दे देता हैं। ऐसा कर यह कम समय मे यूजर को Access करने की सुविधा प्रदान करने का कार्य करता हैं। 

जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया कि Cache Memory तीन प्रकार की होती हैं- L1, L2 और L3 कंप्यूटर का प्रोसेसर जब input-output की प्रक्रिया करता हैं। तो वह सबसे पहले सूचना को प्राप्त करने के लिए L1 के पास जाता हैं अगर L1 के पास उसे वह सूचना नहीं मिलती। उसके बाद ही वह L2 और L3 के पास जाता हैं। 

जब कंप्यूटर सिस्टम को L1, L2 और L3 के पास भी सूचना नहीं मिलती हैं। तो वह RAM के पास जाता हैं और फिर वहाँ से सूचना को प्राप्त कर अपने यूज़र्स को प्रदान करता हैं। कैश मेमोरी आउटपुट की प्रक्रिया को तेज बनाती हैं। कैश मेमोरी को कंप्यूटर की Fastest Memory के नाम से भी जाना जाता हैं। 

निष्कर्ष |Conclusion

कैश मेमोरी क्या हैं? यह एक ऐसी मेमोरी होती हैं। जो Recently Data को अपने अंदर Store करती हैं और कम समय मे पुनः उस सूचना को अपने यूजर को प्रदान करती हैं। यह अपना कार्य तीव्र गति से करती हैं। यह कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी का ही एक भाग हैं। 

कैश मेमोरी का संचालन CPU के माध्यम से होता हैं। CPU डेटा को कई भागों मे स्टोर करता हैं। अलग-अलग भागों में स्टोर किया गया डेटा अलग-अलग रूप में अपना कार्य करता हैं। अगर हम बात करें जल्दी डेटा Access करने वालो Memory का तो हम कैश मेमोरी की तरफ नजर डालते हैं। 

तो दोस्तों आज आपने जाना कि कैश मेमोरी क्या हैं? (Cache Memory in Hindi) अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और आप अपने विचार व्यक्त करने की लालसा रखते हो। तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने विचार हम तक जरूर पहुचाए। 

धन्यवाद।। 

Previous article2 Step Verification क्या हैं और कैसे USE करें?
Next articlePrimary Memory क्या हैं और इसके प्रकार
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here