50+ Computer MCQs |Computer Question and Answer in Hindi for Competitive Exams 

Q31. निम्नलिखित में से कौन-सी शॉर्टकट की का उपयोग कंप्यूटर को रिबूट करने के लिए किया जाता हैं?

Which of the following shortcut key is used to reboot the computer?

(A) Ctrl+Alt+f1

(B) Ctrl+Alt+f3

(C) Ctrl+Alt+Del

(D) Alt+f4

Answer- (C) Ctrl+Alt+Del 

Q32. पूरे डॉक्यूमेंट या टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए किस शॉर्टकट की का उपयोग किया जाता है?

Which shortcut key is used to select the entire document or text?

(A) Ctrl+P

(B) Ctrl+V

(C) Ctrl+B

(D) Ctrl+A

Answer- (D) Ctrl+A

Q33. किसी डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए किस शॉर्टकट की का उपयोग किया जाता हैं?

Which shortcut key is used to save a document?

(A) Ctrl+A

(B) Ctrl+S

(C) Ctrl+F

(D) Ctrl+R

Answer- (B) Ctrl+S

Q34. सीपीयू और मेमोरी कहाँ स्थित हैं? 

Where are the CPU and memory located?

(A) Motherboard

(B) UPS

(C) Computer Memory

(D) Hard Disk

Answer- (A) Motherboard

Q35. निम्नलिखित में से कौन कंप्यूटर की विशेषता नहीं हैं? 

Which of the following is not a characteristic of computer?

(A) Versatility (बहुमुखी प्रतिभा)

(B) Accuracy (सटीकता)

(C) Speed (गति)

(D) IQ 

Answer- (D) IQ

Q36. निम्नलिखित में से कौन कंप्यूटर का भौतिक उपकरण हैं? 

Which of the following are physical devices of a computer?

(A) Hardware

(B) Software

(C) Package

(D) Application Software

Answer- (A) Hardware 

Q37.  निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण कंप्यूटर और बाहरी दुनिया के मध्य कम्युनिकेशन करने का कार्य करता हैं? 

Which of the following devices is used for communication between the computer and the outside world?

(A) DVD

(B) Memory

(C) Input and Output Device 

(D) Software

Answer- (C) Input and Output Device 

Q38. निम्नलिखित में से कौन कार्यों के आधार पर कंप्यूटर का प्रकार नहीं हैं? 

Which of the following is not a type of computer based on functions?

(A) Analog 

(B) Digital

(C) Remote

(D) Hybrid

Answer- (C) Remote 

Q39. निम्नलिखित में से किसे कंप्यूटर के संचालन को नियंत्रित करने के लिए डिजाइन किया गया हैं? 

Which of the following is designed to control the operations of a computer?

(A) System Software 

(B) Application Software

(C) Utility Software

(D) Server 

Answer- (A) System Software 

Q40. निम्नलिखित में से कौन एक आउटपुट डिवाइस हैं? 

Which of the following is an output device?

(A) Mouse

(B) Keyboard

(C) VDU

(D) Light Pen 

Answer- (C) VDU 

1
2
3
4
5
Previous articleडीवीडी क्या है? |What is DVD in Hindi
Next articlePython Fundamental MCQs |Python Questions and Answers in Hindi |Class 11
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here