50+ Computer MCQs |Computer Question and Answer in Hindi for Competitive Exams 

Q41. कंप्यूटर में रेम कहा स्थित होती हैं?

Where is RAM located?

(A) Motherboard (मदरबोर्ड)

(B) Internal Drive (इंटरनल ड्राइव)

(C) Expansion Board (एक्सपैंशन बोर्ड)

(D) None of these (इनमें से कोई नहीं)

Answer- (A) Motherboard (मदरबोर्ड)

Q42. रेम और रोम कंप्यूटर की किस प्रकार की मेमोरी हैं?

What types of computer memory are RAM and ROM? 

(A) Secondary Memory (सेकंडरी मेमोरी)

(B) Primary Memory (प्राइमरी मेमोरी)

(C) Computer Memory (कंप्यूटर मेमोरी)

(D) External Memory (एक्सटर्नल मेमोरी)

Answer- (B) Primary Memory (प्राइमरी मेमोरी)

Q43. उन घटकों का क्या नाम हैं जो डेटा को पढ़ने और लिखने दोनों के लिए प्रयोग किया जाता हैं?

What is the name of the components that used to both read and writes data?

(A) ROM (रोम)

(B) Hard Drive (हार्ड ड्राइव)

(C) RAM (रेम)

(D) Cache Memory (कैश मेमोरी)

Answer- (C) RAM (रेम)

Q44. हार्डवेयर को चलाने के लिए आवश्यक सॉफ्टवेयर को कहा जाता हैं?

Software required to run the hardware is known as. 

(A) Device Driver

(B) Joy stick 

(C) Task Manager

(D) Program Manager 

Answer- (A) Device Driver

Q45. इनमें से कौन सिस्टम सॉफ्टवेयर का उदाहण हैं? 

Which of the following is an example of system software?

(A) MS Word 

(B) Excel 

(C) Android and iOS

(D) Tally

Answer- (C) Android and iOS

Q46. निम्नलिखित में से कौन-सा कंप्यूटर सिस्टम का घटक नहीं हैं?

Which of the following is not components of computer system?

(A) Input Device (इनपुट डिवाइस)

(B) Output Device (आउटपुट डिवाइस)

(C) Stepper Motor (स्टेपर मोटर)

(D) Memory (मेमोरी)

Answer- (C) Stepper Motor (स्टेपर मोटर)

Q47. इनमें से किसने इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC डिजाइन किया था?

Who among the following designed the electronic computer ENIAC?

(A) Van-Neumann

(B) Joseph M. Jacquard

(C) J. Presper Eckert and John 

(D) None of these (इनमें से कोई नहीं)

Answer- (C) J. Presper Eckert and John 

Q48. सामान्य प्रकार से एक CD की भंडारण क्षमता कितनी होती हैं? 

In general how much is the storage capacity of CD?

(A) 400 MB

(B) 500 MB 

(C) 600 MB

(D) 700 MB

Answer- 700 MB

Q49. सीडी और डीवीडी में डेटा किस फॉरमेट में स्टोर होता हैं? 

In which format the data is stored in CD and DVD?

(A) Digital (डिजिटल)

(B) Analog (एनालॉग)

(C) Both (दोनों)

(D) None of these (इनमें से कोई नहीं)

Answer- (A) Digital (डिजिटल)

Q50. कंप्यूटर मे प्रेजेंटेशन डॉक्यूमेंट बनाने के लिए किस एप्पलीकेशन का उपयोग किया जाता हैं? 

Which application is used to create presentation documents in computer?

(A) MS Word

(B) MS Power Point

(C) MS Excel

(D Paint 

Answer- (B) MS Power Point 

आज आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से 50+ Computer MCQ Questions and Answers in Hindi के संबंध में जाना। हमने पूरा प्रयास किया हैं कि हम इन प्रश्नों मे कंप्यूटर के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल करें। जिस कारण यह सभी प्रश्न आपकी आगामी कंप्यूटर परीक्षाओं मे आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं। 

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो और यह आपको जीवन मे सफलता दिलाने के लिए सक्षम हो। इसी तरह आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से अनेकों MCQs प्रश्नों को पढ़ सकते हैं जो आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं।

More MCQs

1. 40+ Python Fundamental MCQs (हिंदी में)

2. Flow of Control MCQs

3. Database Concepts MCQs

4. Emerging Trends MCQs

1
2
3
4
5
Previous articleडीवीडी क्या है? |What is DVD in Hindi
Next articlePython Fundamental MCQs |Python Questions and Answers in Hindi |Class 11
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here