आज हम इस पोस्ट Database Concepts MCQ के माध्यम से ऐसे 40+ बहुविकल्पीय प्रश्नों के बारे में पढ़ेंगे। जो किसी भी कंप्यूटर संबंधित कंपीटिटिव एग्जाम एवं कंप्यूटर साइंस में होने वाली परीक्षाओं हेतु तैयार किये गए हैं। डेटाबेस से संबंधित इन प्रश्नों को तैयार करने के लिए हमने ऐसे प्रश्नों का उपयोग किया हैं। जो लगातार कई परीक्षाओं में बार-बार पूछे गए हैं।
यदि आप Database Concepts MCQ का अभ्यास 3 से 4 बार कर लेते हैं तो यह सभी बहुविकल्पीय प्रश्न आपको आसानी से याद हो जाएंगे और आप अच्छे अंकों से अपनी परीक्षाओं में पास होंगे। इस पोस्ट में प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से एक उस प्रश्न का सही उत्तर होगा। इसके साथ ही हमनें प्रत्येक प्रश्न के नीचें उस प्रश्न का सही उत्तर भी दिया हुआ हैं।

Database Concepts MCQ जैसे महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न आपको BCA, MCA, PGDCA, SSC, CGL और Computer Science जैसी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु अत्यंत लाभदायक हैं। इस पोस्ट के माध्यम से तैयार किये गए प्रश्नों का पूरा लाभ प्राप्त करने के लिए इन सभी प्रश्नों का अभ्यास करते रहें। जिसमें हमने डेटाबेस के सभी बेसिक प्रश्नों को सम्मिलित किया हैं।
40+ Database Concepts MCQ |Database Questions and Answers in Hindi for Exam Preparation
Q1. डेटा के भिन्न और निरर्थक कॉपीज को डेटा के किस रूप में जाना जाट हैं?
Mismatched and redundant copies of data are known as what form of data?
(A) डिपेंडेंस (Dependance)
(B) बेजोडता (Inconsistency)
(C) फालतुपन (Redundancy)
(D) एकांत (Isolation)
Answer- (B) बेजोडता (Inconsistency)
Q2. डेटा का एक संगठित संग्रह क्या हैं?
What is an organized collection of structured data?
(A) फ़ाइल (File)
(B) सूचना (Information)
(C) डेटाबेस (Database)
(D) DBMS (Database (Management System)
Answer- (C) डेटाबेस (Database)
Q3. एक डेटाबेस को बनाये रखने के लिए डिजाइन किया गया एक सॉफ्टवेयर प्रबंधन प्रणाली क्या हैं?
What is a software management system designed to maintain a database?
(A) DBMS
(B) डेटाबेस (Database)
(C) सूचना (Information)
(D) फ़ाइल (File)
Answer- (A) Database
Q4. एक डेटा ………….. नियमों का एक समूह हैं जो मान्य डेटा को परिभाषित करता हैं।
A data…………. is a set of rules that define valid data.
(A) डेटा शब्दकोश (Data Dictionary)
(B) फ़ाइल (File)
(C) बाधा (Constraint)
(D) सवाल (Query)
Answer- (C) बाधा (Constraint)
Q5. …………………. एक प्रकार का कमांड हैं जो एक सर्वर पर एक डेटाबेस से डेटा को पुनः प्राप्त करता हैं।
…………. is a type of command that retrieves data from a database on a server.
(A) बाधा (Constraint)
(B) डेटाबेस (Database)
(C) MySQL
(D) सवाल (Query)
Answer- सवाल (Query)
Q6. मानो का वह पुल जहाँ से किसी कॉलम को उसकी वैल्यू मिलती हैं, वह क्या कहलाता हैं?
Pool of values from where a column draws its value is called.
(A) डोमेन (Domain)
(B) गुण (Attribute)
(C) तालिका (Table)
(D) इनमें से कोई नहीं (None of these)
Answer- (A) डोमेन (Domain)
Q7. वह कौन-सी की हैं जिसमें नल वैल्यू को स्टोर कर सकते हैं?
What are the key in which we can store NULL values?
(A) प्राइमरी की (Primary key)
(B) फॉरेन की (Foreign key)
(C) अल्टरनेट की (Alternate key)
(D) कम्पोजिट की (Composite key)
Answer- (B) फॉरेन की (Foreign key)
Q8. रिलेशनल डेटाबेस की क्वेरी लैंग्वेज क्या कहलाती हैं?
What is the query language of relational database called?
(A) TCL
(B) DDL
(C) SQL
(D) DML
Answer- (C) SQL
Q9. डेटाबेस की अंतर्निहित संरचना को किस रूप में जाना जाता हैं?
What is the underlying structure of the database known as?
(A) डेटा डिजाइन (Data design)
(B) डेटा मॉडल (Data model)
(C) डेटा संरचना (Data structure)
(D) डेटाबेस (Database)
Answer- (B) डेटा मॉडल (Data model)
Q10. SQL, SQL Server, MS Access किस प्रकार के उदाहरण हैं?
(A) DML
(B) DCL
(C) MLA
(D) DBMS
Answer- (D) DBMS