Entrepreneur क्या होता हैं और कैसे बनें? 

Entrepreneur शब्द से शायद ही आप परिचित होंगे लेकिन एक शब्द जो आपने हमेसा समझा और सुना होगा वह हैं मालिक। Entrepreneur वह व्यक्ति होता हैं जो मार्किट में खुद का बिज़निस खोलता हैं। अर्थात अपनी पूर्ण मेहनत का लाभ खुद प्राप्त करने की स्किल ही इंटरप्रेन्योर हैं। इसके अंतर्गत व्यक्ति स्वयं लाभ प्राप्त करने के लिए कार्यों को करता हैं। 

entrepreneur kya hota hai

सामान्य शब्दों में कहें तो वह व्यक्ति जिसके पास जाकर आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं एवं जो अपनी वस्तु या सेवा आपको प्रदान करके आपसे आर्थिक लाभ अर्जित करता हैं उसे ही इंटरप्रेन्योर कहते हैं। सामान्यतः यह एक कड़ी की तरह कार्य करता हैं। यह आपके और आपकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एक रास्ते का निर्माण करता है। 

ऐसे व्यक्ति जो लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से नवीन तकनीकों को अपनाने का कार्य करते हैं या व्यवसाय को एक नई दिशा और उचाई प्रदान करने का कार्य करते हैं वह अवश्य ही इंटरप्रेन्योर की भूमिका निभाते हैं। तो दोस्तों चलिए आज इसी संबंध में विस्तृत रूप से जानने का प्रयास करते हैं कि इंटरप्रेन्योर क्या हैं? What is Entrepreneur in Hindi 

इंटरप्रेन्योर क्या हैं? – What is Entrepreneur in Hindi 

ग्राहक की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए नवाचार (Innovation) का उपयोग एक व्यवसाय योजना को विकसित करने, व्यवसाय की शुरुआत करने और उस व्यवसाय या बिज़निस को चलाने की प्रक्रिया को ही Entrepreneur कहते हैं। सामान्य शब्दों में कहें तो आपके आस-पास को कोई दुकानदार जो आपकी आवश्यकताओं की पूर्ति करता हैं और जो स्वयं के लिए कार्य करता हैं एवं अपने व्यवसाय में नवीन योजनाओं को अपनाता हैं उसे ही इंटरप्रेन्योर कहते है। 

एक इंटरप्रेन्योर अपने व्यवसाय में अनेकों बदलावों को अपनाने का भी कार्य करता हैं। जैसे- New Product, New Services, Home Delivery, Credit Services, New Marketing Ideas, Cost Reduction Ideas आदि। एक इंटरप्रेन्योर वह होता हैं जो सामाजिक आवश्यकताओं को पूरा करता हैं और उसके बदले आर्थिक लाभ प्राप्त करता हैं। 

एक इंटरप्रेन्योर अपने लाभ के साथ-साथ पूरी सोसाइटी और समाज को विकसित करने का कार्य करता हैं। यह सदैव एक leadership की भूमिका निभाने का कार्य करते हैं। इंटरप्रेन्योर में व्यवसाय से संबंधित स्किल्स होती हैं। जिनका उपयोग कर वह इनोवेशन और क्रिएटिव प्रोडक्ट का उत्पादन और बिक्री करते हैं। जिससे उनका लाभ तो होता ही हैं, साथ में समाज और देश की इकॉनमी का भी विकास होता हैं। 

एक इंटरप्रेन्योर निम्न रूपों में अपनी भूमिका को निभाने का कार्य करता हैं- 

1. Economic Development – एक इंटरप्रेन्योर ग्राहक को सस्ता और बेहतर प्रोडक्ट उपलब्ध करवाने का कार्य करता हैं। जिस कारण प्रोडक्ट की बिक्री तीव्र गति से होती हैं और निवेशक उसमे पैसा लगाता हैं। जिस कारण देश की इकॉनमी को भी एक गति प्रदान होती हैं। इसी वजह से देश की व्यवसाय से अनेकों अवसर उपलब्ध होते हैं और देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आता हैं। 

2. Social Development – एक इंटरप्रेन्योर शुरुआत में व्यवसाय की शुरुआत कम लागत से करता हैं, किन्तु जैसे-जैसे उसका व्यवसाय विकसित होते रहता हैं। वह अपने व्यवसाय को बढ़ाने का कार्य करता हैं। जिस कारण उसे अनेकों कर्मचारियों की आवश्यता पड़ती हैं और बेरोजगारों के लिए नोकरी के अवसर उपलब्ध होते हैं। जिस कारण समाज मे रह रहे अनेकों निम्न वर्ग के लोगों को एक अच्छी लाइफ जीने के अवसर मिल पाते हैं। 

3. Improved Standard of Living – कई टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फ़ोन्स की बिक्री और उसका उपयोग लोगों के काम को कई हद तक आसान बना देती हैं। इसी तरह इंटरप्रेन्योर कई ऐसे प्रोडक्ट मार्किट में बेचते हैं जिससे लोगों के रहने का तरीका और काम के तरीकों में बदलाव आता हैं। 

4. Optimal Use of Resources – हमारे चारों तरफ कई प्रकार के Renewable Resources मौजूद हैं। जिनका उपयोग कई बार आवश्यकता अनुसार किया जा सकता हैं। जैसे- Wind Energy और Solar Energy आदि। इसी तरह Non-renewable Resources भी होते हैं जिनका उपयोग सिर्फ एक बार ही किया जा सकता हैं। 

इंटरप्रेन्योर अपनी लागत को कम करने और अधिक आर्थिक लाभ कमाने के लिए उत्तम तरीकों से संसाधनों के उपयोगों के तरीके खोजने का भी कार्य करते हैं। जिससे संसाधनों का उपयोग उचित मात्रा में किया जा सकें। 

इंटरप्रेन्योर की विशेषता – Characteristics of Entrepreneur 

Risk Taking Nature – एक इंटरप्रेन्योर अधिक लाभ प्राप्त करने और अपने व्यवसाय में परीक्षण करने के लिए कई प्रयास करता हैं। जिस कारण उसे हानि और लाभ दोनों का सामना करना पड़ता हैं। 

Hardworking and Discipline – सामान्यतः इंटरप्रेन्योर अपने काम को कड़ी मेहनत और व्यवस्थित क्रम में करते हैं, क्योंकि उस काम से होने वाला लाभ उनके लिए ही होता हैं। 

Adaptability and Flexibility – इंटरप्रेन्योर अपने द्वारा निर्धारित किये गए लक्ष्यों को प्राप्त करने और ग्राहकों की अनेकों आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने व्यवहार में परिस्थिति अनुसार परिवर्तन लाते रहते हैं। 

Product and Services – एक इंटरप्रेन्योर को एक अच्छे और ग्राहक के लिए बेहतर प्रोडक्ट (वस्तु) की पहचान होती है। जिस कारण वह अपने व्यवसाय को विकसित करता हैं। इसी के साथ वह ग्राहक से संबंध स्थापित करने के लिए उन्हें अनेकों सुविधाएं भी प्रदान करता हैं। 

Financial Literate and Money Management Skill – उसको इस बात का ज्ञान होता हैं कि उसे कितना पैसा और कहा इन्वेस्ट करना हैं। जिस कारण वह अपने पैसों का उचित जगह उपयोग कर पाता हैं और कम कम निवेश में अधिक लाभ प्राप्त कर पाता हैं। 

जानें- Database क्या हैं?

इंटरप्रेन्योर बनने के लिए आवश्यक स्किल – Entrepreneur Skills 

अगर आप भी एक सफल इंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं। तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने अंदर इन स्किल्स को डेवलप करने होगा – 

1. Patience – किसी भी व्यवसाय को सफल बनाने में समय लगता हैं। एक दिन मेहनत करके आप सफल नहीं हो सकते, इसी कारण अगर आप एक सफल बिजनैसमैन या इंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं तो आपके अंदर धैर्य होना आवश्यक हैं। 

2. Positivity – जब व्यक्ति किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करता हैं तो उसे कई प्रकार की कठिनाइयों और असफलताओं का सामना करना पड़ता हैं। ऐसी परिस्थिति में भी सकारात्मक सोचना आपके व्यवसाय को सफल बना सकता हैं। 

3. Hardworking – किसी भी व्यवसाय को सफल बनाने में मेहनत लगती हैं। अगर आप एक सफल इंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं तो आपको हर परिस्थिति में कड़ी मेहनत करना अनिवार्य हैं। 

4. Never Giving up and Perseverance – इंटरप्रेन्योर के लिए यह आवश्यक हैं कि वह अपनी कंपनी के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करते रहें। इसी तरह अगर किसी कार्य मे उसे असफलता मिलती हैं तो उसे हार नहीं माननी चाहिए। उसे सफल होने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। 

5. Confidence – इंटरप्रेन्योर को अपने निर्णय और कार्यों में विश्वास होना चाहिए। ऐसा करने से वह नकारात्मक विचारों से दूर रहता हैं। 

6. Open to Trial and Error – व्यवसाय में Innovation को शामिल करने और नई तकनीकों को अपनाने के लिए व्यवसाय में कई प्रकार के ट्रायल करने की आवश्यकता होती हैं। जिस कारण व्यवसाय को सफल बनाने के लिए परीक्षण और त्रुटि के सिद्धांत का पालन करना जरूरी हो जाता हैं। 

7. Creativity and Innovation – एक नया व्यवसाय तभी सफलताओ की ऊँचाई को प्राप्त करता हैं। जब उस व्यवसाय में अन्य व्यवसाय की तुलना में विभिन्नताएं होती हैं। ग्राहक उसी प्रोडक्ट की ओर आकर्षित होते हैं जो आने व्यवसाय की तुलना में अलग होता हैं। 

8. Risk Bearing – एक सफल इंटरप्रेन्योर बनने के लिए व्यवसाय में रिस्क लेने की आवश्यकता होती हैं। जिससे नए परीक्षणों को बिज़निस में लागू किया जा सके और पहले से बेहतर परिणाम देखे जा सकें। 

इंटरप्रेन्योर के फायदे – Benefits of Entrepreneur 

1. Interested Based – यह आपको अपनी इच्छा अनुसार व्यवसाय करने की अनुमति देता हैं। इसके अंतर्गत आप अपने व्यवसाय का चयन अपनी रुचि और स्किल के अनुसार कर सकते हैं। 

2. Work for Yourself – इसके अन्तरर्गत आप जितना भी हार्डवर्क करते हैं। उसका पूरा फायदा आपको ही मिलता हैं। इसके अंतर्गत आपको खुद यह चयन करना पड़ता हैं कि आपको कौन सा कार्य कितना और किस समय तक करना हैं। 

3. Profit – एक इंटरप्रेन्योर को उसके काम का पूरा प्रॉफिट मिलता हैं। वह अपने व्यवसाय को विकसित करने के लिए जितनी भी मेहनत करता हैं। उसे उसका लाभ स्वयं प्राप्त होता हैं। 

4. More Risk, More Profit – एक इंटरप्रेन्योर इसका खुद चयन करना होता हैं कि उसको अपने व्यवसाय में कितनी मात्रा तक रिस्क लेना हैं। रिस्क लेकर प्राप्त सफलता उसको अधिक लाभ प्राप्त करने में सहायता करती हैं। 

संक्षेप में – Conclusion 

इंटरप्रेन्योर वह व्यक्ति होता हैं जो खुद के व्यवसाय को सफल बनाने के लिए Innovation, New Methods, New Product आदि का उपयोग करता है। एक इंटरप्रेन्योर जितना भी हार्डवर्क करता हैं उसे खुद को ही उसका फायदा होता हैं। सामान्य शब्दों में कहें तो किसी और कि नोकरी करने की जगह खुद का व्यवसाय खोलना, उसे चलाना और उसे सफल बनाना ही Entrepreneur हैं। 

अगर आप भी एक सफल इंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए खुद में इंटरप्रेन्योर स्किल्स को डेवेलोप करना होगा। जो आपके शुरुआती व्यवसाय में आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। तो दोस्तों आज आपने जाना कि इंटरप्रेन्योर क्या हैं? (What is Entrepreneur in Hindi) हम आशा करते हैं कि हम इस आर्टिकल को सरल शब्दों में समझाने में सफल रहे होंगे। अपने विचारों को हमसे शेयर करने के लिए कमेंट बॉक्स का उपयोग करें। 

Previous articleकॉम्पैक्ट डिस्क (CD) क्या हैं? |Compact Disc in Hindi
Next articleबेस्ट कंप्यूटर कोर्स जो आपको करने चाहिए 2023
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here