क्या आप भी अपना Facebook Account Delete करना चाहते हैं अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें। अगर आपका फेसबुक में कोई अकॉउंट हैं और वह अब आपके किसी काम का नहीं हैं या अब आप उसका उपयोग नहीं करते। तो ऐसे में उस ID को डिलीट करना आवश्यक हो जाता हैं।
ऐसा न करने पर भविष्य में उस प्रोफाइल का उपयोग किसी गैर कानूनी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जा सकता हैं। ऐसे में बिना अकॉउंट डिलीट किए उसे उसके हाल पर छोड़ देंना यह आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता हैं।
आप हमारे द्वारा बताए जाने वाले कुछ आसान से Steps को Follow करके कुछ मिनटों में अपना फेसबुक अकॉउंट डिलीट कर सकते हैं। तो चलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं कि कुछ मिनटों के अंदर अपना Facebook Account Delete कैसे करें? Step-by-Step
Facebook Account क्या हैं?
फेसबुक अकॉउंट कैसे डिलीट करते हैं यह जानने से पहले थोड़ा यह जान लेते हैं कि फेसबुक अकॉउंट या फेसबुक हैं क्या। फेसबुक दुनिया का सबसे जाना माना सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जिसमें दुनिया भर के लोगों की प्रोफाइल होती हैं। जिसमें वह लोग अपनी निजी जानकारियां,विचार या फ़ोटो शेयर करते हैं।
वर्तमान समय में इसका अधिक उपयोग Chatting के लिए किया जाता हैं। फेसबुक के फाउंडर मार्क जुगरबर्ग हैं जिन्होंने 2004 में फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साइट की शुरुआत की। जिसकी सहायता से लोग अपने परिचितों से बात कर सकते हैं या उन्हें उसमें खोज सकते हैं। फेसबुक में अपना अकॉउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर और Gmail Id की आवश्यकता पड़ती हैं।
फेसबुक एक सबसे पुरानी सोशल नेटवर्किंग साइट हैं जिसमें सुरक्षा के अनेक उपकरण होते हैं। लेकिन इसके बाद भी कई लोग इस प्लेटफार्म का गलत इस्तेमाल करते हैं। जैसे- अश्लीलता का प्रचार करना,धार्मिक भावनाओं को टारगेट करना या Cyber Crime जैसी घटनाएं। जिसके चलते कभी-कभी यह आवश्यक हो जाता हैं कि Facebook Account Delete कर दिया जाए। ऐसा करके आप अपनी निजी जानकारियों एवं अपनी Profile को हमेशा के लिए Delete या Deactivate कर सकते है। तो चलिए जानते हैं कि अपना फेसबुक अकॉउंट डिलीट कैसे करें?
Facebook Account Delete कैसे करें?
आप अपने फेसबुक अकॉउंट को आसानी से कुछ सामान्य से Steps को Follow करके हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं। फेसबुक अकॉउंट डिलीट करने के लिए इन स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें-
Step 1: फेसबुक अकॉउंट डिलीट करने के लिए आप सबसे पहले अपना फेसबुक अकॉउंट Login करें।
Step 2: अपना फेसबुक अकॉउंट ओपन कर लेने के बाद सबसे ऊपर आपको Menu का विकल्प दिखेगा। जो 3 लाइन का Icon जैसा होगा। जिसमें अनेकों विकल्प देखने को मिलते हैं।

Step 3: उसके बाद जिस इंटरफ़ेस में आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे। वहाँ सबसे नीचें स्लाइड करने पर आपको Setting का विकल्प दिखेगा उसमें जाए।

Step 4: फिर जो Interface खुलेगा। उसमें आपको अपने फेसबुक अकॉउंट से संबंधित विकल्प देखने को मिलेंगे। जिसमें आपको एक विकल्प दिखेगा। जिसमें Personal and Account Information नाम लिखा होगा। उसमें क्लिक कर दें।

Step 5: उसके बाद आपको वहाँ पर 4 विकल्प देखने को मिलेंगे। जिसमें सबसे नीचें वाले विकल्प में आपको Account Ownership and Control या Manage Account के नाम से एक विकल्प दिखेगा। उसमें क्लिक कर दें।

Step 6: जिसके बाद आपको वहाँ पर 2 विकल्प देखने को मिलेंगे। अब आपको वहाँ पर Deactivation and Deletion का विकल्प दिखेगा। जिसके माध्यम से आप हमेशा के लिए स्थायी रूप से अपना फेसबुक अकॉउंट डिलीट कर सकते हैं।

Step 7: Deactivation and Deletion में जाने के बाद आपको वहाँ दो विकल्प देखने को मिलेंगे। अगर आप सिर्फ अभी के लिए डिलीट करना चाहते हैं और भविष्य में उसे Recover करना चाहते हैं तो Deactivate Account में क्लिक करें और Continue to Account Deactivation में क्लिक कर दें।
और यदि आप स्थायी रूप से हमेशा के लिए अपना Facebook Account Delete करना चाहते हैं तो Delete Account के विकल्प का चयन करके। Continue to Account Deletion में क्लिक कर दें।

Step 8: उसके बाद आपके सामने जो इंटरफ़ेस ओपन होगा उसमें आपको कुछ नही करना हैं। सबसे नीचें आपको Delete Account करके विकल्प दिखेगा। उसमें क्लिक कर दें।
Step 9: उसके पश्चात जो इंटरफ़ेस खुलेगा। उसमें फेसबुक द्वारा आपसे फेसबुक Account का Password डालने को कहा जाएगा। आप वहाँ अपने फेसबुक अकॉउंट पासवर्ड डालें और Continue में क्लिक कर दें।
Step 10: उसके बाद जो Interface ओपन होगा उसमें आपको बताया जाएगा कि आपका Account 30 दिनों में Permanently Delete हो जाएगा और यदि आप इन 30 दिनों के अंदर दुबारा से अपना Facebook Account Login करते हैं तो आपकी फेसबुक Account Delete की यह प्रक्रिया रद्द हो जाएगी। इसीलिए अगर आप Permanently अपना फेसबुक अकॉउंट डिलीट करना चाहते हैं तो 30 दिनों तक Login न करें। उसके बाद Delete Account वाले विकल्प में क्लिक कर दें।
इस तरह इन सभी Steps को Follow करके आपका फेसबुक Account हमेशा के लिए Delete हो जाएगा। जिसके बाद किसी के द्वारा आपका नाम Search किए जाने पर आपकी Profile देखने को नहीं मिलेगी और न ही कोई आपकी फ़ोटो देख या संदेश भेज सकता हैं।
Facebook Password कैसे Recover करें?
अगर आप अपने फेसबुक अकॉउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो आप आसानी से अपने फेसबुक ID का दुबारा से पासवर्ड रिकवर करके खोल सकते हैं। जी हाँ इसके लिए आपको बस फेसबुक Login Interface में जाना होगा। जहाँ से हम फेसबुक Login करते हैं।
उसके बाद आपको Login विकल्प के नीचे Forget Password का विकल्प देखने को मिलेगा। वहाँ क्लिक करते ही आपको अपना Phone No या Gmail Id डालनी होगी। उसके बाद जो इंटरफ़ेस ओपन होगा। उसमें Try Another Way में जाए। उसके बाद आप अपनी जीमेल या फ़ोन नंबर पर OTP मंगवा कर Continue पर जाए। फिर नया Password बना लें इस तरह आपका फेसबुक Account का पासवर्ड रिकवर हो जाएगा।
Facebook Friend List कैसे Hide करें?
सबसे पहले अपना फेसबुक अकॉउंट login करें। उसके बाद फेसबुक के Setting विकल्प में जाए। फिर Privacy Setting के विकल्प में जाए। उसके बाद Who Can See Your Friend List? में क्लिक करें। उसके बाद Only me के विकल्प में क्लिक कर दें अगर यह विकल्प न दिखें तो See more में जाए फिर Only me में क्लिक कर दें। आप Friends Except में जा कर चयनित लोगों को भी दिखा सकते हैं और बाकियों के लिए Hide कर सकते हैं।
इस तरह आप अपनी अन्य जानकारियों में भी Privacy लगा सकते है। जैसे- Stories,Pages,Past Post आदि।
निष्कर्ष – Conclusion
आप हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना अकॉउंट स्थायी रूप से डिलीट कर सकते हैं। लेकिन यह ध्यान रखने योग्य बात हैं कि अगर आप वाकई में चाहते हैं कि आपका अकॉउंट पूरी तरह स्थायी रूप से डिलीट हो जाए तो 30 दिनों तक अपना Account Log-in करने का प्रयास न करें। ऐसा करने पर आपके द्वारा की गई अकॉउंट बंद करने की यह प्रक्रिया असफल हो सकती हैं।
तो दोस्तों आज आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि Facebook Account Delete कैसे करें? (How to Delete Facebook Account Permanently in Hindi) हम आशा करते हैं कि हमारी यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक सिद्ध रही हो। अपने विचारों को हम तक पहुँचाने हेतु कमेंट बॉक्स का उपयोग करें।