Google Account Delete कैसे करें? दोस्तों आज के समय मे इंटरनेट का उपयोग बहुत अधिक मात्रा में किया जाता हैं और इंटरनेट के इस युग मे अगर आपको सभी एप्पलीकेशन और अनेकों सुविधाओं का लाभ उठाना होता हैं। तो आपको अपना Google Account क्रिएट करना होता हैं। जिसके बाद आप Gmail, Playstore, Google Drive जैसी अनेकों एप्पलीकेशन का उपयोग कर पाते हैं।
लेकिन कई बार Phone Exchange करने, फ़ोन बेचने, या एकाउंट के हैक होने आदि स्थितियों में हमें जरूरत पड़ती हैं कि हम अपना गूगल एकाउंट डिलीट करें या कई बार दूसरे के फ़ोन में अपना Google Account लॉगिन करने पर हमे आवश्यकता पड़ती हैं कि हम उस दूसरे फ़ोन से अपना गूगल एकाउंट Remove कर दें। जिससे कोई हमारे गूगल एकाउंट का दुरुपयोग न कर सकें।
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ आसान स्टेप्स बताने वाले हैं जिनको फॉलो करके आप अपने Google Account को आसानी से Delete कर सकते हैं और Remove भी कर सकते हैं। तो चलिए बिना समय व्यर्थ किए जानते हैं कि Google Account Delete या Remove कैसे करें? How to Delete Google Account and Remove in Hindi
Google Account Delete कैसे करें?
अगर आप अपने फ़ोन से अपना Google Account Delete करना चाहते हैं तो आपको इन आसान से Steps को Follow करना होगा-
Step 1 अगर आपको अपना गूगल एकाउंट डिलीट करना हैं तो सबसे पहले आपको अपना गूगल एकाउंट लॉगिन करना होगा। उसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन की Setting > Account > Google > Add Another Account में जाके। अपना एकाउंट लॉगिन करना होगा।
Step 2 उसके बाद आपको जिस एकाउंट को डिलीट करना हैं उसे ओपन कर लें और Manage your Google Account में क्लिक करें।

Step 3 फिर जो आपके सामने इंटरफ़ेस ओपन होगा। उसमें आपको Data and Privacy वाले सेक्शन में जाना हैं।

Step 4 उसके बाद आपको उसी सेक्शन में सबसे नीचें Delete your Google Account का ऑप्शन मिलेगा। उसमें क्लिक दें।

Step 5 फिर जो इंटरफ़ेस होगा, उसमें आपको अपना Gmail का Password डालना होगा। यह पासवर्ड जीमेल Confirmation के लिए पूछता हैं। यह कन्फर्म करने के लिए कि आपके द्वारा ही यह प्रोसेस की जा रही हैं।

Step 6 उसके बाद जो पेज ओपन होगा वह लास्ट पेज होगा। आपको बस सबसे नीछे दिए गए दो ऑप्शन में क्लिक करके Tick कर देना हैं और Delete Account में क्लिक कर देना हैं।

यह सभी Steps को पूरा करते ही आपका Google Account Permanently डिलीट हो जाएगा। फिर आप चाहें तो दूसरा गूगल एकाउंट बना सकते है। तो दोस्तों अभी तक आपने जाना कि Google Account Delete कैसे करें। तो चलिए अब जानते हैं कि Google Account Remove कैसे करें?
Google Account Remove कैसे करें?
दोस्तों कई बार हम किसी के फ़ोन में अपना गूगल एकाउंट लॉगिन कर देते हैं या उस एकाउंट की आवश्यकता उस फ़ोन में न होने के कारण हम उस एकाउंट को अपने फ़ोन से रिमूव करने की सोचते हैं। अगर आप भी अपने फ़ोन से किसी Google Account को Remove करना चाहते है तो आपको हमारे द्वारा बताए गए इन आसान से Steps को Follow करना होगा-
Step 1 सबसे पहले आप अपने फ़ोन की Setting में जाएं।
Step 2 उसके बाद आपको Account & Sync > Google पर क्लिक करना हैं।


Step 3 फिर आपके सामने उन सभी एकाउंट की लिस्ट आएगी। जिनको आपने अपने फ़ोन में लॉगिन किया होगा। अब आपको उस Account को Select करना हैं। जिस Account को आप अपने फ़ोन से Remove करना चाहते हैं।
Step 4 जैसे ही आप उस एकाउंट में क्लिक करते हैं। उसके बाद आपको सबसे नीचे 3 dots का ऑप्शन मिलेगा। जिसके नीचे More लिखा होगा। उसमें क्लिक कर दें।

Step 5 उसके बाद Remove Account में क्लिक कर दें।

इस तरह आपका एकाउंट बिना डिलीट किए उस फ़ोन से Remove हो जाएगा और आप फिर उस एकाउंट को जिस फ़ोन में चाहें लॉगिन कर सकते हैं।
हमारे अंतिम शब्द
तो दोस्तों आज आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि Google Account Delete और Remove कैसे करें। हम आशा करते है कि हमारी यह पोस्ट आपके लिए लाभदायक रही हों। यदि इस टॉपिक से संबंधित आपके कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स का उपयोग कर, हमसे उत्तर प्राप्त कर सकते है।
इसी तरह अनेकों रुचिपूर्ण टॉपिक पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट से हमेसा जुड़े रहें। साथ ही इन पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें। जिससे वह भी विभिन्न तकनीकों और Cyber Security से संबंधित तकनीकों के बारे में जान सकें।