Instagram पर किसी को Block और Unblock कैसे करें? 2023 (Easy Way)

Instagram par kisi ko unblock or block kaise kare: यदि आप Instagram मे किसी को Block और Unblock करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए अत्यंत लाभदायक साबित होने वाली हैं। जी हां दोस्तों आज के समय मे हमें सोशल मीडिया में कई ऐसे लोग मिल जाते हैं जो हमारे समय और हमारे दिमाग को बहुत खराब कर देते हैं। कभी-कभी हम ऐसे लोगों से इतने परेशान हो जाते हैं कि मन करता हैं अभी ब्लॉक कर दें।

Instagram par kisi ko unblock or block kaise kare

और कभी कभी ऐसा भी होता है कि जब हम किसी को ब्लॉक कर देते हैं तो कुछ समय बाद यह महसूस होता हैं कि गलती तो मेरी ही थी। तो ऐसे में हम उन इंसान को Unblock करने की सोचते है। Instagram एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल-मीडिया प्लेटफार्म हैं जिसका उपयोग वर्तमान समय मे Reels देखने या Chatting करने के लिए किया जाता हैं।

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ आसान शब्दों और Steps के साथ बताने वाले हैं कि आप कैसे Instagram में किसी व्यक्ति को Block और Unblock कर सकते हैं। तो चलिए बिना समय व्यर्थ किए अब जानते हैं कि Instagram पर किसी को Block या Unblock कैसे करें। Instagram par kisi ko unblock or block kaise kare

Instagram par kisi ko unblock or block kaise kare? 2023 (Easy Way)

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि आप कैसे किसी व्यक्ति को Instagram मे Block कर सकते हैं। इन आसान से 5 स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से किसी को भी ब्लॉक कर सकते हैं।

Step 1 सबसे पहले आप इंस्टाग्राम एप्पलीकेशन को ओपन कर लें।

Step 2 उसके बाद आपको उस व्यक्ति की Profile Id को Open करना हैं जिसे आप block करना चाहते हैं।

Step 3 उसके बाद आपको ऊपर साइड में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमे क्लिक करें।

Step 4 फिर Block वाले विकल्प में क्लिक कर दें।

Step 5 एक बार फिर आपको उस Id के नाम मे क्लिक करके block वाले विकल्प में क्लिक करना हैं।

इन 5 स्टेप्स को फॉलो करते ही उस व्यक्ति का इंस्टाग्राम एकाउंट आपके इंस्टाग्राम एकाउंट से ब्लॉक हो जाएगा। जिसके बाद उस एकाउंट से आपको संदेश आने बंद हो जाएंगे और उस एकाउंट से वह व्यक्ति आपकी इंस्टाग्राम id को देख भी नहीं पायेगा।

Instagram par kisi ko unblock kaise kare

तो चलिए अब जानते हैं कि आप कैसे किसी व्यक्ति को Instagram में Unblock कर सकते हैं। किसी व्यक्ति को unblock करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जो कि बेहद आसान हैं –

Step 1 सबसे पहले आप इंस्टाग्राम में अपनी id के profile वाले इंटरफ़ेस को open करें।

Step 2 उसके बाद आपको ऊपर साइड 3 डॉट को विकल्प मिलेगा, उसमें क्लिक करें।

Step 3 फिर आपको setting का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करें।

Step 4 उसके बाद privacy वाले ऑप्शन में क्लिक करें।

Step 5 उसके बाद जो इंटरफ़ेस ओपन होगा, उसे ऊपर की ओर स्लाइड करें। सबसे नीचें आपको blocked accounts का विकल्प मिलेगा। उसमें क्लिक करें।

अब जो आपके सामने list ओपन होगी उसमें वह सभी व्यक्तियों की id होंगी। जिनको आपने block किया होगा।

Step 6 आप जिस व्यक्ति की id को unblock करना चाहते हैं उसमें क्लिक करें और unblock वाले विकल्प या ऑप्शन में क्लिक कर दें।

ऐसा करते ही वह इंस्टाग्राम आईडी अनब्लॉक हो जाएंगी, जिसे आपने पहले ब्लॉक किया हुआ था।

निष्कर्ष – conclusion

Instagram के बारे में और अधिक जानें-

हमारी इस पोस्ट Instagram par kisi ko unblock or block kaise kare में आज आपने कुछ आसान से स्टेप्स को जाना। जिनकी सहायता से आप किसी भी व्यक्ति की instagram id को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो।

इस पोस्ट से संबंधित यदि आपके पास कोई प्रश्न हो या हमारे द्वारा बताए गए किसी स्टेप्स में संकोच हो तो आप कमेंट बॉक्स का उपयोग कर अपने संकोच को दूर कर सकते हैं।

Previous articleIC (Integrated Circuit) क्या हैं? इसका उपयोग, प्रकार और विशेषता 
Next articleComputer/Laptop में Software Download कैसे करें 2023
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here