PDF क्या होता हैं और PDF कैसे बनाये?

PDF क्या हैं? पीडीएफ एक प्रकार की Electronic File हैं। जिसका उपयोग किसी डॉक्यूमेंट या Text को Electronic रूप प्रदान करने के लिए किया जाता हैं। 

हम जब कभी किसी Job के लिए Online आवेदन करते हैं। तो उसमें डॉक्यूमेंट अपलोड करने का माध्यम अधिकतर PDF को बनाया जाता हैं। हम सभी इसके कार्यों के बारे में जानते हैं। 

क्या आपने कभी यह सोचा कि पीडीएफ का निर्माण कब हुआ या पीडीएफ की Full Form क्या हैं? आज हम इस पोस्ट के माध्यम से पीडीएफ से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त करिंगे। PDF क्या हैं और पीडीएफ कैसे बनाये। 

पीडीएफ क्या हैं? |What is PDF in Hindi

● पीडीएफ की फुल फॉर्म क्या हैं? (PDF Full Form in Hindi) 

पीडीएफ की फुल फॉर्म हैं- Portable Document Format

पीडीएफ Software का विकास 1992-93 में Adobe Systems के द्वारा किया गया था। पीडीएफ को ISO 32000 का Certificate भी प्राप्त हैं। जो इसको इसकी गुणवत्ता का प्रमाण प्रदान करता हैं और इसकी विश्वसनियता को दर्शाता हैं।  उसके बाद से अब तक इसमें समय-समय पर अनेकों बदलाव किये गए हैं।

वर्तमान समय मे हम इसकी सहायता से किसी पीडीएफ फाइल को देख सकते हैं और अन्य किसी प्रकार की फ़ाइल को PDF Converter के माध्यम से उसे पीडीएफ में परिवर्तित भी कर सकते हैं। 

पीडीएफ एक डॉक्यूमेंट्री फ़ाइल का निर्माण करता हैं। जिसको हम आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेज सकते है। इसके अंदर हम जितने चाहें उतने Document को जोड़ सकते हैं और उनको एक-एक करके या फिर पूरी फ़ाइल को print कर सकते हैं। 

इसका उपयोग छात्र Study के लिए और अपने महत्वपूर्ण फ़ाइल को एकत्रित करने के लिए भी करते हैं। आज हम एक-एक करके PDF से जुड़ी सभी तकनीकियों के बारे में जानिंगे। 

पीडीएफ कैसे बनाए |How to Create PDF in Hindi

पीडीएफ बनाने के लिए या पीडीएफ को रीड करने के लिए आप निम्न Applications की सहायता ले सकते हैं। यह Applications/App आपके कार्यो को आसान बना सकता हैं। यह इस प्रकार हैं- 

PDF Converter / Adobe Scan 

pdf kya hai

Adobe Scan एक प्रकार का पीडीएफ Converter हैं। जिसका उपयोग किसी Document या Picture को स्कैन करने और उस डॉक्यूमेंट या Picture को पीडीएफ File में बदलने के लिए किया जाता हैं। यह एक लोकप्रिय पीडीएफ Maker हैं। इस Application को 50M से अधिक लोग Download कर चुके हैं। 

अगर आप चाहें तो आप भी इस Application को प्ले स्टोरमें जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। Play Store द्वारा इस Application को 4.6 Star दिए गए हैं। इस App को 1M से अधिक Review मिल चुके हैं। 

Adobe Acrobat Reader: Edit PDF

pdf kya hota hai

इस एप्लीकेशन का उपयोग पीडीएफ फाइल को रीड करने के लिए और उस फाइल को Open करने के लिए किया जाता हैं। यह पीडीएफ को रीड करने की एक सबसे बढ़िया एप्लीकेशन हैं। इस Application को 50Cr से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। 

यह सबसे लोकप्रिय पीडीएफ Viewer के रूप मे उभरा हैं। आप प्ले स्टोर के माध्यम से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। Play Store ने इस एप्लीकेशन को 4.4 star दिया हैं और इस Application में 49 लाख से अधिक review आ चुके हैं। 

I Love PDF (Web) 

I Love पीडीएफ एक application भी हैं और एक वेबसाइट भी। मै आपको इसकी वेबसाइट का उपयोग करने का suggestion दूंगा। यह वेबसाइट एक लोकप्रिय वेबसाइट हैं। जिसके माध्यम से आप पीडीएफ से सम्बंधित सभी कार्य (all in one) कर सकते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आपको निम्न सुविधाएं (Tools) प्रदान की जाती हैं। जो इस प्रकार हैं- 

Merge पीडीएफ – इस विकल्प की सहायता से आप एक से अधिक पीडीएफ file को एक साथ जोड़कर उनकी एक पीडीएफ file बना सकते हैं। इसका उपयोग तब किया जाता हैं। जब file के अंदर pages की संख्या अधिक हो और बाद में उन्हें एक मे करने की जरूरत पड़े। 

Compress पीडीएफ – I love पीडीएफ के इस विकल्प के माध्यम से आप पीडीएफ फ़ाइल के size को कम कर सकते हैं। इस विकल्प का उपयोग कर आप बिना quality खोए पीडीएफ size को reduce कर सकते हैं। 

Word to पीडीएफ – I love पीडीएफ के इस विकल्प की सहायता से आप MS Word की किसी file को पीडीएफ में covert कर सकते हैं। वो भी कुछ sec मे ही। इसी तरह आप PowerPoint to पीडीएफ ,Excel to PDF, JPG to PDF, HTML to PDF आदि विकल्पों के माध्यम से पीडीएफ file को create कर सकते हैं। 

यह भी जानें- two step verification क्या हैं?

यह पीडीएफ पेज को अपनी आवश्यकता अनुसार adjust करने, delete करने या फिर किसी पेज को पीडीएफ file में जोड़ने जैसी सुविधा भी प्रदान करता हैं। 

पीडीएफ की उपयोगिता या विशेषता |Importance and Features of Pdf file

● Password Protection System – pdf file में lock system भी होता हैं। आप अपनी व्यक्तिगत सूचनाओ या डॉक्यूमेंट को पासवर्ड के जरिये और अधिक सुरक्षित रख सकते हैं। उदाहरण – आप जब कभी online आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं और वहाँ से जो पीडीएफ प्राप्त होती हैं उसमें पासवर्ड प्रोटेक्शन लगा होता हैं। उसी तरह आप भी अपनी किसी पीडीएफ फ़ाइल में पासवर्ड लगा सकते हैं। 

● Create Secure File – पीडीएफ को ISO 32000 का प्रमाण पत्र मिला हैं। जो इसकी गुणवत्ता और सुरक्षा का प्रमाण हैं। इसके माध्यम से आप अपने व्यक्तिगत और संवेदनशील डॉक्यूमेंट को आसानी से पीडीएफ में create कर सकते हैं। 

● Edit Facility – इसके माध्यम से आप अपनी पीडीएफ फ़ाइल को edit कर सकते हैं। आप किसी पीडीएफ फाइल में पेज को add कर सकते हैं और अनावश्यक पेज को डिलीट भी कर सकते हैं।  

● Quality – पीडीएफ फ़ाइल आपको text और image दोनों की quality प्रदान करता हैं। इसके माध्यम से आप बिना इसकी गुणवत्ता खोये इसके size को कम भी के सकते हैं। 

● Easy to Create – पीडीएफ फ़ाइल को create करना बहुत ही आसान हैं। आप आसानी से पीडीएफ converter या web मे I love पीडीएफ के माध्यम से अपने जिस document को चाहें उनको पीडीएफ मे convert कर सकते हैं।

जानें – Mobile से PPT कैसे बनाएं 

● Easy to Share – आप अपनी किसी पीडीएफ फ़ाइल को बना कर किसी को भी आसानी से शेयर कर सकते हैं। आप पीडीएफ converter app के माध्यम से direct किसी भी social media, Bluetooth, या अन्य माध्यमों से किसी व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं। 

● Easy to Upload – आप ऑनलाइन माध्यम से जब किसी प्रकार का कोई आवेदन करते हैं। तो ऐसे में आपको अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करने की आवश्यकता होती हैं। ऐसे मे आप आसानी से upload पर click करके और डॉक्यूमेंट file के section में जाकर आसानी से अपलोड कर सकते हैं। 

निष्कर्ष – Conclusion 

पीडीएफ क्या हैं? पीडीएफ एक डॉक्यूमेंट creator हैं। जो किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट को अपने अंदर systematic रूप से लगाता हैं। इसके माध्यम से हम अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते है। 

तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि पीडीएफ क्या हैं और PDF कैसे बनाएं? अगर आपको हमारी यह पोस्ट लाभदायक लगी हो तो अपने विचारों को कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर शेयर करें।  

Previous articlePrimary Memory क्या हैं और इसके प्रकार
Next articleComputer Virus क्या हैं और कंप्यूटर वायरस के प्रकार
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here