Computer में Software Uninstall करना सीखें

Computer Me Software Kaise Uninstall Kare : इससे पहले की पोस्ट में हमने आपको बताया था कि आप कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर डाउनलोड कैसे कर सकते है। How to download software in computer आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आप कैसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड किये गए किसी सॉफ्टवेयर या एप्पलीकेशन को Uninstall कर सकते हैं।

आज के समय मे चाहें स्मार्टफोन हो या कंप्यूटर हम छोटे-छोटे काम को आसानी से पूरा करने के लिए अनेकों सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेते हैं और जब उनका काम खत्म हो जाता हैं तो वह खाली हमारे कंप्यूटर सिस्टम में रहकर हमारी Computer memory का स्पेस घेरते हैं। जिससे हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड स्लो हो जाती हैं और हमारा कंप्यूटर कभी-कभी हैंग करने लगता हैं क्योंकि process करने के लिए उसे उतनी मेमोरी नहीं मिल पाती, जितनी उसे चाहिए होती हैं।

computer me software kaise uninstall kare hindi

जिस कारण यह आवश्यक हो जाता हैं कि हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से उन सॉफ्टवेयर या एप्पलीकेशन को डिलीट या Uninstall कर दें। जिनकी आवश्यकता अब खत्म हो चुकी हैं। दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बहुत से आसान शब्दों और steps में बताएंगे कि आप कैसे अपने कंप्यूटर से सॉफ्टवेयर को uninstall/delete कर सकते हैं। Computer Me Software Kaise Uninstall Kare

Computer में Software Uninstall करना सीखें – Computer Me Software Kaise Uninstall Kare

अगर आप भी अपने कंप्यूटर सिस्टम में किसी सॉफ्टवेयर को Delete या Uninstall करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए जाने वाले इन आसान से steps को फॉलो करें-

Step 1: सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर सिस्टम के Control Panel में जाये। इसके लिए आप कंप्यूटर के Applications Panel में जाकर control panel टाइप कर सकते हैं या आप window + E प्रेस करके tool panel में भी कंट्रोल पैनल को देख सकते हैं, उसमे क्लिक करें। जिसके अंदर जाकर आप कंप्यूटर से जुडी हर setting में आसानी से बदलाव कर सकते हैं।

Step 2: उसके बाद आपको Programs and Features का फोल्डर मिलेगा। उसमें click करें। आप कंट्रोल पैनल के search box का उपयोग करके भी इस फोल्डर को find कर सकते हैं।

Step 3: अब आपके सामने उन सभी सॉफ्टवेयर की list बनके आ जायेगी। जिन्हें आपने अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में download करके रखा होगा।

Step 4: अब आप अपने Mouse के कर्सर को उस application के ऊपर ले जाकर दो बार left click (double click) करें। जिसे आप अपने कंप्यूटर से Uninstall करना चाहते हैं।

Step 5: उसके बाद जो आपके सामने interface ओपन होगा। उसमें Uninstall वाले विकल्प में क्लिक कर दें। ऐसा करते ही वो Software या Application आपके कंप्यूटर सिस्टम से पूरी तरह Uninstall हो जाएगी।

संक्षेप में – Conclusion

दोस्तों इन सभी steps को फॉलो करके आप आसानी से अपने कंप्यूटर सिस्टम या laptop से किसी भी सॉफ्टवेयर या एप्पलीकेशन को आसानी से uninstall कर सकते हैं। इस पोस्ट के द्वारा हमने आसान भाषा का उपयोग कर पूरा प्रयास किया हैं कि आपको किसी भी सॉफ्टवेयर को डिलीट करने आ जाये।

तो दोस्तों आज आपने जाना कि Computer Me Software Kaise Uninstall Kare इसके बाद भी अगर आपको परेशानी आती हैं तो आप अपकी परेशानी को कमेंट बॉक्स की सहायता से हम तक पहुँचा सकते हैं। हम पूरा प्रयास करेंगे कि हम आपकी समस्या का समाधान कर सकें। इसके साथ ही आप इस पोस्ट के प्रति feedback भी हम तक पहुँचा सकते हैं जिससे आने वाली पोस्ट में हम उचित बदलाव या सुधार कर सकें।

इस टॉपिक को हमारे Youtube चैनल के माध्यम से और अच्छी तरह से समझें।

Previous articleComputer/Laptop में Software Download कैसे करें 2023
Next articleComputer Science क्या हैं? कंप्यूटर साइंस कोर्स की पूरी जानकारी
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here