Web Camera (Webcam) क्या होता हैं और इसका उपयोग

Webcam जिसको Web Camera के नाम से भी जाना जाता हैं। यह एक प्रकार का डिजिटल कैमरा होता हैं। जिसका उपयोग डिजिटल कार्यों को पूरा करने के लिए किया जाता हैं। जैसे- Video Calling, Video Conferencing, Photo Verification आदि। 

web camera kya hota hai

अगर आपके पास आधुनिक पीढ़ी का लैपटॉप होगा तो उसमें यह कैमरे पहले से ही इनस्टॉल होते हैं। जिसे आप स्क्रीन के ऊपर हार्डवेयर पार्ट में कैमरे जैसा देख सकते हैं। उसे ही वेबकेम या वेब कैमरा कहा जाता हैं। यह कंप्यूटर नेटवर्क को आधार बना कर अपना काम करता हैं। जिसके माध्यम से आप इसकी सहायता से Live Video Conferencing भी कर सकते हैं। 

सामान्य शब्दों में कहें तो वेबकेम एक Camera Device हैं। तो दोस्तों चलिए आज इसी के सम्बंध में थोड़ी डिटेल में जानते हैं कि वेबकेम क्या होता हैं और इसका उपयोग? What is Webcam in Hindi 

वेब कैमरा क्या होता हैं? |What is Web Camera in Hindi 

वेब कैमरा एक छोटे आकार का Digital Video Camera हैं जिसको कंप्यूटर या कंप्यूटर नेटवर्क की सहायता से उपयोग में लाया जाता हैं। जब आप कोई वेब कैमरा खरीदने जाते हैं तो उसके साथ आपको एक Software भी दिया जाता हैं। जिस सॉफ्टवेयर को आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में इंस्टाल करके वेब कैमरा का अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते हैं। 

इस प्रकार के कैमरा का उपयोग सामान्यतः Video Conferencing, Video Recording, Live Streaming, Video Calling आदि कामों को पूरा करने के लिए किया जाता हैं। वेब कैमरा को Webcam के नाम से भी जाना जाता हैं। इसकी मुख्य विशेषता यह होती हैं कि यह कैमरा अन्य प्रकार के कैमरों की तुलना में अधिक सस्ते और किफायती होते हैं। 

सामान्यतः इस प्रकार के कैमरे का उपयोग Desktop Computer के लिए किया जाता हैं क्योंकि उसमें पहले से कैमरे जैसी कोई सुविधा प्रदान नहीं की जाती हैं। वेबकेम या वेब कैमरा को आप USB Cable या Software दोनों के माध्यम से अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं। 

एक वेब कैमरा की गुणवत्ता आपके कंप्यूटर के Operating System और Computer Memory पर निर्भर करती हैं। एक सामान्य से वेबकेम का Revolution 720p या 1080p होता हैं। एक वेबकेम का उपयोग जसुसी करने या व्यावसायिक कार्यों को पूरा करने के लिए भी किया जा सकता हैं। 

वेबकेम का उपयोग |Uses of Webcam

Webcam का उपयोग सामान्यतः Video Conferencing, Video Recording, Live Streaming, Video Calling, जसुसी करने आदि कामों के लिए किया जाता हैं। इस प्रकार के कैमरे का उपयोग व्यावसायिक कार्यों, निजी कार्यों और सरकारी कार्यों को पूरा करने के लिए भी किया जाता हैं। 

इस प्रकार के कैमरे का उपयोग सार्वजनिक जगहों और निजी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए एवं निगरानी रखने के लिए भी किया जाता हैं। अधिकतर हम इस प्रकार के वेबकेम का उपयोग इंटरनेट संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए करते हैं। वेब कैमरे का उपयोग उन सभी कार्यों के लिए किया जा सकता हैं जहाँ दृश्य या गतिशील चलचित्रों को देखने या सुरक्षित रखने की आवश्यकता हो। 

वेब कैमरा के प्रकार |Types of Web Camera 

वेब कैमरा (Webcam) के प्रकारों को उनकी विशेषताओं के आधार पर मुख्य रूप से 3 भागों में विभाजित किया जाता हैं। जो कि इस प्रकार हैं- 

1. Integrated – इसके अंतर्गत वह कैमरे आते हैं जो पहले से ही सिस्टम के साथ जुड़े होते हैं। इस प्रकार के वेब कैमरों को सिस्टम तैयार करते समय डिजाइन कर दिया जाता हैं और Internally उन्हें सिस्टम के साथ जोड़ दिया जाता हैं। इस प्रकार के कैमरों को हम Pixel’s के साथ डिजाइन किया जाता हैं जिस कारण इनकी पिक्चर क्वालिटी काफी कम होती हैं। 

2. Standalone – इस प्रकार के वेब कैमरा Portable होते हैं। जिस कारण इनको कंप्यूटर पर अलग से USB Cable के माध्यम से जोड़ा जाता हैं। इस प्रकार के वेबकेम कैमरा की गुणवत्ता आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं। इस प्रकार के कैमरा को कंप्यूटर के बाहरी भाग में जोड़ा जाता हैं। 

3. Network Camera – इस प्रकार के कैमरा ईथरनेट केबल या वायरलेस कनेक्शन के माध्यम से डेटा ट्रांसफर करते हैं। इस प्रकार के कैमरा का उपयोग सामान्यतः क्लोज-सर्किट सुरक्षा टेलीविजन के लिए किया जाता हैं। सामान्य वेब कैमरा की तुलना में नेटवर्क कैमरा का उपयोग Video Conferencing के लिए अधिक उपयुक्त माना जाता हैं। इस प्रकार के कैमरा सामान्य वेबकेम की तुलना में अधिक सस्ते होते हैं और इनको सही तरीके से डेटा ट्रांसफर करने के लिए अच्छे नेटवर्क की आवश्यकता होती हैं। 

वेबकेम की विशेषता |Features of Webcam

एक Webcam की विशेषता उसकी Image या Video Quality और उसकी कार्य क्षमता पर निभर करती हैं। इस प्रकार की कैमरों की विशेषताओं को हम निम्न बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते हैं- 

1. Megapixel – मेगापिक्सेल रंग के छोटे आकार के बिंदु जैसे होते हैं जिनको संयुक्त करने पर यह एक दृश्य का निर्माण करते हैं। जो कैमरा जितना अधिक मेगापिक्सेल का होता हैं वह उतनी अच्छी और साफ दृश्य बनाने में सक्षम होता हैं। वेब कैमरा एक अच्छे मेगापिक्सेल वाले कैमरे होते हैं जिस कारण वह एक उच्च गुणवत्ता की दृश्य दिखाने में सक्षम होते हैं। 

2. Frame Rate – फ्रेम रेट यह निर्धारित होता हैं कि कैमरा वीडियो के दौरान प्रति सेकंड कितनी छवि प्रदर्शित कर सकता हैं। एक सामान्य वेब कैमरा की फ्रेम प्रति सेकंड दर 30fps होती हैं। इसी प्रकार कई ऐसे आधुनिक वेब कैमरा होते हैं जो 60fps या इससे भी अधिक  फ्रेम रेट दे सकते हैं। जिससे वीडियो की गुणवत्ता में अधिक सुधार आ सकें। 

3. Lens Quality –  वीडियो कॉलिंग या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के डोर्सन लेंस की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। आपके कैमरे का लेंस जितनी अच्छी गुणवत्ता का होगा आपका कैमरा उतना ही अच्छा दृश्य आपको कैप्चर करके दिखा पायेगा। वेब कैमरा में आपको Glass Lens दिया जाता हैं। जो कि एक अच्छी वीडियो कैप्चर करने में सक्षम होता हैं। 

4. Resolution – किसी कैमरे का रेसोलुशन जितना अच्छा होगा। उस कैमरे से कैप्चर किया गया दृश्य भी उतना ही साफ और स्पष्ठ होगा। एक सामान्य सा वेब कैमरा आपको 720p और 1080p तक का रेसोलुशन दे सकता हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे भी वेब कैमरा आते हैं जो आपको 4K रेसोलुशन भी दे सकते में सक्षम होते हैं। 1.3MP और 2.0MP रेसोलुशन वाले वेब कैमरे आपको बिना रेसोलुशन बढ़ाये एक अच्छा दृश्य कैप्चर करके दे सकते हैं। 

वेबकेम के फायदे और नुकसान |Advantages and Disadvantages of Webcam

आप और हम सभी जानते हैं कि जहाँ टेक्नोलॉजी के विकास ने हमारे कई कामों में सरलता लाने का कार्य किया हैं तो वहीं इस टेक्नोलॉजी के विकास ने कई Cyber Crime जैसे अपराधों को भी जन्म दिया हैं तो चलिए अब वेब कैमरा के फायदे और नुकसानों के बारे में जानते हैं- 

वेब कैमरा के फायदे 

● इसकी सहायता से आप ऐसे डिवाइस में वीडियो कॉलिंग या वीडियो रिकॉर्डिंग आदि कर सकते है। जिसमें पहले से कैमरे जैसी कोई सुविधा नहीं दी गयी हो। 

● इस प्रकार के कैमरे का उपयोग निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से भी किया जा सकता हैं। 

● एक वेब कैमरा का उपयोग करना और इसको सिस्टम में लगाना बहुत सरल होता हैं। 

● यह अन्य कैमरों की तुलना में अधिक सस्ता और किफायती होता हैं। 

● एक Webcam आपको Camera और Mike दोनों की सुविधा प्रदान करता हैं। 

● इस प्रकार के कैमरे आकार में छोटे होते हैं जिस कारण इनको आसानी से सेटअप किया जा सकता हैं। 

वेब कैमरा के नुकसान

● इस प्रकार के कैमरों का उपयोग Cyber Crime जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जा सकता हैं। 

● एक वेबकेम को हैक किया जा सकता हैं। जिससे हैकर आपकी हर गतिविधि पर नजर बनाए रख सकते हैं। 

● इस प्रकार के कैमरे सामान्यतः उच्च गुणवत्ता वाले नहीं होते हैं। जिस कारण वीडियो या इमेज देखने पर अस्पष्टता आती हैं। 

● इसका उपयोग करना आपकी संवेदनशील सूचनाओं के लिए हानिकारक हो सकता हैं। 

● इसके उपयोग से बिजली की खपत अधिक मात्रा में होती हैं। 

निष्कर्ष |Conclusion 

वेबकेम एक ऐसा हार्डवेयर डिवाइस हैं जिसको USB Cable या Software की सहायता से कंप्यूटर सिस्टम में जोड़ा जाता हैं। इस प्रकार के डिवाइस को लगाने से आप Video Conferencing, Video Recording, Video Calling, Image Capturing आदि कार्य कर सकते हैं। 

वेब कैमरा आपको ऐसे डिवाइस में यह सब करने की सुविधा प्रदान करता हैं जिस डिवाइस में कैमरे की व्यवस्था पहले से न हो। तो दोस्तों आज आपने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि वेबकेम क्या हैं और इसका उपयोग (What is Webcam in Hindi) इस पोस्ट से संबंधित प्रश्न पूछने के लिए आप कमेंट बॉक्स का यूज़ कर सकते हैं। 

Previous articleएंटीवायरस क्या हैं? |What is Antivirus in Hindi  
Next articleकंप्यूटर का इतिहास |History of Computer in Hindi 
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here