साइबर क्राइम क्या हैं और Cyber Crime के प्रकार

साइबर क्राइम Cyber Crime ऐसा क्राइम या अपराध हैं जो इंटरनेट की सहायता से पूरा किया जाता हैं। ऐसा अपराध जो सोशल मीडिया, हैकिंग, ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से पूरा किया जाता हैं। जैसे- ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा चोरी करना, वायरस, मैलवेयर आदि से जुड़ा होता हैं। उसे साइबर क्राइम कहते हैं। 

cyber crime kya hain hindi

आधुनिक युग इंटरनेट युग हैं और इंटरनेट यूजर की संख्या में भी दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही हैं। जहाँ इंटरनेट ने हमारे कई कामों को आसान बनाया हैं तो वहीं इंटरनेट अपने साथ कई ऐसी समस्याएं भी लाया हैं। जिससे लोगों को आर्थिक और निजी नुकसान पहुँचता हैं। 

इसके साथ ही सोशल मीडिया जो कि एक सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म हैं वहाँ भी ऑनलाइन फ़्रॉड, फेक एकाउंट और ब्लैकमेलिंग जैसी घटनाएं देखने को मिलती हैं। तो दोस्तों चलिए आज थोड़ी विस्तृत रूप में जानते हैं कि साइबर क्राइम क्या हैं और साइबर क्राइम के प्रकार What is Cyber Crime in Hindi

Cyber Crime क्या हैं? 

साइबर क्राइम एक ऐसी आपराधिक गतिविधि हैं जिसमें किसी प्रकार के कोई Computer, Network Device या Network का उपयोग किया जाता हैं। साइबर क्राइम का उपयोग दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर नेटवर्क को हैक करने, मैलवेयर और जानकारी चुराने के लिए भी किया जाता हैं। सामान्यतः साइबर क्राइम दूसरे कंप्यूटर नेटवर्क में वायरस भेजने और उनकी फ़ाइल, डॉक्यूमेंट को चुराने या डिलीट करने के लिए किया जाता हैं।

साइबर क्राइम Cyber Crime का सबसे अधिक उपयोग लाभ प्राप्त करने के लिए किया जाता हैं। साइबर क्राइम में अनेकों आपराधिक घटनाओं को सम्मिलित किया जाता हैं। जैसे-  Ransomware हमले, E-mail और Internet धोखाधड़ी, Identity Attack और बैंक से संबंधित धोखाधड़ी। 

साइबर क्राइम द्वारा हैकर डेटा चोरी कर यूजर से मनचाही फिरौती की रकम प्राप्त करने के लिए भी करते हैं। साइबर अपराध के जरिए ऐसे लोग वायरस भेज कर यूजर के कंप्यूटर नेटवर्क का एक्सेस प्राप्त कर लेते हैं। जिसके बाद उस कंप्यूटर नेटवर्क में मौजूद समस्त डेटा को करप्ट कर देते हैं। सामान्यतः इन सबमें उद्देश्य आर्थिक लाभ अर्जित करना होता हैं। 

सामान्य शब्दों में कहें तो ऐसे अपराध जिसे करने के लिए कंप्यूटर डिवाइस या इंटरनेट का उपयोग किया जाता हैं वह सभी साइबर क्राइम (Cyber Crime) के श्रेणी में आते हैं। जैसे- DoS Attack साइबर अपराध ऐसा अपराध हैं जिसमें दूर बैठे ही किसी व्यक्ति को आर्थिक या निजी नुकसान पहुँचाया जाता हैं। इसमें डेटा चोरी होने या ब्लैकमेलिंग जैसी घटनाएं अधिक मात्रा में देखने को मिलती हैं। 

साइबर क्राइम के प्रकार |Types of Cyber Crime in Hindi 

अभी तक आपने जाना कि ऐसे अपराध जिसमें कंप्यूटर, नेटवर्किंग डिवाइस या नेटवर्क का उपयोग किया जाता हैं। उन्हें साइबर क्राइम कहा जाता हैं। अब हम जानेंगे कि साइबर क्राइम कौन कौन-से होते हैं या किये जाते हैं- 

1. Cyber Extortion: इसके अंतर्गत ऐसे अपराधों को शामिल किया जाता हैं। जिसमें हमले करने की धमकी या हमले रोकने के लिए पैसों की मांग की जाती हैं। इस प्रकार के अपराधों का मुख्य उदाहरण Ransomware Attack हैं। ससमान्यतः ऐसे अपराध में किसी कंप्यूटर नेटवर्क में वायरस भेज कर उसके अंदर मौजूद समस्त डेटा को करप्ट कर दिया जाता हैं। जिसके बाद हैकर द्वारा उस डाटा को ठीक करने के बदले पैसों की मांग की जाती हैं। 

2. Cryptojacking: इसके अंतर्गत ऐसे हमले आते है जिसमें यूजर के निर्देश के बिना ब्राउज़र के अंदर क्रिप्टोकरंसी को माइन के लिए स्क्रिप्ट का उपयोग किया जाता हैं। इसके अंतर्गत हैकर यूजर के फ़ोन में क्रिप्टोक्यूरेंसी मॉइनिंग सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर देते हैं। जिससे वह उस नेटवर्क का आसानी से एक्सेस प्राप्त कर सकें। 

3. Identity Theft: इसके अंतर्गत हैकर या चोरीकर्ता व्यक्ति की निजी सूचनाओं को प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। जैसे- मूल्यवान खाते, बैंकिंग एवं क्रेडिट कार्ड आदि। इसके अंतर्गत किसी की Identity की जानकारी बेची और खरीदी जाती हैं। जिसमें व्यक्तियों की कई निजी सूचनाओं का दुरुपयोग किया जाता हैं। इसके अंतर्गत ब्लैकमेलिंग की घटनाएं अधिक मात्रा में देखने को मिलती हैं। 

4. Credit Card Fraud: इसके अंदर हैकर यूजर की क्रेडिट कार्ड संबंधित जानकारी को प्राप्त कर लेते हैं और उन्हें साइबर अपराधियों को बेचकर लाभ प्राप्त करते हैं। इसके बाद उस क्रेडिट कार्ड का उपयोग वह अपराधी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए करते हैं। इसके अंतर्गत यूजर के व्यक्तिगत खातों के पूरी तरह दुरुपयोग किया जाता हैं। 

5. Cyber Espionage: इसके अंतर्गत हैकर सरकार, संस्था या किसी संगठन की गोपनीय सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर नेटवर्क को हैक करते हैं। इस प्रकार के हमले बड़ी मात्रा में लाभ प्राप्त करने के लिए किए जाते हैं। इस प्रकार के हमलों में डेटा को संशोधित करने या डिलीट करने के उद्देश्य से किये जाते हैं। इसके साथ ही किसी की जासूसी करने या CCTV Camera में रिकॉर्ड डेटा का उपयोग अपने लिए करना आदि शामिल हैं। 

6. Software Piracy: इस प्रकार के साइबर क्राइम वह अपराध होते हैं जिसमें किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया गया Software या मूवी की कॉपी कर ली जाती है। सामान्यत: Copyright Infringement और Patent Violation सॉफ्टवेयर पायरेसी अपराधों के अंतर्गत आते हैं। 

साइबर क्राइम कैसे काम करता हैं? |How Cyber Crime Works

साइबर अपराध (Cyber Crime) एक कंप्यूटर नेटवर्क या इंटरनेट की सहायता से काम करता हैं। जिसमें किसी ऐसी फ़ाइल, डॉक्यूमेंट या लिंक को दूसरे कंप्यूटर नेटवर्क में भेजा जाता हैं जो पहले से करप्ट होती हैं और यह सब इंटरनेट की सहायता से किया जाता हैं। जिसके बाद इन करप्ट फ़ाइल के संपर्क में आने से कंप्यूटर नेटवर्क के अंदर मौजूद डेटा भी करप्ट हो जाता हैं। 

जिस कारण उस नेटवर्क मे मौजूद डेटा का एक्सेस उस हैकर को मिल जाता हैं। हम बात करें बैंक फ़्रॉड या सोशल मीडिया फ़्रॉड की तो इसमें यूजर को भरोसा दिलाकर उनसे निजी सूचनाएं प्राप्त की जाती हैं। उसके बाद उन सूचनाओं का दुरुपयोग करने की धमकी देकर यूजर से पैसों की मांग की जाती हैं। आधुनिक इंटरनेट के युग में डेटा चोरी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही हैं। 

Phishing Email की सहायता से भी कई सारे साइबर क्राइम को पूरा किया जा रहा हैं। सामान्यतः साइबर अपराध का यह पूरा काम आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से पूरा किया जाता हैं। फ्रॉड कॉल, फ्रॉड संदेश या फ़्रॉड लिंक का आना हमेसा हमें आर्थिक या निजी नुकसान पहुचाने के उद्देश्य का पहला चरण होता हैं। इसीलिए हमें अपने कंप्यूटर सिस्टम में Paid Antivirus का Updated Version उपयोग करना जरूरी होता हैं और साथ ही सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरतने की आवश्यकता होती हैं। 

साइबर क्राइम का उपयोग |Uses of Cyber Crime 

साइबर क्राइम या साइबर अपराध का उपयोग सदैव आर्थिक लाभ पहुचाने या जसुसी करने के लिए किया जाता हैं। साइबर अपराध का उपयोग राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी किया जाता हैं। देशों की खुफिया एजेंसी इसका उपयोग अन्य देशों की सुरक्षा एवं गोपनीयता के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए भी करती हैं। 

इसके साथ ही हैकर्स द्वारा साइबर क्राइम सबसे अधिक मात्रा में किया जाता हैं। जिसमें वह अपने द्वारा बनाये गए Computer Virus को अन्य व्यक्ति के कंप्यूटर नेटवर्क में इंटरनेट या स्टोरेज डिवाइस के माध्यम से भेज देते हैं। जिसके बाद उन्हें उस कंप्यूटर नेटवर्क का एक्सेस प्राप्त हो जाता हैं। इसके बाद वह उस यूजर से पैसों की मांग करते हैं। 

सोशल मीडिया या बैंक फ्रॉड में भी साइबर अपराध का उपयोग किया जाता हैं। लोगों की निजी सूचनाएं चुराकर या यूजर को Online Harassment का शिकार बनाकर उनसे पैसों की मांग की जाती हैं। ऐसा न करने पर वीडियो, ऑडियो या फ़ोटो को वायरल करने की धमकी दी जाती हैं। यह सब कार्य आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए किए जाते हैं। 

Cyber Crime में Cyber Security किस तरह उपयोगी होती हैं? 

साइबर क्राइम में साइबर सिक्योरिटी की एक महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं। Cyber Security साइबर अपराधों को कम करने या इनमें अंकुश लगाने का एक मात्र साधन हैं। इसके अंतर्गत आपको अपने कंप्यूटर नेटवर्क या नेटवर्क सिस्टम को मजबूत करने के अवसर प्राप्त होते हैं। जैसे- 

1. Antivirus – एंटीवायरस एक ऐसा सॉफ्टवेयर हैं जो हमारे कंप्यूटर नेटवर्क को Virus से सुरक्षित रखने का कार्य करता हैं। अगर आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में इंटरनेट का उपयोग अधिक मात्रा में करते हैं तो आपको Paid Antivirus का उपयोग अवश्य करना चाहिए। एंटीवायरस हमें ऐसे वेब पेज या ऐसी एप्पलीकेशन को इनस्टॉल करने से रोकता हैं जो हमारे कंप्यूटर नेटवर्क के लिए हानिकारक होते हैं। 

2. Two Step Verification – वर्तमान समय में लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म, Gmail या अन्य प्रकार के एकाउंट में यह सुविधा प्रदान होती हैं। इसके अंतर्गत आपको अपना Two Step Verification ऑन करना होता हैं। उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता हैं। ऐसा करने पर अगर आप किसी नए डिवाइस में अपना एकाउंट लॉगिन करते हैं तो आपको 6 Digit OTP आता हैं। उसे डालने पर ही किसी नए डिवाइस में आपका एकाउंट लॉगिन हो पाता हैं। 

3. Privacy Protection – वर्तमान समय मे सोशल मीडिया का उपयोग अधिक मात्रा में किया जा रहा हैं। जैसे- Facebook, WhatsApp या Instagram यह सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म आपको प्राइवेसी प्रोटेक्शन की सुविधा प्रदान करते हैं। जिसे आप Cyber Crime से बचने के उद्देश्य से उपयोग कर सकते हैं। 

4. OTP Protection – OTP (One Time Password) इस प्रकार की सुविधा सामान्यतः आपको Banking या Online Payment वाली वेबसाइट में प्रदान की जाती हैं। जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर रेजिस्ट्रेशन करना होता हैं और किसी भी Online Transaction को पूरा करने के लिए आपको उस मोबाइल नंबर में आये 6 डिजिट OTP को डालना होता हैं। 

5. Strong Password Protection – आपको अगर हैकिंग से बचना हैं तो आपको अपने एकाउंट के लिए एक मजबूत और ज्यादा डिजिट का पासवर्ड बनाने की आवश्यकता होती हैं। जिसमें Number, Character, Symbol, Uppercase, Lowercase आदि शामिल हो। इसके साथ ही आपको प्रत्येक 6 महीने में अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए। 

आपके साथ अगर कोई Cyber Crime हो जाये तो आप क्या-क्या कर सकते हैं? 

दोस्तों अगर आपके साथ सोशल मीडिया के माध्यम से किसी प्रकार की Online Harassment जैसी घटना होती हैं और उस तरफ से उस वीडियो, फ़ोटो या ऑडियो को वायरल करने या आपके दोस्तों को भेज देने की धमकी दी जाती हैं या आपसे पैसों की मांग की जाती हैं। तो आप ऐसे में उसे ब्लॉक और उसी प्लेटफार्म में शिकायत कर सकते हैं। 

ऐसा करने पर हो सकता हैं कि उस व्यक्ति का एकाउंट डिलीट हो जाये। ऐसी स्थिति में उन लोगों का मकसद सिर्फ आपको डराना होता हैं किंतु यह तरीका तभी उचित होगा। अगर अपराध कम मात्रा में हो। इसके साथ ही अगर आपको लग रहा हैं कि वह व्यक्ति आपकी फ़ोटो या वीडियो वायरल कर सकता हैं तो आप नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 

देशों में साइबर अपराध से निपटने एवं शिकायत दर्ज करने के लिए अलग से पुलिस स्टेशन खोले जाते हैं। आप अपने किसी भी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर भी साइबर अपराध से संबंधित FIR दर्ज करवा सकते हैं। इसके साथ ही आप भारतीय सरकार की वेबसाइट cybercrime.gov.in में जाकर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। आप अपने राज्य के अनुसार साइबर क्राइम शिकायत नंबर पर भी शिकायत कर सकते हैं। 

यदि आपके साथ बैंक से संबंधित कोज साइबर क्राइम होता हैं तो आप सबसे पहले बैंक में जाकर अपना एकाउंट बंद करवाएं। उसके पश्चात आप पुलिस में शिकायत दर्ज करें। आप कोशिश करें कि आपके साथ साइबर क्राइम करने वाले व्यक्ति की सूचना आपको मिल सकें। ऐसे में अगर वो पैसे भेजने की मांग करता हैं तो आप उसका एकाउंट नंबर, नाम या फ़ोन नंबर मांग सकते हैं। जिससे पुलिस को उसे पकड़ने में आसानी हो। 

संक्षेप में – Conclusion 

साइबर क्राइम एक ऐसा क्राइम जो ऑनलाइन होता हैं या जिस अपराध को करने के लिए किसी कंप्यूटर नेटवर्क, मोबाइल डिवाइस या इंटरनेट का उपयोग किया जाता हैं। वर्तमान समय मे हमें इस प्रकार के अपराध अधिक मात्रा में देखने को मिलते हैं क्योंकि लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी कई निजी जानकारियां लोगों के साथ सांझा कर देते हैं। 

साइबर क्राइम हैकर्स का पसंदीदा क्राइम हैं। जिसमें वह अन्य व्यक्ति के कंप्यूटर नेटवर्क में वायरस भेजकर उस कंप्यूटर नेटवर्क को हैक कर देते हैं और उसमें मौजूद डेटा को प्राप्त कर लेते हैं। आप भी अगर अपने कंप्यूटर का उपयोग अधिक मात्रा में Internet चलाने के लिए करते हैं तो आप Paid Antivirus का उपयोग कर सकते हैं। 

तो दोस्तों आज आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि साइबर क्राइम क्या हैं और साइबर अपराध के प्रकार (What is Cyber Crime in Hindi) हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो और यह सूचना आपके लिए लाभदायक रही हो। उस पोस्ट से संबंधित अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने के लिए आप कमेंट बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं या सोशल मीडिया के माध्यम से भी हमसे संपर्क कर सकते हैं। 

Previous articleCyber Security क्या हैं और कैसे करें?
Next articleएंटीवायरस क्या हैं? |What is Antivirus in Hindi  
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here