2 Step Verification क्या हैं? दुनिया भर में बढ़ते Cyber Crime और Hackers को देखते हुए यह सुरक्षा प्रणाली का एक उत्तम मार्ग हैं। जिसकी सहायता से हम अपने Account को पहले से ज्यादा सुरक्षित रख सकते हैं।
वर्तमान समय मे हर व्यक्ति द्वारा Internet का उपयोग किया जाता हैं और दिन प्रतिदिन Internet Users की तादात बढ़ते ही जा रहीं हैं। जिस कारण Online धोखाधड़ी बढ़ते जा रही हैं। सुरक्षा की दृष्टिकोण से Two Step Verification एक उत्तम मार्ग हैं, अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने का।
यह किसी Account के Security Level में वृद्धि करने का कार्य करता हैं। दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानिंगे कि Two Step Verification क्या हैं और कैसे लगाए। What is Two Step Verification.
2 Step Verification क्या हैं?

2 step Verification का प्रयोग ज्यादातर हम अपने Social Media Account में या Gmail Account को अधिक सुरक्षित रखने के लिए करते हैं। यह वह प्रणाली या संरचना हैं जिसको लगाने के बाद हम तब ही अपने Account को Access कर पाते हैं। जब हम उसे पुनः विश्वास दिला देते हैं कि उसे खोलने वाले हम ही हैं।
यह सुरक्षा का वह माध्यम हैं जिसमें जब किसी व्यक्ति को हमारी Id और Password पता चल जाता हैं और वह हमारे Account को Access करने की सोचता हैं। ऐसे में अगर हमने उस Account में 2 Step Verification लगाया हैं तो ऐसे में उस Account को खोलने के लिए हमारे पास एक OTP आता हैं। उसको डालने के बाद ही हम उसे access कर पाते हैं।
Two Step Verification लगाने के पश्चात हमारे Account में Double Security लेयर लग जाती हैं और वह Account पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाता हैं।
2 Step Verification कैसे काम करता हैं?
2 Step Verification एक OTP (One Time Password) के माध्यम से अपना कार्य करता हैं। जिस Mobile Number या Gmail Account के माध्यम से हमने वह Account Create किया होता हैं। यह उस नंबर या जीमेल एकाउंट में उस OTP को भेजता हैं।
जब हम उस एकाउंट को खोलने के लिए उस Website या App मे जाते हैं और अपनी User Id और Password डालते हैं। उसके बाद जब Log in में Click करते हैं। तो उस Mobile No या Gmail Account मे 6 Digit के अंकों का OTP आता हैं और OTP (One Time Password) को डालने के बाद ही हम उस Account को Access कर पाते हैं।
साथ मे यह Access करने वाले व्यक्ति की Location, उसके Device का Model और उसकी Activities को Gmail के माध्यम से हमें बता देता हैं। यह पूर्णतः सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करता हैं। किसी नए Device में हमारा Account खुलने पर यह Gmail के माध्यम से हमें समस्त सूचना प्रदान करवा देता हैं।
2 स्टेप Verification को लगाना बहुत ही आसान हैं। हमें बस उस Account को खोलने के बाद Setting में जाना पड़ता हैं और फिर Privacy या Security मे जाकर 2 Step Verification को Enable या On करना पड़ता हैं और हमारा 2 Step Verification शुरू हो जाता हैं।
Google Account मे 2 Step Verification कैसे लगाते हैं?
Google Account या Gmail Account में 2 Step Verification लगाने के लिए सबसे पहले अपना Google Account Open करें। उसके बाद Security पर जाए फिर 2 Step Verification के विकल्प में Click करके उसे On कर दे। Get Started पर जाए।
उसके बाद पुनः Google Account का Password डाल। अपनी आवश्यकता अनुसार Text Message या Phone Call का चयन करें। जिसमे आप उस OTP को प्राप्त करना चाहते हैं। फिर Next पर Click करें और Turn On कर दे।
यह भी जानें – Gmail Account कैसे बनाएं?
इस तरह आपका Google Account 2 Step Verification On हो जाएगा और आपके Account को पहले से अधिक सुरक्षा मिल जाएगी। जिसे आसानी से Hackers भी Hack नहीं कर पाएंगे।
2 Step Verification के फायदे और नुकसान
फायदे (Advantage)
● यह हमारे Account को पहले से अधिक सुरक्षा प्रदान करता हैं। जिससे हमारा Account Hack होने से सुरक्षित हो जाता हैं।
● यह हमारे डेटा को नुकसान होने एवं उसकी गोपनीयता को सुरक्षित करने का कार्य करता हैं।
● यह हमारे Account के सुरक्षा कवच (Password) को आसानी से बदलने में हमारी सहायता करता हैं।
● किसी नए डिवाइस में जब कोई व्यक्ति या हम अपना Account को Access करते हैं तो यह Gmail के माध्यम से हमें सूचना प्रदान कर देता हैं।
● यह Access करने वाले कि सभी क्रियाओं को हमें बता देता हैं। यह Access Device का Model और Location भी Gmail के माध्यम से हमें बता देता हैं।
नुकसान (Disadvantage)
● इसका सबसे बड़ा नुकसान यह हैं कि हमारा Mobile No खो जाने के पश्चात हमें उस OTP की प्राप्ति नहीं हो पाती।
● कोई अनुचित Activities होने पर यह अपने आप Logged out हो जाता हैं।
● इसको Activate करने के बाद हमें नए डिवाइस में Login करने के लिए OTP की आवश्यकता होती हैं और वह मोबाइल नंबर उस समय हमारे पास नही होने पर हम Account Access करने में नाकाम हो जाते हैं।
संक्षेप में – Conclusion
2 Step Verification Kya Hai यह एक सुरक्षा प्रकिया का भाग हैं। जिसको करने के बाद हम अपने Account को पहले से अधिक सुरक्षित रख पाते हैं। इसको लगाने के बाद हमें उस Account को Log in करने के लिए OTP (One Time Password) की आवश्यकता होती हैं। जो Mobile Number के माध्यम से हमें प्राप्त होती हैं।
अगर आप भी अपने Social Account को पहले से अधिक सुविधा देकर अपनी Privacy को सुरक्षित रखने की सोच रहे हैं। तो अपने Account में 2 Step Verification जरूर लगाएं। जिससे आप अपने Account को Hack होने से बचा सकें।
तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि 2 Step Verification क्या हैं और कैसे लगाए। (2 Step Verification in Hindi) अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने अन्य साथियों के साथ अवश्य शेयर करें।