Gmail Account को आप आसानी से अपने फोन या कंप्यूटर के माध्यम से कुछ मिनटों में बना सकते हैं। इसका उपयोग आप अनेक तरह से कर सकते हैं। जैसे अपने Play Store को Access करना या जीमेल के माध्यम से संदेश भेजना या प्राप्त करना आदि।
वर्तमान समय मे आप ऑनलाइन माध्यम से कोई भी काम करें तो उन सभी में आपसे आपका जीमेल अकॉउंट पूछा जाता हैं। यह एक सुरक्षित संदेश भेजने और प्राप्त करने का एक उत्तम तरीका हैं।
अगर आप भी अपना जीमेल अकॉउंट क्रिएट करके इसका लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए जाने वाले इन Steps को जरूर फॉलो करें। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि जीमेल अकॉउंट कैसे बनाएं और इसकी विशेषताएं। How to Create Gmail Account in Hindi
जीमेल क्या हैं? |What is Gmail Account
जीमेल अकॉउंट कैसे बनाते हैं यह जानने से पहले ये जानना आवश्यक हैं कि जीमेल अकॉउंट क्या हैं और यह कैसे काम करता हैं?
Gmail का पूरा नाम हैं- Google Mail जिसको गूगल द्वारा 1 अप्रैल 2004 को विकसित किया गया था। इसका उपयोग इंटरनेट के माध्यम से संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता हैं। इसमें आपको आपके चयन के अनुसार एक address प्रदान किया जाता हैं। जिसके माध्यम से आप किसी संदेश को भेजते और प्राप्त करते हैं। जैसे- [email protected] इसके अंदर आपको अनेकों विकल्प देखने को मिलते हैं। जैसे- Inbox Folder, Spam,Bin आदि।
जीमेल अकॉउंट की Storage Capacity 15 GB तक होती हैं और इसको आप अपने Google Drive से जोड़ कर इसकी भंडारण क्षमता को बड़ा भी सकते हैं। यह आवश्यकता से अधिक डेटा को स्टोर करने में पूर्णतः सक्षम हैं। इसका उपयोग व्यापार के क्षेत्र में और व्यक्तिगत कार्यों में भी अधिक मात्रा में किया जाता हैं।
इसकी विशेषताएं या Features को जानने से पहले यह जानना आवश्यक हैं कि आप कैसे मोबाइल या लैपटॉप का उपयोग कर इंटरनेट के माध्यम से जीमेल अकॉउंट बना सकते हैं?
जीमेल अकॉउंट कैसे बनाएं |How to Create Gmail Account in Hindi
अगर आप भी अपना जीमेल अकॉउंट बनाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताएं जाने वाले इन सभी Steps को ध्यानपूर्वक Follow करें। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप 3-4 मिनट में ही आसानी से अपना जीमेल अकॉउंट Create कर सकते हैं-
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के Searching Browser में जाएं। जैसे- Chrome
Step 2: उसके बाद आप Google में Search Box के अंदर Gmail Create लिखें और सबसे पहले रिजल्ट में क्लिक कर दे या आप सीधें इस लिंक पर create gmail account क्लिक कर सकते हैं।
Step 3: इसके बाद आपको Create an account का विकल्प दिखेगा। उसमें click कर दें।
Step 4: उसके बाद जो आपको Interface दिखेगा। उसमें आप अपना First name और Last name डाल दीजिए।
Step 5: उसके बाद Username वाले विकल्प में अपना जीमेल चुनें यह आपका Gmail address होगा। उदाहरण- [email protected] आपको यहाँ पर सिर्फ username लिखना होगा क्योंकि @gmail.com उसमें auto fix होता हैं जो आपके यूजर नाम के साथ अपने आप जुड़ जाता हैं।

Step 6: उसके बाद अपने जीमेल अकॉउंट के लिए password का चयन करें यह पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों का होना चाहिए या इससे अधिक जिसमें अंक (3),अक्षर (A) और Symbol (#) होने चाहिए। जिसे Strong Password कहा जाता हैं।
Step 7: उसके बाद आप Next के विकल्प में क्लिक कर दें।
Step 8: उसके बाद जो Interface खुलेगा उसमें आपको Phone Number, Recovery Email, Date of Birth और Gender का चयन करना होगा।

Phone Number और Recovery Mail Optional होती हैं अर्थात आप उसे नही भी डालते हैं तब भी आप अपना अकॉउंट बना सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास हैं तो अवश्य डालें। उसके बाद Next में क्लिक कर दें।
Step 9: अगर आपने अपना मोबाइल नंबर डाला हैं तो उस नंबर में एक OTP (One Time Password) आएगा जो 6 अंको का होगा। उसे बॉक्स में टाइप करके next में चले जाएं।
Step 10: उसके बाद को Interface ओपन होगा उसमें सबसे नींचे Yes I’m in में क्लिक करें उसके बाद जो Privacy and Terms इंटरफ़ेस खुलेगा उसमें सबसे नीचें I agree के विकल्प में Click कर दें।
जिसके बाद आप अपने Google Account Settings में पहुँच जाएंगे। जिसमें आप अनेकों विकल्प के माध्यम से उसकी सेटिंग कर सकते हैं। जैसे- प्रोफाइल फोटो डालना,पासवर्ड बदलना या फ़ोन नंबर बदलना आदि।

इन सभी Steps को Follow करके आप अपने फ़ोन की Gmail Application में जाकर संदेश भेज या प्राप्त कर सकते हैं।
जानें Google Account Delete और Remove कैसे करें?
इस अकॉउंट का उपयोग अन्य जगह करने के लिए आपको इसका जीमेल address और पासवर्ड याद करना जरूरी हैं। आप इसको सूचना के तौर पर किसी Notebook में लिख सकते हैं।
जीमेल अकॉउंट की विशेषता |Features of Gmail Account
1. Send and Receive Mails – इसके माध्यम से आप अपने जीमेल एड्रेस से किसी दूसरे जीमेल एड्रेस पर संदेश भेज और प्राप्त कर सकते हैं। यह संदेश भेजने और प्राप्त करने का एक सुरक्षित साधन हैं। वर्तमान समय मे इसका उपयोग व्यापार,सरकारी कार्यालयों, व्यवसाय पाने या निजी सूचनाओं को अन्य लोगों तक पहुँचाने के लिए किया जाता हैं।
2. Block Spam – अगर आपके पास किसी स्पैमर्स का संदेश आता हैं जिसको देख कर आपको ऐसा लगे कि यह स्पैम हो सकता हैं तो आप सीधे उस पेज में स्पैम के विकल्प में जाकर Report Spam में जा सकते हैं। यह उस एड्रेस को ब्लॉक करने का काम करता हैं।
3. High Storage Capacity – इसमें आप 15 GB तक का डेटा स्टोर करके रख सकते हैं और अपने जीमेल अकॉउंट को गूगल ड्राइव से कनेक्ट कर इसकी स्टोरेज क्षमता को और अधिक बड़ा सकते हैं। यह पुनः किसी सूचना को देखने में आपकी सहायता करता हैं।
4. Create Calendar Event – इसके अंदर आप किसी विशेष तारिक में किसी प्रोग्राम को फिक्स कर सकते हैं। यह आपके द्वारा सेलेक्ट की गयी उस तारिक या समय के आने पर notification के माध्यम से आपको याद दिलाता हैं।
5. Security Features – आपका जीमेल अकॉउंट आपको अपने अकॉउंट को सुरक्षित रखने के लिए 2 स्टेप वेरिफिकेशन जैसी सुविधा देता हैं। जिसकी सहायता से आप अपने इस features का उपयोग कर इसे पहले से अधिक सुरक्षित रख सकते हैं। इसकी सहायता से जब आपका जीमेल अकॉउंट किसी नए डिवाइस में ओपन होता हैं या कहीं आपकी जीमेल उपयोग होती हैं तो उसका उपयोग करने के लिए अपने फ़ोन नंबर या जीमेल में एक 6 अंकों की OTP आती हैं। जिसको डालने पर ही उस डिवाइस को आपके जीमेल अकॉउंट का access प्राप्त होता हैं।
जानें- 2 step verification कैसे लगाए
6. Smart Compose – यह आपको एक Smart Compose Bar देता हैं। जिसकी सहायता से आप Attached के विकल्प में जाकर किसी व्यक्ति के जीमेल एड्रेस पर फ़ोटो,पीडीएफ,डॉक्यूमेंट,वीडियो भेज सकते हैं और आप इसके माध्यम से google drive पर मौजूद डेटा को सेलेक्ट कर भी भेज सकते हैं।
Gmail Application से संदेश कैसे भेजें
अगर आप अपने जीमेल के माध्यम से किसी व्यक्ति के जीमेल एड्रेस पर संदेश भेजना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल के जीमेल app में जाएं। उसके बाद जो Inbox का Interface दिखेगा। उसमें नीचें Right Side में Compose लिखा हुआ दिखेगा। वहाँ पर क्लिक करें।
उसके बाद जो Compose का इंटरफेस खुलेगा। उसमें सबसे ऊपर From में आपको अपना जीमेल एड्रेस दिखाई देगा। उसके नीचें To में आप उस व्यक्ति का जीमेल एड्रेस डाले जिसको आप संदेश भेजना चाहते हैं। उसके बाद Subject के विकल्प में आप उस संदेश का Title लिख दें आखिरी में जहाँ आपको Compose email दिखेगा वहाँ आप अपना संदेश लिख सकते हैं या Attached के विकल्प के माध्यम से किसी फ़ाइल, फ़ोटो, पीडीएफ आदि Upload कर सकते हैं।
फिर सबसे ऊपर जो तीर का निशान दिखेगा उसमें क्लिक कर दे। इस तरह आपका संदेश उस व्यक्ति के जीमेल एड्रेस में पहुँच जाएगा। आप send के विकल्प में जाकर भेजें गए संदेश देख सकते हैं। यही प्रक्रिया आप इसकी Website में जाकर और अपना gmail account login करके किसी को लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से भी सन्देश भेज सकते हैं।
निष्कर्ष |Conclusion
जीमेल Google द्वारा तैयार की गई एक ऐसी application या website हैं। जिसके माध्यम से आप किसी के भी जीमेल पते पर सुरक्षित तरीके से किसी भी प्रकार का संदेश भेज सकते हैं। यह संवेदनशील डेटा को शेयर करने का एक उत्तम साधन हैं। व्यवसाय, सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में इसका उपयोग अधिक मात्रा में किया जाते रहा हैं।
यह एक विशाल डेटा को स्टोर करने वाली एप्पलीकेशन हैं। तो दोस्तों आज आपने जाना कि जीमेल अकॉउंट कैसे बनाते हैं और जीमेल क्या हैं? (How to Create Gmail Account in Hindi) अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट के माध्यम से अपने विचार हम तक जरूर पहुँचाए।
Thanks designed for sharing such a fastidious thinking,
article is pleasant, thats why i have read it fully
Nitin dhanywad apka…