Cyber Security क्या हैं और कैसे करें?

साइबर सुरक्षा Cyber Security वह सुरक्षा हैं, जिसका उपयोग इंटरनेट से संबंधित अपराधों और उनसे होने वाली हानियों को रोकने के लिए किया जाता हैं। तकनीकी विकास ने हमारे जीवन मे कई प्रकार के परिवर्तन लाये हैं। किसी देश का डिजिटल होना उसके विकास दर के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होता हैं।

cyber security kya hain hindi

डिजिटाइजेशन के कई लाभ होते हैं लेकिन इसके साथ-साथ इसके उपयोग मे कई प्रकार की सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती हैं। अन्यथा हमें इससे आर्थिक या निजी नुकसान हो सकते हैं। इसीलिए वर्तमान समय मे प्रत्येक अधिक और उपयोगी होने वाली Applications या Website हमें Two Step Verification या OTP जैसी सुविधाएं प्रदान करती हैं।

वर्तमान समय मे किसी भी ऑनलाइन कार्यों को करने एवं अपनी निजी सूचनाओं को सुरक्षित रखने हेतु साइबर सुरक्षा की बात की जाती है। तो चलिए थोड़ी विस्तृत रूप में यह जानने का प्रयास करते हैं कि साइबर सुरक्षा क्या हैं और कैसे करें? What is Cyber Security in Hindi

साइबर सुरक्षा क्या हैं? |What is Cyber Security in Hindi

Cyber Security कंप्यूटर सुरक्षा का ही एक भाग हैं जो नेटवर्क और नेटवर्क से जुड़े कम्प्यूटरों पर लागू होती हैं। इनके उपयोग से संप्रेक्षण तकनीकी और सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के सुरक्षित तरीकों को मजबूती मिलती हैं। साइबर सुरक्षा Computer, Server, Mobile या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से जुड़े डेटा को चोरी होने या उसका गलत उपयोग होने से रोकता हैं।

वर्तमान समय मे इंटरनेट यूजर की संख्या पूरे विश्व मे दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रही हैं। इसके साथ ही सभी देशों का डिजिटाइजेशन स्तर में भी बढ़ोतरी हुई हैं। जहाँ इंटरनेट और आधुनिकीकरण ने व्यक्तियों को कई सारी सुविधाएं दी हैं। वहीं इसके उपयोग से कई इंटरनेट से जुड़े अपराधों का भी विकास हुआ हैं। जैसे- Virus, Malware, Online Fraud आदि।

कंप्यूटर सिस्टम में मौजूद निजी सूचनाओं को सुरक्षित रखने एवं इंटरनेट यूजर का विश्वास जितने के लिए कई वेबसाइट या सॉफ्टवेयर विभिन्न तकनीकों का उपयोग करते हैं। जैसे- OTP (One Time Password), 2 Step Verification, Strong Password आदि।

साइबर सुरक्षा की उपयोगिता |Importance of Cyber Security

Cyber Security का सबसे अधिक उपयोग निजी सूचनाओं, वस्तुओं एवं डिजिटल डेटा को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता हैं। सामान्य शब्दों में कहें तो आप अपने फ़ोन में जिस पासवर्ड या पैटर्न का उपयोग उसके अंदर मौजूद डेटा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए करते हैं। वह भी साइबर सुरक्षा का ही एक भाग हैं।

कंप्यूटर सिस्टम में मौजूद डेटा को Virus या Malware से बचाने के लिए हम जिन Antivirus Software का उपयोग करते है। उन्हें भी साइबर सुरक्षा के अंतर्गत ही बनाया जाता हैं। जिसका उपयोग कर हम अपने Network System को मजबूत करते हैं। साइबर सिक्योरिटी Cyber Crime को कम करने का एक मात्र तरीका हैं।

अगर आप बैंक से संबंधित कार्यों को इंटरनेट के माध्यम से पूरा करते हैं या अपनी निजी जानकारियों को अन्य किसी यूजर के एक्सेस होने से बचाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए Cyber Security ही अधिक उपयोगी साबित होता हैं।

Cyber Security कैसे लगाएं?

दोस्तों अगर आप अपने दैनिक जीवन में इंटरनेट का उपयोग अधिक मात्रा में करते हैं या यदि आप इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करते हैं तो ऐसे में आपकी साइबर सुरक्षा मजबूत होना अनिवार्य हो जाता हैं। आप निम्न तरीकों से अपने कंप्यूटर नेटवर्क को मजबूत बना सकते हैं-

1. Antivirus – एंटीवायरस एक ऐसा प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर हैं। जिसका उपयोग कंप्यूटर सिस्टम में किसी भी प्रकार के वायरस को आने से रोकने के लिए किया जाता हैं। अगर आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में अपनी निजी और संवेदनशील सूचनाओं को स्टोर करते हैं या बैंकिंग से संबंधित कार्य करते हैं तो आपको अपने कंप्यूटर सिस्टम में Paid Antivirus अवश्य स्टोर करना चाहिए।

2. OTP – OTP जिसका पूरा नाम हैं- One Time Password यह 6 अंकों का पासवर्ड होता हैं जो आपको उस प्लेटफार्म द्वारा प्रदान किया जाता हैं। जहाँ आप लॉगिन करना चाहते हैं। वर्तमान समय में इसका उपयोग लगभग सभी क्षेत्रों में किया जा रहा हैं। जैसे- Net Banking, G.Mail, Applications, Online Registration आदि। सामान्यतः इसका उपयोग आप किसी भी प्लेटफार्म में अपने एकाउंट को अधिक सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं।

3. Two Step Verification – इसका कार्य भी OTP की ही तरह हैं। जिसमें एप्लीकेशन या वेबसाइट यूजर को लॉगिन करने से पहले एक Confirmation करती हैं कि यह यूजर वहीं हैं जिसका यह एकाउंट हैं। इसका उपयोग कर आप ऐसे नए डिवाइस को अपना एकाउंट एक्सेस करने से रोक सकते हैं। जिन्हें आपका Username और Password पता हो।

4. Strong Password – वर्तमान समय मे Hacking की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए। यह आवश्यक हो जाता हैं कि आप एक ऐसा पासवर्ड तैयार करें जो ज्यादा बढ़ा हो और उसमें Numbers (1), Symbols (@), Uppercase (B), Lowercase (b) हो। इसके साथ ही आपको हर 6 महीने बाद अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।

वेब ब्राउज़र के उपयोग में Cyber Security कैसे चेक करें?

वर्तमान समय में इंटरनेट के उपयोग के लिए अनेकों Web Browser का उपयोग किया जाता हैं। इसके साथ ही अनेकों ऐसी वेबसाइट होती हैं जो यूजर की निजी जानकारियों को चुराने का कार्य करती हैं। आप निन्न बिंदुओं के माध्यम से यह जान सकते हैं कि कौन सा वेब पेज आपके लिए सुरक्षित हैं और कौन सा नहीं।

● ऐसी वेबसाइट या ऐसे वेब ब्राउज़र जो आपको एक्सेस देने के लिए उसके बदले में आपसे निजी जानकारी देने का अनुरोध करते हैं। जैसे- Username, Password आदि। ऐसी वेबसाइट सामान्य तौर पर आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती हैं।

● ऐसी वेबसाइट जो आपसे Investment करने के लिए कहती हैं।

● ऐसी वेबसाइट जिनके URL के शुरुआत में https:// नहीं लिखा होता हैं। ऐसी वेबसाइट में जाने से आपको हमेसा बचना चाहिए।

● आपको सदैव Updated वेब ब्राउज़र सॉफ्टवेयर का उपयोग करना चाहिए।

● ऐसी वेबसाइट जो बिना आपके क्लिक किये कई वेब पेज ओपन कर देती हैं या आपको किसी गलत वेब पेज पर बार-बार भेज देती हैं। ऐसी वेबसाइट से वायरस आने का खतरा अधिक बढ़ जाता हैं।

● आपको ऐसे Wi-Fi के उपयोग से बचना चाहिए, जो फ्री सेवा प्रदान कर रहे होते हैं।

● आपको अपनी निजी सूचनाओं को सुरक्षित रखने के लिए Third Party Software से बचना चाहिए।

● ऐसे वेब एड्रेस से सदैव सतर्क रहना चाहिए जिसमें किसी प्रकार की कोई Spelling Mistake हो या आवश्यकता से अधिक अंक हो।

Online Transaction के लिए आपको हमेसा भरोसेमंद वेबसाइट या एप्पलीकेशन का ही उपयोग करना चाहिए।

Social Media में Cyber Security कैसे लगाएं?

वर्तमान समय में हर कोई व्यक्ति Social Media से जुड़ा हुआ हैं। जैसे- Facebook, Whatsapp, Telegram, Instagram आदि। आपको सोशल मीडिया में कई ऐसी Fake Id दिख जाएंगे। जो लोगों की निजी जानकारियां चुराने या उन्हें ब्लैकमेल करने का कार्य करती हैं। इसके लिए यह आवश्यक हो जाता हैं कि आप सोशल मीडिया का उपयोग उतना ही करें, जितना आवश्यक हो।

आप सोशल मीडिया में Cyber Security को अपनी प्रोफाइल या ID में लागू कर सकते हैं। जैसे आप Private Account को लागू कर सकते हैं जिससे आपकी जानकारियां उन्ही तक पहुँच सकें। जिनको अपने इजाजत दी हैं। आप सभी सोशल मीडिया Id में 2 स्टेप वेरिफिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। जिससे आपकी प्रोफाइल को कोई हैक न कर सकें।

सायबर सुरक्षा के लाभ |Advantages of Cyber Security

1. Identity Protection – साइबर सुरक्षा लगाने से आप सोशल मीडिया में अपनी पहचान Hide करके रख सकते हैं या आप अपने भरोसेमंद व्यक्तियों को ही अपनी पहचान दिखा सकते हैं।

2. Virus Protection – आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में Paid Antivirus को Install कर सकते हैं। जिससे आपके कंप्यूटर में मौजूद आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहें और जो किसी प्रकार के वायरस को आपके नेटवर्क सिस्टम से भी आने से रोकें।

यह आपको Malware Attack और Ransomware Attack से भी बचाने का कार्य करता है।

3. Data Protection – साइबर सुरक्षा आपकी निजी एवं संवेदनशील सूचनाओं की रक्षा करती हैं। इसकी सहायता से आप ऐसे यूजर को अपने एकाउंट तक पहुँचने से रोक सकते हैं। जो किसी प्रकार से आपके लिए खतरा हो। इसकी सहायता से आप अपनी व्यक्तिगत डिजिटल सूचनाओं को पहले से अधिक सुरक्षित रख सकते हैं।

4. Hacking Protection – यह आपके एकाउंट या आपके कंप्यूटर सिस्टम को हैक होने से बचाता हैं। जिससे कोई दूसरा व्यक्ति आपकी सूचनाओं को आसानी से प्राप्त करने में नाकाम साबित होता हैं।

सायबर सुरक्षा के नुकसान |Disadvantages of Cyber Security

साइबर सुरक्षा का बढ़ा नुकसान यह हैं कि यदि आपने अपने एकाउंट में 2 Step Verification जैसी सुविधा लगाई हैं और आपका फ़ोन सिम के साथ खो जाता हैं तो ऐसे में किसी नए मोबाइल डिवाइस में आपको अपना एकाउंट ओपन करने में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

यह काफी समय लेता हैं इसके साथ ही यह पूर्ण रूप से आपको सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ रहता हैं। कई बार Paid Antivirus भी किसी प्रकार के वायरस को पहचान नहीं पाते। जिससे वायरस आसानी से हमारे कंप्यूटर सिस्टम के अंदर पहुँच जाता हैं।

इसके माध्यम से आप किसी ऐसे व्यक्ति पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकते जिसने आपकी सूचनाओं का गलत लाभ उठाया हैं।

आपने क्या सीखा?

साइबर सुरक्षा इंटरनेट यूजर के लिए वह लाभदायक तरीका हैं। जिसकी सहायता से इंटरनेट यूजर अपने एकाउंट को पहले से अधिक सुरक्षित रख सकते हैं। साइबर सुरक्षा कंप्यूटर सिस्टम का ही एक भाग हैं, जिसका उपयोग सामान्य तौर पर निजी सूचनाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जाता हैं।

साइबर सुरक्षा का उपयोग कर हम कई प्रकार के हानिकारक तत्वों से अपने कंप्यूटर नेटवर्क का बचाव कर सकते हैं। जैसे- Hacking, Virus, Malware, Cyber stalking, Fake Web Pages आदि।

दोस्तों आज आपने हमारे इस नए आर्टिकल के माध्यम से जाना कि साइबर सुरक्षा क्या हैं और कैसे करें? (What is Cyber Security in Hindi) हमारा सदैव यही प्रयास रहता हैं कि आपको सरल शब्दों में किसी भी टॉपिक को समझा सकें। इसी तरह नवीन पोस्ट को पढ़ते रहने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहें।

Previous articleमॉडेम क्या हैं और इसके प्रकार |What is Modem in Hindi
Next articleसाइबर क्राइम क्या हैं और Cyber Crime के प्रकार
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here