Instagram se Paise Kaise Kamaye 2023 Tips & Tricks (हिंदी में)

Instagram से पैसे कैसे कमाए: Social Media के किसी भी Platform का उपयोग आज कल पैसे कमाने के लिए किया जा रहा हैं। इसमें बस आपको दिन में 2-3 घंटे देने की जरूरत हैं और यह कब आपका Full Time Job बन जायेगा आपको पता भी नही चलेगा। 

इंस्टाग्राम आज के समय की सबसे बड़ी पब्लिसिटी का साधन बन गया हैं। इंस्टाग्राम आपके भी दैनिक कार्यो का एक हिस्सा होगा और आप भी इसका उपयोग अवश्य करते होंगें। आप भी इंस्टाग्राम का उपयोग किसी न किसी रूप में करते हैं। मनोरंजन के लिए या फिर अपने दोस्तों से बात करने के लिए। 

instagram se paise kaise kamaye

आप अपने यह सारे काम करने के साथ-साथ इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं। जी हाँ अगर आप भी इंस्टाग्राम के माध्यम से पैसे कमाने की सोच रहे हैं। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे। (Instagram se Paise Kaise kamaye) 

Instagram se Paise Kaise Kamaye 2023 Tips & Tricks (हिंदी में)

इंस्टाग्राम एक Most Popular Platform हैं। जिसमें हम तरह-तरह Memes, Funny Image और Video देखते है। हम इंस्टाग्राम में आवश्यकता से अधिक समय देते हैं। वर्तमान की सफलता Digital Platform में छुपी हुई हैं। अगर आप इनका उपयोग सिर्फ समय बर्बाद करने के लिए करते हैं। तो इस पर अवश्य विचार करें। 

आप अपने इस समय का सद्प्रयोग करके वो टाइम उसी प्लेटफॉर्म में देकर अपना खर्चा निकाल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं। कि इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाया जाता हैं और आपको उसके लिए क्या-क्या करने की आवश्यकता हैं? 

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको क्या करना होगा? 

1. Select Intrested Topic – जी हाँ किसी भी काम में तभी सफलता मिलती हैं। जब उस विषय या क्षेत्र में आपकी रुचि हो। किसी टॉपिक में रुचि न होने पर आप उस काम मे बोर हो जाते हैं और ऐसा होने पर आप उस काम से भागने लगते हैं या उसे करना छोड़ देते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आप ऐसा टॉपिक चुनिए। जिसमें आपका ज्ञान और रुचि हो और आप उसमे अधिक समय तक पोस्ट डाल सकें। 

2. Create Professional Account – अगर आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आपको एक Professional Account खोलना बहुत जरूरी हैं। उसके लिए आपको बस अपने इंस्टाग्राम Account में जाना हैं उसके बाद अपनी Profile में जाए। उसके बाद Top में Menu Button होगा।

Menu Button में जाने के बाद इंस्टाग्राम Setting के विकल्प में जाए और फिर आपको Account के Section में जाना हैं। वहाँ पर आपको Switch to Professional Account का विकल्प दिखेगा। आपको उसमें Click करना हैं और फिर Continue करने के बाद अपनी इंस्टाग्राम की Id से जुड़ी Category का चयन करना हैं और अब आपका इंस्टाग्राम अकॉउंट प्रोफेशनल बन चुका हैं। 

3. Capturing Audiences – आपको इंस्टाग्राम से पैसा कमाने हैं तो आपके पास Followers की संख्या अधिक होनी चाहिए। क्योंकि लोग उसी से Marketing करना पसंद करेंगे जिसको लोग अधिक जानते हो। अकसर संसार में वही राज करता हैं। जिसकी जनसंख्या अधिक होती हैं। आपको अगर इंस्टाग्राम से पैसा कमाना हैं तो आपको इंस्टाग्राम में अपनी Popularity बढ़ानी होगी। 

4. Consistency – अगर आप उस स्तर में पहुँचना चाहते हैं। जिस स्तर में जाकर आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकें तो आपको निरंतर या लगातार पोस्ट पब्लिश करते रहनी पड़ेगी। इन क्षेत्रों में आपको अगर पैसा कमाना हैं तो आपको सफलता की प्रतीक्षा करना अत्यंत आवश्यक हैं। आपको बस अपने काम मे निरंतरता बनाए रखने की आवश्यकता होगी और हमारा विश्वास हैं कि आप ऐसा करके जरूर इंस्टाग्राम से पैसा कमा पाएंगे। 

5. Attractive Profile – अगर आप इंस्टाग्राम के माध्यम से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आपको ऐसी प्रोफाइल बनाने की आवश्यकता हैं। जिससे देख कर लोगों में आपको फॉलो करने की जिज्ञासा उत्पन्न हो। आपको अपना Name, Bio और Emoji का चयन सोच समझकर रखने की आवश्यकता होगी। 

6. Attractive Content – आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जो भी सूचना या कंटेंट लोगों को दे रहे हैं। वो कंटेंट Attractive होना बहुत जरूरी हैं। ऐसा न होने पर लोग आपके कंटेंट से बोर हो सकते हैं और आपको Unfollow कर सकते हैं। 

7. Reach (Engagement) – अगर आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपना Reach या Engagement संख्या बढ़ानी आवश्यक हैं। यह संख्या ऐसी कंपनीयों को आकर्षित करती हैं। जो आपसे अपने Product की Marketing करवाना चाहते हैं। यह उनको यह बताता हैं कि आपके द्वारा publish की गई पोस्ट कितने लोगों तक पहुँच रही हैं या कितने लोग इसे देख पा रहे हैं। अपना पोस्ट Reach बढ़ाने के लिए पोस्ट Post में #tag का उपयोग करना आवश्यक होता हैं। 

अगर आप Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए इन बिंदुओं को जरूर Follow करें। तभी आप भविष्य में इन Platforms से पैसा कमा सकते हैं। अब हम यह जानेंगे कि वो पैसे हम किस-किसके माध्यम से प्राप्त करते हैं या हमें लोग पैसा क्यों देते हैं। जिससे हम इंस्टाग्राम से पैसा कमा पाते हैं। 

(जब आपकी Instagram Id की Stories या Post में 10000 Views आने लग जाते हैं तो अनेको ब्रांड आपसे Marketing करवाने के लिए संपर्क करने लगते हैं और ऐसा होने पर आपके Instagram Tools भी बढ़ने लगते हैं)

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के तरीके 2023 Tips & Tricks |How to Earn Money From Instagram in Hindi

● Branding – कई ऐसी नई और पुरानी कंपनी होती हैं जो अपने ब्रांड की Publicity के लिए अपने Social Media का उपयोग करती हैं। ऐसे में वह कंपनियां आपको उनके ब्रांड के सम्बंध में Post डालने या Stories डालने को कहती हैं। इसके लिए उनको आपको Payment देनी पड़ती हैं। 

● Marketing – आज कल हर दिन किसी न किसी नए Product का निर्माण हो रहा हैं। ऐसे में उस वस्तु निर्माण के निर्माता Instagram में अपने Product की Marketing करने के लिए आपके पास आते हैं। आपको उनके प्रोडक्ट से संबंधित पोस्ट बनाकर अपने पेज में डालनी होती हैं और उसके लिए वो आपको पेमेंट करते हैं। 

● Affiliate Marketing – अगर आपके अच्छे-खासे Followers हैं और आपकी Stores में 10K+ Views आने लग जाते हैं। तो ऐसे मे आप Amazon Affiliate या Flipkart Affiliate Program कर सकते हैं। 

इसमें आपको इनकी वेबसाइट में जा कर अपना एक Affiliate Account बनाना पड़ता हैं और उनमें मौजूद Product को अपनी Instagram Id टॉपिक के अनुसार लगाना पड़ता हैं। 

उदाहरण- अगर आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में Education से संबंधित Stories या Post पब्लिश करते हैं तो आप Books के Link अपनी पोस्ट के Description में डाल सकते हैं। अगर आपके पास से Click करके कोई Followers वो Book लेता हैं। तो ऐसे में उस Book का कुछ % आपको दिया जाता हैं। 

● Account Manager – जी हाँ दोस्तों आप ऐसी लोगो का Instagram Account Manage कर सकते हैं। जो व्यस्त होने के कारण अपने एकाउंट का संचालन नहीं कर पाते। आपको इसके लिए उनकी आवश्यकता अनुसार Content और Image का निर्माण करता होता हैं। यह काम करके आपकी अच्छी-खासी कमाई हो जाती हैं। 

● License Photography & Video – इंस्टाग्राम में आप खुद से बनाई हुई फ़ोटो या वीडियो पब्लिश करके अन्य व्यक्तियों को बेच सकते हैं। हम देखते हैं कि कई ऐसी Photos और Videos होती हैं। जिनका मूल्य 2 से 5$ या इससे भी अधिक होता हैं। इसके लिए आपको अपने Creative Skills का विकास करना अत्यंत आवश्यक हैं। 

जानें- 2 Step Verification कैसे लगाए

● Consulting – जी हाँ आप लोगों को किसी टॉपिक पर उचित सलाह देकर और उनका मार्ग दर्शन करके हजारों रुपए कमा सकते हैं। इसके लिए आपके अंदर Communication Skills Develop होना अत्यंत आवश्यक हैं। आपको अपने बात करने का तरीका और बात सुनने का तरीका आना चाहिए। इसके माध्यम से आप लोगों को नए-नए व्यापार करने के तरीकों के बारे में बता सकते हैं। इसके माध्यम से आप 15-55$/Hours कमा सकते हैं। 

संक्षेप में |Conclusion

Instagram se paise kaise kamaye : वर्तमान समय Social Media का समय हैं। वर्तमान में कोई वस्तु निर्माता अपने Product की Marketing के लिए Online Platform का सहारा ले रहा हैं। क्योंकि Social Media से वर्तमान में हर कोई संबंधित हैं। 

वर्तमान समय में Social Media इतना सशक्त हो चुका हैं कि कोई छोटे शहर की खबर कुछ मिनटों में पूरे देश के पास पहुँच जाती हैं। इनका उपयोग व्यापार की दृष्टि से कर हम इनके माध्यम से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

तो दोस्तों आज आपने जाना कि Instagram se paise kaise kmaye 2023 Tips & Tricks (हिंदी में) How to Earn Money From Instagram in Hindi अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अन्य लोगों के साथ भी अवश्य शेयर करें। जिससे वो भी Social Media के माध्यम से पैसे कमा सकें। 

Previous articleई-लर्निंग क्या हैं और E-Learning कहाँ से करें
Next articleआउटपुट डिवाइस क्या हैं और इसके प्रकार |Output Device in Hindi
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

3 COMMENTS

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

  2. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Instagram par kitne followers par kitne paise milte hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here