Instagram Video और Photo Download कैसे करें? दोस्तों आप इंस्टाग्राम से किसी की भी Upload की गयी फ़ोटो या विडियो को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं। वो भी कुछ मिनटों के अंदर आसानी से।
इंस्टाग्राम दिन-प्रतिदिन एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म बनते जा रहा हैं। जिसमें लोग Reels Video देखना बहुत पसंद करते हैं। उसमें कोई-कोई वीडियो ऐसी होती हैं। जो बहुत आकर्षित होती हैं और उसे हम अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में लगाना या किसी को भेजना चाहते हैं।
तो ऐसी वीडियो को अन्य सोशल मीडिया (WhatsApp, Facebook) प्लेटफार्म में उपयोग करने के लिए यह आवश्यक हो जाता हैं कि उसे डाउनलोड किया जाए। क्योंकि बिना उसे डाउनलोड किए आप अन्य सोशल मीडिया में उसे शेयर नही कर सकते।
अगर आप इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं तो आपने देखा होगा कि उसमें किसी भी Video या Photo पर Download का Option नहीं आता। जिस कारण कई लोग देख कर और Like करके चले जाते हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे Instagram Video aur Photo Download कर सकते हैं? How to Download Video in Instagram in Hindi
Instagram Video और Photo कैसे Download करें? 2023 New Trick
जी हाँ दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से हमारे द्वारा बताए जाने वाले इन Steps को Follow करके इंस्टाग्राम से किसी के द्वारा Upload की गई Photo और Video को Download कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिसे जान कर आप भी आसानी से कुछ मिनटों में किसी की वीडियो डाउनलोड कर उसका उपयोग अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में कर सकते हैं।
अगर आप भी किसी की वीडियो और फ़ोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं और आपको वहाँ डाउनलोड का कोई विकल्प नहीं दिखाई दे रहा तो आप निम्न Steps को Follow करें-
Step 1: सबसे पहले आप अपने Instagram के Interface को Open करें।
Step 2: उस Video या Photo को Open करें। जिसे आप Download करना चाहते हैं।
Step 3: अब आपको फ़ोटो या वीडियो के Side में 3 Dot का Icon नजर आएगा। उसमें Click करें।

Step 4: अब आपको Copy Link के विकल्प में Click करना हैं। अब उस वीडियो या फ़ोटो का लिंक कॉपी हो जाएगा।

Step 5: अब आपको Google में आ जाना हैं या आप जिस भी Search Engine का उपयोग करते हैं। उसमें जाए और Search Box मे Instagram Video Download टाइप करके सर्च कर दें या आप सीधें www.instafinsta.com में भी जा सकते हैं।
Step 6: उसके बाद First Position में जो Website Open होगी। उसमें क्लिक करें।
Step 7: उन वेबसाइट में क्लिक करने के बाद आपको एक Text लिखने का Box दिखेगा। वहाँ पर आपको Long Press करना हैं और Paste कर देना हैं। ऐसा करके वो Link जो आपने इंस्टाग्राम से Copy किया था। वो वहाँ पर दिखाई देगा।
Step 8: उसके बाद ठीक उसी के नीचें Search का Option दिखेगा। उसमें क्लिक कर दे और उसके बाद नीचें पर आपको वो Photo या Video दिख जाएगी। जिसे आपने अपने Instagram में देखा था और जिसका Link Copy किया था।

Step 9: जहाँ आपको वो फ़ोटो या वीडियो दिखेगी। उसके नीचें आपको Download का Option दिखेगा। उसमें Click कर दें। ऐसा करने पर आपकी वह फ़ोटो या वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।

सीखें- Instagram से पैसे कैसे कमाए?
जिसके बाद आप अपने Smartphone की Gallery मे या File Manager मे Download के Folder मे जाकर उस Download हुई Video या Photo को देख सकते हैं और अन्य सोशल मीडिया में उसको शेयर भी कर सकते है।
इस तरह आप आसानी से किसी भी Instagram Video और Photo को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके पास Smart Phone हैं और आप किसी इंस्टाग्राम फ़ोटो को अपनी Gallery में Save करना चाहते हैं। तो आप सीधे उस फ़ोटो को खोल कर Screen Short ले कर और उसे अपनी आवश्यकता अनुसार Crop करके अपने स्मार्ट फ़ोन में Save कर सकते हैं।
Thanks for sharing