Google Adsense क्या हैं और यह कैसे काम करता हैं? 

गूगल एडसेंस Google AdSense क्या हैं? अगर आपकी एक वेबसाइट हैं और आप उस वेबसाइट के माध्यम से Content के आधार पर Earning करने की सोच रहे हैं। तो यह आपके लिए एक सबसे अच्छा Platform साबित हो सकता हैं। 

आप जब भी किसी Search Engine में किसी प्रश्न के उत्तर के लिए जाते हैं। तो वहाँ आपको अनेकों वेबसाइट देखने को मिलती हैं। जिन्होंने आपके प्रश्न से संबंधित उत्तर लिखें होते हैं। आप जब उन वेबसाइट को Visit करते हैं। तो आपने देखा होगा लगभग सभी वेबसाइट में Ads चल रहे होते हैं। 

google adsense kya hai

इन Ads की सहायता से Website के मालिक यूजर के माध्यम से पैसा कमाते हैं। जिस कारण वह इस व्यवसाय को अपना Full Time Business तक बना लेते हैं। तो चलिए आसान शब्दों में जानते हैं कि Google AdSense क्या हैं? यह कैसे काम करता हैं, इसकी Payment Process क्या हैं और कैसे आप इसके लिए Apply कर सकते हैं? What is Google AdSense in Hindi

गूगल एडसेंस क्या हैं? |What is Google AdSense in Hindi

यह कैसे काम करता हैं और आप कैसे अपनी वेबसाइट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसके Approval के लिए आपको क्या-क्या करना हैं? यह जानने से पहले यह जानना आवश्यक हैं कि आखिर गूगल एडसेंस क्या हैं? 

गूगल एडसेंस एक Advertisement Website और Platform हैं। जो वेबसाइट या Bloggers को अपने विज्ञापन देने और दिखाने का कार्य करती हैं। इसके बदले वह वेबसाइट मालिक को CPC (Cost Per Click) के अनुसार पैसे देती हैं। यह मूल्य आपके यूजर पर निर्भर करता है कि वह कितने समय तक आपके वेब पेज में रहते हैं और चल रहें Ad में Click करते हैं या नहीं। 

बहुत कुछ होता हैं जो आपकी CPC को निर्धारित करता हैं। दोस्तों हालांकि कई ऐसी Ads Provider Company हैं जिनके विज्ञापन आप अपनी वेबसाइट में लगा सकते हैं। लेकिन गूगल के द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापन High CPC वाले होते हैं। जिस कारण अनेकों Bloggers एडसेंस की तरफ जाते हैं क्योंकि उन्हें इससे अधिक फायदा होता हैं। 

गूगल एडसेंस अनेकों प्रकार के Ad Unit आपकी वेबसाइट में लगाता हैं। जैसे- Text, Text with Image, Video Ads इन विज्ञापनों की सहायता से आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं। एडसेंस अपने Publisher को अनेकों Tools प्रदान करता हैं। जिसकी सहायता से आप Ads में होने वाले Click और Earning को आसानी से देख और समझ सकते हैं।

एडसेंस के विज्ञापन को वेबसाइट में Code के माध्यम से संचालित किया जाता हैं। विभिन्न प्रकार के Ad Pattern के विभिन्न Code होते हैं। जिन्हे आपको HTML के रूप में वहाँ Paste करना होता हैं। जिस स्थान में आप विज्ञापन दिखाना चाहते हैं। Google AdSense दो प्रकार के विज्ञापनों को लगाने की सुविधा देता हैं- Manual Ad और Auto Ad

Manual Ad की सहायता से आपको खुद Add Unit Create करके उनके Code को अपने वेब पेज मे लगाना होता हैं। वहीं Auto Ads में आपको सिर्फ एक बार एक Code को अपने Theme Panel के Header.php या HTML Section में लगाना होता हैं। जिसके बाद Automatically Ads Placement गूगल करता हैं और वह अपने अनुसार स्थान का चयन कर स्वचालित रूप से ad दिखता हैं। 

Google AdSense कैसे काम करता हैं? 

Google Ads एक विज्ञापन चलाने वाली वेबसाइट हैं। जिसके माध्यम से अनेकों उत्पादन के निर्माण कर्ता अपने Product के गूगल में ads चलाने की प्रक्रिया करते हैं। इसके लिए उन्हें गूगल को विज्ञापन चलाने के लिए पैसे देंने पड़ते हैं। गूगल उन Product के Ad को अपनी उन वेबसाइट पेज में चलाता हैं। जिन्होंने गूगल एडसेंस Approval लिया होता हैं। 

Google को जो पैसे Google Ads के माध्यम से किसी Product को वेबसाइट में दिखाने के लिए मिलते हैं। उसका 68 % भाग गूगल Publisher को देता हैं। वहीं Search के लिए गूगल Publisher को 51% देता हैं। जिस कारण यह विभिन्न वेबसाइट के लिए पैसा कमाने का एक लोकप्रिय प्लेटफार्म बन गया हैं। 

अनेकों लोगों ने इसके माध्यम से सफलता प्राप्त की हैं। यह विज्ञापन प्रदान करने और विज्ञापन से पैसा कमाने का एक लोकप्रिय और सफल साधन बन गया हैं। इनके विज्ञापन को अपनी वेबसाइट में चलाने के लिए हमें इसके लिए Online Apply करना होता हैं। हमें Google Adsense की Website में जाकर वहाँ Login करना पड़ता हैं। 

उसके बाद उनके Code को अपनी वेबसाइट में लगाना होता हैं। जिसकी सहायता से गूगल के रोबोट आते हैं और हमारी वेबसाइट की जांच करते हैं कि हमारी वेबसाइट का डिजाइन और कंटेंट एडसेंस की नीतियों के अनुरूप हैं या नहीं। जांच कर लेने के बाद एडसेंस Gmail के माध्यम से हमें Status को लेकर संदेश भेजता हैं। अगर हमारी वेबसाइट विज्ञापन दिखाने के लिए Approve हो जाती हैं। 

तो हम दुबारा से AdSense Account में Login करके Ads Setup और Placement कर सकते हैं। इसके लिए हम दो प्रक्रियाओं में से किसी एक का पालन कर सकते है। जैसे- Auto Ads और Manual Ads इसके पश्चात हमें अनेकों ऐसे कार्य होते हैं। जिनका हमें पालन करना होता हैं। जैसे- Address Verification करना और Bank Account Verify करना आदि। 

Google AdSense Payment Process क्या हैं?

एडसेंस हमारी वेबसाइट के माध्यम से की गई Earning को CPC और Impression के माध्यम से देता हैं। यह प्रति Page Views के आधार पर पैसे Publisher को देता हैं। सामान्यतः 1000 Page Views के गूगल 1$ देता हैं तो वहीं CPC (Cost Per Click) आपके देश, कंटेंट का प्रकार,उसकी गुणवत्ता और क्लिक किये गए यूजर के स्थान और उद्देश्य के माध्यम से निश्चित होता हैं।

भारत की बात करें तो यहाँ Publishers को CPC सामान्यतः 0.01$ से 0.45$ तक मिलता हैं। यह आपके कंटेंट पर निर्भर करता है। Google AdSense 100$ पूरे होने के बाद ही आपकी Payment आपके Add किये गए Account में Transfer करता हैं। एडसेंस प्रत्येक महीने की 21-22 तारीक को आपकी Payment Release कर देता हैं। जो 24-25 तारिक तक आपके Account में पहुँच जाती हैं। 

उदाहरण के तौर पर हम इसे समझें तो अगर एक महीने एडसेंस में आपकी 60$ की कमाई होती हैं। तो यह 60$ आपके Balance में जमा हो जाएंगे। अगले महीने जब आपके 40$ जुड़कर Balance Amount 100$ या 100+$ हो जाएगा। तो 21 तारिक को आपकी Payment एडसेंस की तरफ से भेज दी जाती हैं। जिसे आपके अकॉउंट में आने में 3 से 5 Working Days लग जाते हैं। 

AdSense Interface में आप निम्न विकल्पों के माध्यम से विज्ञापन से होने वाली Earning पर नजर रख सकते हैं- 

Page Views – पेज व्यू दर्शाता हैं कि आपकी वेबसाइट में जो यूजर आए हैं। उन्होंने आपके कितने वेब पेज को Visit किया हैं। मान लीजिए आपकी वेबसाइट में एक यूजर आया और उसमें कंटेंट पढ़ा उसके बाद दूसरे Link के माध्यम से वह आपके दूसरे पेज में भी चले गया। तो इस तरह 1 यूजर आपको 2 पेज व्यू दे देगा।

Page RPM (Revenue Per Mile) – इसके माध्यम से आप देख सकते हैं कि 1000 Page Views में आपको कितने $ मिल रहे हैं। इसके माध्यम से आप अपनी पेज व्यू की Earning को देख सकते हैं। 

Impression – यह दिखाता हैं कि आपके वेब में लगे विज्ञापन को कितने लोगों की आंखों ने देखा हैं। जरूरी नहीं इसके लिए यूजर आपके वेब पेज में क्लिक करें। अगर कोई आपके Title या Description को सिर्फ देख भी लेता हैं। तो वह आपके Impression में Count हो जाता हैं। 

Click – क्लिक के माध्यम से आप यह देख सकते हैं कि कितने यूजर ने आपकी वेबसाइट में चल रहे विज्ञापन में Click किया हैं। यह प्रति दिन विज्ञापन में होने वाले क्लिक को दर्शाता हैं। 

CPC (Cost Per Click) – इसके माध्यम से आप देख सकते हैं कि Per Click आपको कितने Dolar  मिल रहे हैं। यह सभी Click का औसत निकाल कर 1 Click से होने वाली Earning को आपको दिखता हैं। 

CTR (Click Through Rate) – यह दर्शाता हैं कि कितने आपके वेबसाइट में Impression आए और कितनों ने आपकी वेबसाइट में चल रहे विज्ञापन में Click किया। Impression को Click से विभाजित करने पर हमे CTR प्राप्त हो जाता हैं। मान लीजिए आपकी वेबसाइट मे 100 Impression आए और 5 लोगों ने आपके विज्ञापन में क्लिक किया। तो आपका CTR 5% होगा। 

Google AdSense के लिए कैसे Apply करें? Step-by-Step |New Method 

तो चलिए अब जानते हैं कि आप कैसे एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिससे आपकी वेबसाइट में भी ads दिखें और आप भी उससे Earning कर सकें। अगर आप भी अपने विज्ञापन की सहायता से Money Earn करना चाहते हैं तो इन सभी Steps को Follow करें- 

Step 1: सबसे पहले आप Google Search Engine में जाए और Google AdSense टाइप करके सर्च करें। 

Step 2: उसके बाद Get Started में क्लिक करें और अपने Gmail Account का उपयोग कर इसे Login करें। 

Step 3: उसके बाद आपको Your Website में www के साथ अपनी वेबसाइट का URL डालना हैं। जिसके लिए आप Apply करना चाहते हैं।

Step 4: उसके नीचें वाले विकल्प में अगर आप Gmail के माध्यम से एडसेंस के तरफ से किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त करना चाहते हैं तो Yes Send me Customization वाले विकल्प में क्लिक कर दें। 

Step 5: उसके बाद आप अपनी Country Select करें। जैसे- India उसके बाद Term of Service में I have read में क्लिक करके Start using AdSence में क्लिक कर दें। 

Step 6: उसके बाद आपका AdSense का Interface Open हो जाएगा। जिसमें आपको Tell us about You में अपना नाम और Address Detail डालनी होगी। 

what is google adsense

Step 7: Connect Your site to AdSense में Let’s go में क्लिक करके जो Code आपको दिखेगा। उसे Copy करके आपको अपने HTML सेक्शन में <head> और </head> tags के मध्य Paste कर देना है। 

जिसके बाद आपको जीमेल के माध्यम से एक संदेश प्राप्त होगा। जिसमें लिखा होगा कि हम आपकी वेबसाइट का आकलन करेंगे और 5 दिन या 2 हफ्ते के अंदर आपको Status मेल करेंगे। जैसे ही आपका AdSense Approval हो जाएगा। तो आपके जीमेल में एक संदेश आ जायेगा जिसमें लिखा होगा Congratulations Your Site is Ready to Show Ads अब आप Ads Unit Create कर अपनी वेबसाइट में विज्ञापन दिखा कर Earning कर सकते हैं। 

Google AdSense के लिए कब Apply करें? 

एडसेंस के लिए Apply करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता हैं। तभी आप इसके लिए Eligible हो पाते हैं। आपको अपनी वेबसाइट मे जरूरी पेज को Create करना होता हैं। जैसे- Privacy Policy, Disclaimer,Contact us,About us इसके साथ ही आपको Category Pages भी बनाने होते हैं। जिनमें प्रत्येक Category के अंदर आपको 4 से 5 पोस्ट पब्लिस करनी होती हैं।

अगर आपकी वेबसाइट में 15 से 20 पोस्ट हैं और सभी Google search Console मे Index हैं। साथ मे Sitemap भी Index हैं। तो आप सीधें गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि User और Website Age का फर्क नहीं पड़ता लेकिन फिर भी हम आपको सुझाव देंगे कि आप तब अप्लाई करें। जब आपकी वेबसाइट 4 से 5 महीने पुरानी हो और 200 से 300 का Traffic या यूजर आपकी वेबसाइट को Visit कर रहें हों। ऐसा करने पर जल्दी एडसेंस Approve होने की आशंका बढ़ जाती हैं। 

निष्कर्ष – Conclusion

एडसेंस विज्ञापन दिखाने का एक सबसे बेहतरीन और लोकप्रिय प्लेटफार्म हैं। जिसकी सहायता से आप हजारों लाखों रुपये कमा सकते हैं। यह आपके कंटेंट को Value प्रदान करता हैं। अगर आप वेबसाइट और अपने कंटेंट के माध्यम से Earning करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक फायदेमंद Step साबित हो सकता हैं। 

तो दोस्तों आज आपने हमारे इस Article के माध्यम से जाना कि Google AdSense क्या हैं? यह कैसे काम करता हैं,इसकी Payment Process क्या है और Apply कैसे करें? अगर हमारा यह लेख अन्य लेखों की भांति लाभदायक रहा हो और आपको समझने में सरलता हुई हो तो अपने विचारों और इससे संबंधित समस्याओं को कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे शेयर करें। 

Previous articleInstagram Video और Photo Download कैसे करें?
Next articleवेब ब्राउज़र क्या हैं और कैसे काम करता हैं? |Web Browser in Hindi
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

4 COMMENTS

  1. Your article is very good and your article is very helpful. I hope that the information given in this post will give a lot of information to the users.

  2. आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here