Uses of Computer in Hindi |कंप्यूटर के उपयोग

कंप्यूटर का उपयोग Uses of Computer सामान्यतः डिजिटल डेटा को देखने, स्टोर करने या इंटरनेट संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए किया जाता हैं। इसके साथ ही गणितीय समस्याओं को हल करने में भी इस उपकरण का उपयोग अधिक मात्रा में किया जाता हैं। वर्तमान समय में शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र या व्यवसाय हो जहाँ कंप्यूटर का उपयोग न किया जाता हैं। 

किसी भी देश के विकास में टेक्नोलॉजी अपनी अहम भूमिका निभाती हैं। जिस कारण नवीन टेक्नोलॉजी की कार्य क्षमताओ में वृद्धि करने या किसी बड़े डिजिटल डेटा को सुरक्षित रखने आदि कार्यों हेतु कंप्यूटर का उपयोग Uses of Computer अधिक मात्रा में किया जा रहा हैं। 

uses of computer (in Hindi)

आप और हम कहीं न कहीं हर रोज कंप्यूटर का उपयोग करते हैं, फिर वो चाहे आपका फ़ोन हो, डिजिटल वॉच हो या कैलकुलेटर हो। तो चलिए आज हम कंप्यूटर के उपयोग के बारे में विस्तृत तरीके से जानने का प्रयास करते हैं कि आखिर कंप्यूटर का उपयोग वर्तमान समय में कहाँ और किस मात्रा में किया जा रहा हैं। Uses of Computer in Hindi 

Uses of Computer in Hindi |कंप्यूटर के उपयोग

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो आज हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वर्तमान समय में प्रत्येक क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है। History of computer में हमने जाना था कि 1950 के समय में कंप्यूटर आकार में बहुत बड़े होते थे तथा इन्हें विशेष उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए निर्मित किया जाता था। जैसे कि गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी के कार्य हेतु। उस समय कंप्यूटर द्वारा सीमित कार्यों को संपादित किया जाता था।

1960 के दशक में फिर जब व्यापार का दायरा बढ़ा तो कंप्यूटर का प्रयोग व्यापार के उद्देश्य से भी किया जाने लगा। इसके बाद 1970 के दशक में जब पर्सनल कंप्यूटर (Personal Computer) का अविष्कार हुआ तो वह कंप्यूटर के इतिहास में एक नई क्रांति लाया, और इसका परिणाम आज हम देख ही रहे हैं कि कंप्यूटर का उपयोग प्रत्येक क्षेत्र में हो रहा है।

कंप्यूटर का विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग |Uses of Computer in Various Areas

1. व्यापार में |Computers in Business

व्यापार के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग बजट बनाने, एकाउंटिंग, बिलिंग, रिपोर्टिंग, प्रेजेंटेशन आदि के निर्माण में किया जाता है। आज विश्वभर में व्यापार को सरल बनाने में कंप्यूटर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

2. हेल्थकेयर और मेडिसिन में |Medicine and Health Care

मेडिसिन के क्षेत्र में, कंप्यूटर का उपयोग बीमारी को डायग्नोज़ (Diagnose) करने, मरीजों को मॉनिटर करने, सर्जरी आदि करने में किया जाता है। उदाहरण के लिए पेसमेकर (Pacemaker) एक प्रकार का छोटा कंप्यूटर है जिसे हार्ट के मरीज के शरीर में फिक्स किया जाता है।

कंप्यूटर का उपयोग शरीर के अंदर विभिन्न भागों की फ़ोटो लेने में भी किया जाता है। इसके अलावा मेडिकल के छात्र कंप्यूटर की सहायता से सर्जरी को सीख सकते हैं तथा कंप्यूटर पर वर्चुअल रिएलिटी के द्वारा इसकी प्रैक्टिस भी कर सकते हैं। इस प्रकार कंप्यूटर, मेडिसिन के क्षेत्र में कारगर सिद्ध हुआ है।

3. संचार में |Computer in Communications

कंप्यूटर का उपयोग uses of computer दुनिया के विभिन्न हिस्सों में संचार हेतु किया जाता है। इसके माध्यम से हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को मेल भेज सकते हैं, दुनिया भर में किसी से भी चैट कर सकते हैं। कंप्यूटर के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फ़ीचर की सहायता से लोग अलग -अलग क्षेत्रों से साथ में मीटिंग संचालित कर सकते हैं। 

किसी एक स्थान पर यदि कोई कार्यक्रम हुआ है तो कंप्यूटर नेटवर्क की सहायता से उसे विश्व के किसी भी कोने में देखा जा सकता है। इस प्रकार इस पूरी संचार प्रकिया कंप्यूटर की सहायता से ही सम्भव हो पाई है। कंप्यूटर के अनेक उपयोगों में से संचार के क्षेत्र में इसका उपयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी सहायता से ही सभी लोग आज आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

4. शिक्षा में |Computer in Education

शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर प्रभावशाली तरीके से उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर का उपयोग क्लासरूम, म्यूजियम और लाइब्रेरी में किया जाता है। क्लास में कंप्यूटर का यूज़ साइंस प्रोजेक्ट बनाने, रिपोर्ट बनाने, इनफार्मेशन एकत्रित करने आदि में किया जाता है। वर्चुअल क्लासरूम भी इसका एक अच्छा उदाहरण है।

लाइब्रेरी में लोग आसानी से कंप्यूटर पर मैग्ज़ीन आदि पढ़ सकते हैं। म्यूजियम में टॉपिक्स को एक्स्प्लोर करने में कंप्यूटर का यूज़ किया जाता है। वर्तमान समय में कंप्यूटर की सहायता से छात्र घर पर बैठकर ही ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का सबसे अच्छा उपयोग हमने कोरोना काल में देखा था।

5. विज्ञान, रीसर्च और इंजीनियरिंग में |Science, Research and Engineering

साइंटिस्ट और इंजीनियर, एक्सपेरिमेंट करने, प्रोजेक्ट निर्माण करने आदि में कंप्यूटर का उपयोग करते हैं। रिसर्चर्स दुनिया के किसी भी कोने से वहाँ जाए बिना भी इन्फॉर्मेशन कलेक्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा कंप्यूटर का उपयोग भूकंप का पता लगाने, मौसम सम्बंधी जानकारी प्राप्त करने (Weather Forecasting), न्यूक्लियर टेस्ट की स्टडी करने, अंतरिक्ष सम्बंधी जानकारी एकत्रित करने इत्यादि में किया जाता है।

6. मैनुफैक्चरिंग |Manufacturing

डिजाइनिंग आदि करने के अलावा कंप्यूटर, मैनुफैक्चरिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उदाहरण के लिए पावर प्लांट में टेम्परेचर और प्रेशर को रेगुलेट करने में कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है।

इसके अलावा रोबोट्स का यूज़ भी काम को सरल बनाने में किया जाता है। कंप्यूटर द्वारा मैनुफैक्चरिंग करने को “Computer Aided Manufacturing” कहा जाता है। कंप्यूटर का उपयोग प्रोडक्ट्स को डिज़ाइन करने में भी किया जाता है।

7. कानून व्यवस्था को बनाए रखने में |Law Enforcement by Police

कंप्यूटर का उपयोग एक बड़ी मात्रा में डेटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। कंप्यूटर की सहायता से पुलिस, गाड़ी के मालिक, लाइसेन्स नंबर और अन्य कई जानकारियों को एकत्रित कर सकती है। 

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस, लोगों को मॉनिटर करने के लिए स्पीड कैमरा का उपयोग करती है। ये स्पीड कैमरा कंप्यूटर की सहायता से ही निर्मित किए जाते हैं। फोरेंसिक डिपार्टमेंट में भी अनेक केस को सॉल्व करने में डीएनए फिंगरप्रिंटिंग आदि तकनीकों का प्रयोग किया जाता है।

8. सरकारी विभाग |Government

कंप्यूटर का उपयोग सरकार द्वारा विभिन्न कार्यों जैसे जनगणना करने, इनकम टैक्स प्रोसेसिंग, रेलवे रिज़र्वेशन, एयरवेज रिजर्वेशन आदि में किया जाता है। इसके अलावा एक बड़ी मात्रा में लोगों का डेटा स्टोर करने में भी सरकार को कंप्यूटर बड़ी सहायता प्रदान करता है।

9. सुरक्षा क्षेत्र (Military) में कंप्यूटर का उपयोग

सेना द्वारा कंप्यूटर का उपयोग (uses of computer) एक बड़े डेटा को सुरक्षित रखने में किया जाता है। इसके अलावा अनेक टास्क को संपादित करने जैसे मिसाइल लॉन्चिंग, Weather Conditions का पता लगाने, Broadcasting Information आदि में भी कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है।

10. संगीत क्षेत्र में Computer का उपयोग

कंप्यूटर का उपयोग म्यूजिक को क्रिएट करने में किया जाता है। इसकी सहायता से म्यूजिक को कई हिस्सों में तोड़ करकर फिर उसे एक नए रूप में एडिट किया जा सकता है। कंप्यूटर का उपयोग साउंड को मॉडिफाई करने में भी किया जाता है। इस प्रकार से वर्तमान समय मे म्यूजिक इंडस्ट्री में म्यूजिक क्रिएट करने में कंप्यूटर की सहायता ली जाती है।

11. मनोरंजन के क्षेत्र में |Theatre, Film and Television

वर्तमान समय में मनोरंजन के क्षेत्र में भरपूर मात्रा में कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर द्वारा एनिमेटेड मूवीज़ और सीरिअल्स का निर्माण किया जाता है। कंप्यूटर द्वारा फिल्मों में स्पेशल इफेक्ट्स डाले जाते हैं। 

12. Banking Sector में कंप्यूटर का उपयोग

बैंक के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग कस्टमर्स के एकाउंट्स के रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने में किया जाता है। इसके साथ ही कैल्कुलशन्स करने, लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने, कस्टमर्स एकाउंट स्टेटमेंट्स को प्रिंट करवाने, ATM, Credit card, Debit card आदि से लेन-देन आदि सभी कार्यों को कंप्यूटर की सहायता से ही किया जाता है।

13. पब्लिकेशन में |Computer in Publication

कंप्यूटर ने पब्लिकेशन के कार्य को सरल बना दिया है। कंप्यूटर के बिना पब्लिकेशन के टास्क को पूरा करना अपने आप मे एक जटिल प्रक्रिया थी, लेकिन कंप्यूटर का आविष्कार, पब्लिकेशन के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाया है। कंप्यूटर इस प्रक्रिया को कम समय में और आसानी से पूरा कर लेता है।

14. घर में Computer का उपयोग

आज हम देख ही रहे हैं कि लगभग सभी के घर पर अपना पर्सनल होम कंप्यूटर उपलब्ध है। घर पर कंप्यूटर का प्रयोग पढ़ाई करने, गेम खेलने, चैटिंग करने, गाने सुनने, मेल भेजने, लैटर लिखने, ड्राइंग बनाने, टाइपिंग करने इत्यादि अनेक से कार्यों को करने के लिए किया जाता है। 

दोस्तों यदि आप कंप्यूटर कैसे चलाते है यह शुरू से सीखना चाहते है तो हमारी Basic Computer Class की इन Series को जरूर देखें। यदि आप कंप्यूटर कैसे चलाते हैं कि इस 8 दिनों की series को देख लेते हैं तो आप कंप्यूटर में Expert जरूर बन सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion 

वर्तमान समय में कंप्यूटर का उपयोग Uses of Computer  प्रत्येक स्थान, व्यवसाय एवं क्षेत्र में किया जा रहा हैं। हम बात करें टेक्नोलॉजी के विकास की तो AI (Artificial Intelligence) के विकास में भी कंप्यूटर का ही उपयोग किया जाता हैं। इसके साथ ही अंतरिक्ष कार्यों एवं मौसम से संबंधित सूचनाओं को प्राप्त एवं स्टोर करने के लिए भी कंप्यूटर का उपयोग अधिक मात्रा में किया जाता हैं। 

सामान्यतः एक कंप्यूटर का उपयोग डिजिटल डेटा को देखने एवं उसके उपयोग करने के लिए किया जाता हैं। तो दोस्तों आज आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि कंप्यूटर का उपयोग क्या हैं? (Uses of Computer in Hindi) हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो। इस पोस्ट से संबंधित अपनी राय रखने के लिए कमेंट बॉक्स का उपयोग करें। 

Previous articleComponents of Computer in Hindi – कंप्यूटर के घटक
Next articleURL क्या हैं और यह कैसे काम करता हैं? 
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here