Bitcoin क्या हैं और भारत में Cryptocurrency का भविष्य 

बिटकॉइन Bitcoin एक Universal Digital Currency हैं जो Cryptocurrency का एक भाग हैं। इसका अविष्कार 2008 में Satoshi Nakamoto ने किया था। जिसे 2009 में Digital Currency के रूप में जारी किया गया था। आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं या जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने देश की Currency का उपयोग करते होंगे। जैसे- dolar ($) या रुपया (₹) आदि। 

बिटकॉइन कोई दिखने या छूने या अपने पर्स में कही लाने या ले जाने वाली करेंसी नहीं ना ही यह किसी देश की मुद्रा का नाम हैं। यह एक डिजिटल या ऑनलाइन माध्यम से संचित किया गया धन हैं। अगर हम इसकी महत्ता की बात करें तो 1 BTC (Bitcoin) की कीमत India में लगभग 32 Lakh हैं। इसकी कीमत हर दिन कुछ मात्रा में $ या ₹ की भांति गिरते चढ़ते रहती हैं। (प्रत्येक देशों की मुद्रा के अनुरूप इसका मूल्य अलग-अलग होता हैं)

bitcoin kya hai

बिटकॉइन को पैसों के भविष्य के जगह में देखा जाता हैं। जिस कारण लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और इसे खरीद रहें हैं। तो चलिए जानते हैं कि बिटकॉइन क्या हैं और भारत में  cryptocurrency का भविष्य क्या हैं? What is Bitcoin in Hindi

बिटकॉइन क्या हैं? |What is Bitcoin in Hindi

Bitcoin एक Digital Currency का नाम हैं जिसे कभी उसके मूल स्वरूप में निकाला (Withdraw) नहीं जा सकता लेकिन इसको अपने Bank Account में अपने देश की मुद्रा में Transfer कर धन पाया जा सकता हैं। उदाहरण तौर पर हम इसे समझें तो जब हम किसी Digital Application जैसे- Paytm आदि के Wallet में मुद्रा जमा करते हैं और उसे उसमें Store करके रखते हैं। यह उसी प्रकार का हैं। 

बिटकॉइन का उपयोग सिर्फ Digital Transaction के लिए किया जाता हैं। जिस कारण इसे crypto currency कहा जाता हैं। वर्तमान में यह currency इतनी प्रसिद्ध हैं कि Google मे यह एक Most Searchable टॉपिक बन गया हैं। यह एक Internet Currency के रूप में उभरी हैं जिसका उपयोग ऑनलाइन ट्रांसक्शन के लिए किया जाता हैं। 

यह वह मुद्रा होती हैं जिसका कोई एक व्यक्ति मालिक नहीं होता इसका उपयोग हर कोई कर सकता हैं और प्रत्येक व्यक्ति इसमें अपनी आवश्यकता अनुसार Invest कर सकता हैं। बिटकॉइन दुनिया की सबसे महंगी करेंसी के रूप में उभर रहा हैं। इस मुद्रा को आप अपने देश के मुद्रा में बदल सकते हैं। जिस कारण दुनिया में अनगिनत लोग अधिक धन प्राप्त करने की लालसा में इसमें इम्वेस्ट कर रहे हैं। इसकी भूमिका देख लोग अधिक से अधिक इसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं। 

अगर हम इसे सामान्य शब्दों में समझें तो हम लोग Whatsapp के जरिए जिस तरह अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। उसी तरह हम ऑनलाइन ट्रांसेक्शन के रूप में इस करेंसी का उपयोग किसी को देने या लेने के लिए कर सकते हैं। जैसे रुपए की सबसे छोटी इकाई पैसा होती हैं उसी तरह Bitcoin की सबसे छोटी इकाई Satoshi हैं। 1 Bitcoin 10,00,00,000 Satoshi के बराबर होता हैं। इसे प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता अनुसार कम मूल्य Invest कर Satoshi के रूप में खरीद सकता हैं। 

बिटकॉइन कैसे काम करता हैं?

Bitcoin सामान्य मुद्रा जैसे ही काम करता हैं आप Digitally इसके माध्यम से कुछ ख़रीद सकते हो या किसी को मूल्य के रूप में दे सकते हो। उदाहरण जब हम Digital Payment करते है तो Payment Method में हमें बहुत से विकल्प देखने को मिलते हैं। जैसे- Net Banking,PayPal,G. Pay,Paytm आदि। 

इसी प्रकार आप अपने Online Wallet में मौजूद Bitcoin के माध्यम से कोई भी Online Transaction कर सकते हैं। Bitcoin का उपयोग Online Transaction के अनुसार किया जाता हैं इस करेंसी पर किसी संस्था,देश या बैंक का कोई अधिकार नहीं होता। जिस कारण इस पर कोई Tax या Online Transaction Charge नहीं लगता। जिस कारण इसका उपयोग ऑनलाइन ट्रांसक्शन के लिए अधिक मात्रा में किया जा रहा हैं।

वर्तमान समय मे इस करेंसी का उपयोग Online Developers, Entrepreneur और Non-Profit Organization द्वारा अधिक मात्रा में किया जा रहा हैं। यह एक Global Payment का महत्वपूर्ण और लोकप्रिय हिस्सा बन चुकी हैं। 

भारत में Cryptocurrency (Bitcoin) का भविष्य 

भारत एक विकासशील देश हैं यहाँ निर्धन और मध्यम वर्गीय लोगों की संख्या अधिक हैं। जिस कारण हम बिटकॉइन का भविष्य उतना उज्ज्वल दिशा की ओर नहीं देख सकते। हालांकि अभी की बात करें तो crypto currency पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सरकार के मध्य इसको लेकर अनेक राय हैं। RBI डिजिटल करेंसी का सदैव से विरोध करते आया हैं जिस कारण Private crypto currency पर Ban लगाए जाने की बात चल रही थी किन्तु फिलहाल अभी सरकार ने इसमें कोई स्पष्ट आदेश नहीं दिए हैं। 

भारत मे युवाओं के द्वारा अधिक मात्रा में इस पर निवेश किया गया हैं। जिस कारण भारत सरकार ने इस पर अभी किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया हैं। हालांकि सरकार द्वारा यह कहा गया हैं कि Digital Currency किसी भी प्रकार से रुपए के उपयोग में नही लाई जाएगी। फिर भी भारत मे Bitcoin के भविष्य की बात करें तो यह सब भारतीय सरकार के निर्णयों पर निर्भर करता हैं। 

हालांकि भारत में बढ़ते इस पर निवेश को देखते हुए हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि वह दिन दूर नहीं जब Digital Currency का उपयोग अधिक मात्रा में किया जाएगा। 

Cryptocurrency के प्रकार 

क्रिप्टो करेंसी Universal Digital Currency को कहा जाता हैं जिसका उपयोग Digitally लेन-देन के लिए किया जाता हैं। इसके अंतर्गत कई ऐसी डिजिटल करेंसी आती हैं जिनका उपयोग डिजिटल मुद्रा के रूप मे किया जाता हैं जो इस प्रकार हैं- 

● Bitcoin (BTC)

● Ethereum 

● Bitcoin Cash

● Litecoin 

● Monero

● Ripple

● Dogecoin 

बिटकॉइन की Value कितनी हैं?

1 Bitcoin 10,00,00,000 Satoshi के बराबर होता हैं। Satoshi बिटकॉइन की सबसे छोटी इकाई हैं जैसे- रुपया में पैसा। वर्तमान समय में भारत देश में 1 BTC (Bitcoin) की Value लगभग 32 Lakh हैं। (देशों की मुद्राओं के अनुरूप इसकी कीमत अलग-अलग होती हैं) जिस कारण यह विश्व की सबसे लोकप्रिय और महंगी Digital Currency बन गयी हैं। इनकी बढ़ती Value को देखते हुए लोग इस Currency पर बढ़-चढ़कर Invest कर रहे हैं। 

Digital Currency की Value हर दिन एक जैसी नहीं रहती हो सकता हैं आने वाले समय मे इसकी कीमत और अधिक बढ़ जाए या फिर ऐसा भी हो सकता हैं कि इसकी Value एक दम से काफी 50-60 % तक गिर जाए। अगर आप Bitcoin में Invest करने की सोच रहे हैं तो आपको Risk लेने के लिए तैयार रहना चाहिए। हमारे अनुसार एक सीमित मूल्य तक ही इसमें Invest करें। 

Bitcoin कहाँ से खरीदें

अगर आप भी Bitcoin में Investment करना चाहते हैं तो आप cryptocurrency exchange में जाकर अपनी सूचना देकर Invest कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इन  3 Applications के माध्यम से इसमें invest कर सकते हैं – 

● Coin DCX 

● Wazirx 

● COINSWITCH KUBER 

बिटकॉइन खरीदने की प्रक्रिया और आवश्यक डॉक्यूमेंट

ऊपर बताए गए 3 App में से किसी को भी Play Store से Download करके आप आसानी से Bitcoin में अपनी क्षमता अनुसार Invest कर सकते हैं। इन Applications को Login करने की Id और Password को सदैव नोट करके किसी सुरक्षित स्थान में रखें। 

इन Applications के माध्यम से Bitcoin में इन्वेस्ट करने के लिए आपको Gmail Id,Pen Card, Aadhaar Card या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी Identity Card,Phone No (जिसमें OTP आएगा),Date of Birth और Bank Details यह सब प्रक्रिया करने के बाद आप आसानी से अपने देश की मुद्रा को Wallet में डिपाजिट कर आसानी से Digital Currency में Invest या खरीद सकते हैं। 

लोग Bitcoin में क्यों Invest कर रहें हैं? 

अगर आप बिटकॉइन खरीदना चाहते है तो आपके मन मे भी यह प्रश्न जरूर आएगा कि आप क्यों बिटकॉइन में इन्वेस्ट करें या ऐसा करके आपको क्या लाभ प्राप्त होगा। तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों लोग इतनी अधिक मात्रा में इसमें इन्वेस्ट कर रहे हैं। 

बिटकॉइन की Value दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रही हैं मान लीजिए अभी आप बिटकॉइन को सबसे छोटी इकाई Satoshi में 2000 इन्वेस्ट करके खरीदते हैं। कल के दिन अगर इसकी कीमत और अधिक बढ़ जाती हैं और उस समय आप अपने द्वारा खरीदे गए बिटकॉइन को किसी को बेच देते हैं तो आपको इससे अधिक मूल्य प्राप्त होगा। 

उदाहरण के तौर पर हम इसे समझें तो मान लीजिए जिस समय आपने 10 ग्राम सोना खरीदा उस समय उसका मूल्य 24000 था और वर्तमान समय मे आप उसे बेचे तो आपको वर्तमान समय के अनुसार उसका मूल्य मिलेगा जैसे अगर अभी 10 ग्राम सोना 45000 हैं तो उसी के अनुरूप आपको सोने के स्थान पर पैसे दिये जायेंगे। 

यहाँ पर अगर हम सोने के स्थान मे बिटकॉइन रखें तो आप आसानी से समझ जाएंगे कि आखिर क्यों लोग बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर रहे हैं। 

Bitcoin में Invest करने के लाभ और हानि 

लाभ (Advantages) 

Bitcoin एक कीमती और महँगी डिजिटल करेंसी हैं और इसकी बढ़ती कीमतों और Investors की संख्याओं को देख कर हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि भविष्य में इसमें इन्वेस्ट का लाभ किस हद तक मिल सकता हैं। यह Transaction Charge आदि से मुक्त होता हैं। 

यह एक Universal Cryptocurrency का भाग हैं जिसकी मान्यता विश्व भर में हैं। आप जिस Account के माध्यम से इसको खरीदते हैं या संचित रखते हैं उस Account को आपकी सरकार द्वारा कभी Block नहीं किया जा सकता। आपके द्वारा खरीदे गए बिटकॉइन में पूर्ण रूप से आपका ही अधिकार रहेगा। 

हानि (Disadvantage)

बिटकॉइन के जहाँ इतने लाभ हैं वहीं यह एक Risk Storage System प्रदान करता हैं अर्थात आपके द्वारा Store किए गए बिटकॉइन को कोई Hacker द्वारा Hack किया जा सकता हैं या किसी कारण वश आप अपनी ID का Password भूल जाते हैं या आपकी Account Information खो जाती हैं तो ऐसे में आपको बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता हैं। 

दूसरा की इस प्रकार की Currency को Track नहीं किया जा सकता अर्थात इस करेंसी का उपयोग गैर कानूनी कामों में अधिक मात्रा में हो सकता हैं। यह Black Money (गैर कानूनी रूप से कमाया गया धन) छुपाने का एक बड़ा हिस्सा बन सकता हैं। 

संक्षेप में |Conclusion

बिटकॉइन एक Cryptocurrency हैं। इसे Virtual Currency भी कहा जाता हैं। यह Currency का वह रूप हैं जो Digitally रूप से आपके द्वारा Purchase किए गए Platform (App) के Wallet में रहती हैं। उदाहरण- Paytm Wallet में Add किया गया धन। इसका उपयोग Digital या Online Transaction के लिए किया जाता हैं। 

भारत में युवाओं द्वारा अधिक मात्रा में इसमें इन्वेस्ट किया जा रहा हैं आप अभी इस मुद्रा में इन्वेस्ट कर भविष्य मे इसे बेचकर अच्छा खासा या कहें दोगुना धन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इसमें Risk हैं किंतु वर्तमान में बढ़ती इसकी Value के आधार पर कहे तो इस करेंसी में इम्वेस्ट करना लाभदायक सौदा हो सकता हैं। 

तो दोस्तों आज आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि बिटकॉइन क्या हैं और भारत में Cryptocurrency का भविष्य (Bitcoin in Hindi) अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो या क्रिप्टो करेंसी से संबंधित आपके कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। 

Previous articleहार्डवेयर क्या हैं और इसके प्रकार
Next articleपाइथन क्या हैं और इसका उपयोग |Python in Hindi
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here