पाइथन क्या हैं और इसका उपयोग |Python in Hindi

पाइथन Python एक कंप्यूटर की Programming Language हैं। जिसका उपयोग किसी प्रोग्राम को Write करने के लिए किया जाता हैं। पाइथन एक High Level Language हैं जिसका उपयोग Software Designer द्वारा अधिक मात्रा में किया जाता हैं। 

यह किसी प्रोग्राम को तैयार करने में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली हाई लेवल लैंग्वेज हैं और वह इसलिए क्योंकि पाइथन एक Cross Platform Programming Language हैं। जिसका अर्थ हैं कि इसकी प्रोग्रामिंग को एक से अधिक प्लेटफार्म में चलाया जा सकता हैं। जैसे- Windows, MAC, Linux आदि। 

python kya hai

वर्तमान समय मे पाइथन प्रोग्रामिंग कोड का उपयोग अधिक मात्रा में Web Development, Software Development, System Scripting, Mathematics जैसे क्षेत्रों में किया जाता हैं। तो चलिए आज विस्तृत रूप से जानते हैं कि पाइथन क्या हैं और इसका उपयोग What is Python in Hindi

पाइथन क्या हैं? |Python in Hindi

पाइथन लैंग्वेज का विकास 1991 में Guido van Rossum द्वारा किया गया था। Python एक Object Oriented Programming Language हैं। इन भाषा के कोड सामान्य अंग्रेजी भाषा जैसे ही होते हैं जिस कारण प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने वालो की यह पहली पसंद बनते आ रही हैं। 

अनुभवी प्रोग्रामर भी C, C++ कोड के साथ-साथ पाइथन के कोड का उपयोग अधिक मात्रा में करते हैं यह किसी सॉफ्टवेयर के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली लैंग्वेज हैं। पाइथन के प्रोग्रामिंग कोड Java जैसी हाई लेवल लैंग्वेज की तुलना में छोटे होते हैं। जिस कारण इन कोड की सहायता से किसी प्रोग्राम को तैयार करना सरल और समय की बचत करता हैं। 

पाइथन एक Portable और Extendable प्रोग्रामिंग भाषा हैं अर्थात इस प्रकार के प्रोग्राम को किसी प्लेटफार्म में आसानी से लागू किया जा सकता हैं। Python को GUI प्रोग्रामिंग कोड के रूप में भी देखा जाता हैं क्योंकि इसे किसी भी प्लेटफार्म में बनाया और पोर्ट किया जा सकता हैं। 

इनके कोड की संरचना को अन्य हाई लेवल लैंग्वेज के प्रकारों के साथ जोड़ा जा सकता हैं जैसे – C, C++, Java, COM, CORBA आदि। पाइथन Coding की संरचना का एक भाग हैं किसी भी प्रोग्रामर के लिए कोडिंग का यह स्वरूप उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए अति आवश्यक होता हैं। 

पाइथन एक सर्वाधिक उपयोग की जाने वाली और गुणवत्ता के साथ की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं। जिसका उपयोग डिजिटल उद्देश्यों की पूर्ति के लिए बड़ी-बड़ी डिजिटल कंपनियों द्वारा किया जाता हैं। जैसे- Google, Microsoft, Yahoo, WhatsApp, Instagram आदि।

पाइथन का इतिहास |History of Python Language in Hindi

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि पाइथन का विकास Guido van Rossum द्वारा 1991 में किया गया। इस प्रोग्रामिंग भाषा को Python नाम देने का कारण Guido van Rossum की लोकप्रिय कॉमेडी सीरीज Monty Pythons Flying Circus के कारण पड़ा। 

पाइथन लैंग्वेज के विकास की नींव 1980 के अंत के दशक में पड़ी। इस लैंग्वेज को विकसित करने का कार्य 1989 मे CWI (नीदरलैंड) में Guido van Rossum द्वारा किया गया और वर्ष 1991 में इन्हें अपने कार्यों में सफलता प्राप्त हुई। जिस कारण 1991 में इसका alt. sources (Labeled Version 0.9.0) उपयोग के रूप में प्रस्तुत किया गया। 

जिसके पश्चात वर्ष 1994 में इसके पहले संस्करण में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन कर इसके नए स्वरूप को प्रस्तुत किया गया। जिसे Python 1.0 नाम दिया गया। इस संस्करण में कुछ विशेषताओं को सम्मिलित किया गया था। जैसे- Map, Filter, Reduce आदि। 

इसके पश्चात प्रत्येक वर्ष इसकी कार्य क्षमताओं का आधुनिक आवश्यकताओं के अनुसार परिवर्तन करने के लिए इसके नवीन संस्करणों (Version) का विकास किया गया। इसकी नवीन Series 3 दिसंबर 2008 को Python 3.0 विकसित की गई। जिसका निर्माण पिछली Series की तुलना में अधिक सक्षम और कुशल था। इसकी नवीन सीरीज Python 3.8 जिसको 2019 में प्रस्तुत किया गया। 

पाइथन की विशेषता |Features of Python in Hindi

पाइथन एक सरल और प्रोग्रामिंग सीखने वालो की पहली पसंद बन गयी हैं क्योंकि इनके कोड को अन्य भाषाओं की तुलना में जल्दी और सरलता से तैयार किया जा सकता हैं। पाइथन की विशेषताओं को हम निन्न बिंदुओं की सहायता से समझ सकते हैं – 

1. Easy to Read – पाइथन कोड दिखने में अंग्रेजी अक्षरो के समान और स्पष्ठ होते हैं जिस कारण इन्हें आसानी से पढ़ा जा सकता हैं। जिस कारण यह प्रोग्रामिंग सीखने वाले लोगों की पहली पसंद बनते जा रही हैं। 

2. Easy to Write & Learn – इसके कोड से निर्मित Syntax लिखने और दिखने में आसान होते हैं। जिस कारण इन कोड्स को याद करके लिख पाना सरल और स्पष्ट होता हैं। 

3. Portable  – पाइथन एक पोर्टेबल लैंग्वेज हैं जिसका अर्थ हैं कि इसकी सहायता से निर्मित प्रोग्राम को किसी भी प्लेटफार्म में आसानी से लागू किया जा सकता हैं। यह विशेषता इसकी गुणवत्ता और इसकी प्रोग्रामिंग उद्देश्यों की पूर्ति करने में सहायता करती हैं। 

4. Database – यह सभी प्रकार के वाणिज्यिक डेटाबेस को Interface प्रदान करने का कार्य करती हैं। जिसकी सहायता से डेटा को सुरक्षित और व्यावस्थित रूप में सहेजा जा सकता हैं। 

5. GUI (Graphical User Interface) – पाइथन एक GUI प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं जिसका अर्थ हैं कि इसके प्रोग्राम को किसी भी Window System, Window MFC, Libraries आदि में बनाया और लागू किया जा सकता हैं। 

6. Extendable – यह प्रोग्रामिंग की एक लचीली प्रक्रिया हैं जिसमें निम्न स्तरीय मॉड्यूल को भी साथ मे जोड़ा जा सकता हैं। इन मॉड्यूल को जोड़ने के बाद इसकी कार्य क्षमता और कोड की गुणवत्ता में कई हद तक वृद्धि की जा सकती हैं। यह प्रक्रिया प्रोग्रामिंग के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। 

7. Open Source Language – पाइथन एक फ्री लैंग्वेज हैं जिसका उपयोग कोई भी और कभी भी अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकता हैं। इसको Access करने के लिए किसी license की आवश्यकता नहीं पड़ती। 

8. Library Support – पाइथन एक लाइब्रेरी सपोर्ट लैंग्वेज हैं जिसकी सहायता से आप कोडिंग में आने वाली समस्याओं का आसानी से समाधान कर सकते हैं। 

पाइथन का उपयोग |Uses of Python Language in Hindi

पाइथन कोड का उपयोग उसकी संरचना और महत्ता को ध्यान में रख कर किया जाता हैं। इसकी आसान और स्पष्ट कोड प्रणाली इसकी उपयोगिताओं के क्षेत्रों का विकास करती हैं। पाइथन लैंग्वेज का उपयोग निम्न क्षेत्रों में अधिक मात्रा में किया जाता हैं- 

● Desktop Applications

● Web Applications

● Artificial Intelligence

● Machine Learning

● Gaming 

● Mobile Apps

● Data Analysis 

● Internet of Things 

● Cyber Security

● Calculation

Web Designing

पाइथन सर्वाधिक उपयोग और एक Multipurpose Language हैं जिसको सीख कर अपने भविष्य को उज्ज्वल किया जा सकता हैं। Compiler की सहायता से इन कोड को Machine Language मे ट्रांसलेट कर कंप्यूटर को उचित निर्देश देने का कार्य किया जाता हैं। जिससे वह इससे निर्मित प्रोग्राम को रीड कर पाता हैं और उसके अनुरूप कार्य कर पाता हैं। 

Python कैसे सीखें? 

अगर आप प्रोग्रामिंग सीखना चाहते हैं तो आपकी भी पहली पसंद पाइथन कोडिंग होगी वो इसलिए क्योंकि अन्य प्रकार की हाई लैंग्वेज की तुलना में इसे सीखना सरल और फायदेमंद हैं। तो चलिए जानते हैं कि किन-किन बातों को ध्यान में रख कर आप सरलता से और तीव्र गति से पाइथन कोडिंग सीख सकते हैं। 

● Web Tutorials – Google एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ आपको अनेकों ऐसी Website’s देखने को मिलेंगी जो Python Course करवाती हैं। इन वेबसाइट के माध्यम से आप आसानी से Python Syntax को याद कर सकते हैं जो प्रोग्रामिंग करने में आपके लिए सहायक होंगे। इन वेबसाइट की सहायता से आप पाइथन से संबंधित प्रत्येक पहलुओं को सरलता से सीख सकते हैं। 

यह वेबसाइट आपको Paid और Free दोनों माध्यमों से पाइथन कोडिंग सीखने की सुविधा प्रदान करती हैं। इनके माध्यम से आप देख कर भी सीख सकते हैं। गूगल खुद भी google python class नाम की वेबसाइट के माध्यम से पाइथन कक्षाओं के संचालन करता हैं। जिनके माध्यम से आप आसानी से पाइथन कोड को सीख सकते हैं। इसी तरह अनेकों वेबसाइट के माध्यम से आप पाइथन कोडिंग सीख सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में। जैसे- Microsoft Free Python Course, Google Python Classes आदि। 

● Video Tutorial – Youtube एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जो आपको प्रत्येक क्षेत्र में वीडियो ट्यूटोरियल उपलब्ध कराता हैं। यूट्यूब में मौजूद वीडियो की सहायता से भी आप देख कर सीख सकते हैं। यहाँ आपको पाइथन का पूरा कोर्स देखने को मिल जाएंगे। जिसमें पाइथन के सभी Syntax को आसानी से समझाया जाता हैं। वहाँ से आप Practical ज्ञान और अनुभव दोनों प्राप्त कर सकते हैं। 

● Offline Course – आपके आस-पास ही आपको कई ऐसे Institute देखने को मिल जाएंगे जहाँ विभिन्न प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आसानी से सिखाई जाती हैं। आप उन Course को Join करके आसानी से कुछ महीनों के अंदर पाइथन कोडिंग में Expert बन सकते हैं। 

अगर आप पाइथन कोडिंग में Expert बनना चाहते हैं तो आपको सीखने की क्रमबद्ध शुरुआत करना अत्यंत आवश्यक हैं जिसके लिए आपको सबसे पहले पाइथन की Basic Knowledge को सीखना आवश्यक हैं। उसके बाद आपको Arrays सीखना होगा। जिसमें किसी डेटा को स्टोर करना सीखाया जाता हैं। 

उसके बाद Flow Control जिसमें समस्या-समाधान की प्रक्रिया को सिखाया जाता हैं। उसके बाद आपको पाइथन से संबंधित विधियों को जानना आवश्यक हैं जिसमें अनेकों Syntax (विधि) के बारे में बताया जाता हैं। इसी तरह आप इसके समस्त पहलुओं के साथ पाइथन की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

यदि आप Python MCQs को वीडियो के माध्यम से और अच्छी तरह समझना चाहते हैं तो निचे वीडियो के लिंक पर क्लिक करें।

निष्कर्ष |Conclusion 

पाइथन अनेकों हाई लेवल लैंग्वेज के हिस्से का एक भाग हैं जैसे- C, C++, Java आदि। इन सभी प्रोग्रामिंग कोड की सहायता से अनेकों Software या Application तैयार की जाती हैं। जिनके माध्यम से कंप्यूटर को निर्देश देने में सहायता मिलती हैं। पाइथन एक आसान Syntax रखने वाली लैंग्वेज हैं। जिस कारण यह प्रोग्रामिंग सीखने वालो की पहली पसंद बनते जा रही हैं। 

यह एक Cross Platform Programming Language हैं जिसका अर्थ हैं कि इसका उपयोग अनेकों प्लेटफार्म में किया जा सकता हैं। जिस कारण पाइथन पर काम करना उपयोगी और फायदेमंद सिद्ध होता हैं। इसकी कोडिंग को याद रखना और लिखना काफी सरल होता हैं। इसके माध्यम से कम समय से किसी प्रोग्राम को तैयार किया जा सकता हैं। 

तो दोस्तों आज आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आसान और रुचिपूर्ण तरीके से जाना कि पाइथन क्या हैं और इसके उपयोग (What is Python in Hindi) अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो और आपके ज्ञान से वृद्धि के साथ यह आपके लिए लाभदायक रही हो तो अपने विचारों को कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक अवश्य पहुँचाए। 

Previous articleBitcoin क्या हैं और भारत में Cryptocurrency का भविष्य 
Next articleWeb Designing क्या हैं और वेब डिजाइनर कैसे बनें?
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here