Web Designing क्या हैं और वेब डिजाइनर कैसे बनें?

वेब डिजाइनिंग Web Designing वर्तमान समय का सबसे प्रभावशाली और लोकप्रिय व्यवसाय बन रहा हैं। यह एक रुचिपूर्ण व्यवसाय हैं। जिसमें वेबसाइट को बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाता हैं। जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा हैं किसी वेबसाइट को ग्राहक की आवश्यकता के अनुसार डिजाइन करना ही Web Designing हैं। इसके माध्यम से किसी वेबसाइट की संरचना का निर्माण किया जाता है और उसके यूजर इंटरफ़ेस को आकर्षित बनाने का कार्य किया जाता हैं। 

वर्तमान समय आधुनिक तकनीकी का युग हैं इंटरनेट व्यवसाय विकसित करने का एक सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन रहा हैं। प्रत्येक व्यवसाय वो चाहें छोटा हो या बड़ा इंटरनेट के माध्यम से डिजिटल की ओर बढ़ रहा हैं। इसके लिए लोग अपने व्यवसाय से संबंधित वेबसाइट बना रहे हैं जिस कारण वेब डिजाइनिंग और वेब डिज़ाइनर की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही हैं। 

आपको पता होगा कि सभी वेबसाइट का इंटरफ़ेस अलग-अलग होता हैं। जैसे किसी वेबसाइट का Logo, Font, Color, Pattern आदि। वो इसीलिए क्योंकि सभी ने अलग-अलग और अपने तकनीकी ज्ञान की सहायता से अपनी वेबसाइट की संरचना का निर्माण किया होता हैं। जैसे- Amazon, Flipkart या Blogging संबंधित वेबसाइट्स।

इंटरनेट के माध्यम से दिखने वाला वह पेज या ब्लॉग जिसकी सहायता से हम किसी सूचना को प्राप्त करते हैं उस पेज की संरचना का निर्माण करना ही एक प्रकार की वेब डिजाइनिंग हैं। अगर आप भी वेब डिजाइनिंग में अपना करियर बनाने की सोच रहें हैं तो पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े। तो चलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से विस्तृत रूप से जानते हैं कि वेब डिजाइनिंग क्या हैं और वेब डिज़ाइनर कैसे बनें? What is Web Designing in Hindi

वेब डिजाइनिंग क्या हैं? |Web Designing in Hindi

Web Designing का उपयोग वेब डिज़ाइनर वेबसाइट को आकर्षित और सुंदर बनाने के लिए करते हैं। यह किसी वेबसाइट को एक रूप प्रदान करने की प्रक्रिया हैं। इसमें किसी प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग किसी Software निर्माण में न करके किसी Website को Interface प्रदान करने के लिए किया जाता हैं। 

web designing kya hai hindi

इसकी सहायता से किसी वेबसाइट का Page Layout, Post Structure, Color Combination, Box Place Settlement आदि का निर्माण किया जाता हैं। वेब डिजाइनिंग के माध्यम से एक डिजिटल उद्देश्यों की पूर्ति करने वाली किसी वेब साइड का निर्माण किया जाता हैं और उसका निर्माण करते समय उन सब बातों का ध्यान रखा जाता हैं जो उसे लोकप्रिय और विकसित बनाए। 

Web Designing का कार्य Web Designer द्वारा करा जाता हैं क्योंकि उन्हें Coding और Creativity का ज्ञान अधिक मात्रा में होता हैं। जैसे- HTML, CSS, JavaScript या अन्य प्रकार की High Level Language जैसे- C, C++, Python आदि। जिसकी सहायता से वो ऐसी वेबसाइट का निर्माण करते हैं जो उस वेबसाइट की सफलता और लोकप्रियता के लिए आवश्यक होती हैं। जैसे- Logo Color के अनुसार Web Color का चयन करना। यूजर की सरलता और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार वेब पेज का निर्माण करना आदि। 

यहाँ यह जानना अत्यंत आवश्यक हैं कि वेब डिजाइनर साधन होते हैं जिनकी सहायता से वेब डिजाइनिंग का कार्य किया जाता हैं। इसमें यह वह प्रत्येक कार्य करते हैं जो किसी वेबसाइट को बनाने और उसको विकसित करने के लिए आवश्यक होती हैं। वेब डिजाइनिंग का मतलब सिर्फ ये नहीं होता कि वेबसाइट को एक अच्छा डिज़ाइन प्रदान किया जाए। 

बल्कि किसी वेबसाइट के लिए हर वो काम करना जो उसे सफल बना सकें। जैसे उसे ऐसे तैयार करना जो User Friendly और SEO (Search Engine Optimization) Friendly हो। SEO से आशय हैं किसी वेबसाइट का निर्माण ऐसे करना जो गूगल में रैंक हो सकें। इसके लिए Google Search Console Setup करना या Website के Structure को Google Adsense की नीतियों के अनुसार बनाना। 

वेबसाइट में सभी ऐसे पेज क्रिएट करना जो अवश्यक होते हैं जैसे- Category, Privacy Policy, About us, Disclaimer, Contact आदि। वेब डिजाइनर किसी वेबसाइट के इन सभी पेज को बनाने या वेबसाइट को सेटअप करने का कार्य हैं। इसके लिए वह Off Page SEO से लेकर On Page SEO जैसे सभी कार्यों को पूर्ण करते हैं। जिनकी सहायता से किसी Product वाली वेबसाइट या Blog Post वाली वेबसाइट को डिज़ाइन करा जाता हैं और उसे गूगल के नियमों और यूजर की आवश्यकता के अनुरुप डिज़ाइन किया जाता हैं। 

Web Designer का क्या काम होता हैं? 

एक वेब डिजाइनर का वह सब कार्य होता हैं जो हमने आपको ऊपर बताया हैं जैसे – वेबसाइट बनाना, वेबसाइट इंटरफ़ेस का निर्माण करना,वेब कलर का चयन करना, वेबसाइट को आकर्षित बनाना,वेबसाइट को SEO Based बनाना या वेबसाइट के Layout का निर्माण करना आदि। 

एक वेब डिज़ाइनर बनने के लिए आपको ऊपर बताए गए सभी कार्य करने आने चाहिए। यह आपके कार्यों और उज्ज्वल भविष्य एवं Web Designing के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इसके लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के साथ-साथ Software Tools का सही तरीके से उपयोग करना अत्यंत आवश्यक होता हैं। यह आपको आपके ग्राहकों के अनुसार वेब की डिजाइनिंग करने में सहायता करता हैं। 

जानें Website कैसे बनाये?

एक वेब डिज़ाइनर Page Layout से लेकर Content Layout और Home Layout तक का Structure बनाते हैं। इसके अंतर्गत वह किसी Website का Header Section, Footer Section, Template Setting, Categories, Post Layout, Block Setting, Background Setting, Theme Colour, Theme Font, Home Page Section, Theme Setting आदि की सहायता से एक संपूर्ण वेबसाइट का निर्माण करता हैं वो भी ग्राहक की आवश्यकता अनुसार। 

Web Designing Course क्या है? 

वेब डिजाइनिंग कोर्स के अंतर्गत वह सभी चीजें आपको सिखाई जाती हैं जो आपको एक कुशल और अनुभवी वेब डिज़ाइनर बनने में सहायता करती हैं। इन कोर्स को करके आप कोई भी किसी भी प्रकार की वेबसाइट को आराम से घर बैठे बना सकते हैं। 

वेब डिजाइनिंग कोर्स आपको जीविकोपार्जन करने में आपकी सहायता करता हैं। वर्तमान समय आधुनिक तकनीकी और डिजिटल युग हैं। कोई व्यक्ति चाहें वह छोटा उत्पादन कर्ता हो या बड़ा अपने व्यवसाय को ऑनलाइन ला रहा हैं। जिस कारण वेब डिजाइनर की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रही हैं। 

अगर आप भी एक वेब डिजाइनर बनने की सोच रहे हैं तो आप इसमें एक सुरक्षित करियर बना सकते हैं इन कोर्स को करने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि यह कम खर्चे में और जल्दी सीखा जा सकते हैं और इसका फायदा और भविष्य में करियर इतना हैं कि हर कंपनी चाहें वो छोटी हो या बड़ी वेब डिजानर को बड़ी मात्रा में हायर कर रही हैं। इस कोर्स को करने के बाद जरूरी नहीं कि आप इसी के अंदर तनख्वा आधारित नौकरी करें। आप Freelancer बन कर भी घर बैठे हजारों रुपए कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वेब डिज़ाइनर बनने के लिए क्या करें? 

1. Online Course – आप Web Designing का कार्य और कौशल का विकास ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं। इंटरनेट की सहायता से आपको उन सभी प्रश्नों का उत्तर प्राप्त हो सकता हैं जिनके उत्तर आप जानना चाहते हैं। Internet के माध्यम से आप Google में संचालित होने वाले Text Tutorial और Youtube में संचालित होने वाले Video Tutorial देख और पढ़ सकते हैं। वहाँ आपको कई ऐसी वेबसाइट और चैनल देखने को मिल जाएंगे जो Web Designing कोर्स करवा रहें होते हैं। यह Free और Paid दोनों रूप में आपको मिल जाएंगे। आप निम्न वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन कोर्स को पूर्ण कर सकते हैं- 

Coursera

Udemy 

2. Offline Course – आप अपने नजदीकी Institute के माध्यम से वेब डिजाइनिंग कोर्स पूर्ण कर सकते हैं यह Paid होते हैं इस प्रकार के कोर्स को करने के लिए आपको फीस देनी पड़ती हैं। इसके अंतर्गत आप Degree Course कर सकते हैं जिसकी अवधि सामान्यतः 3 वर्ष होती हैं। आप चाहें तो Certificate Course भी कर सकते हैं जिसकी अवधि सामान्यतः 6 महीने से 1 वर्ष तक होती हैं या Coaching कर सकते हैं। 

अगर हम Web Designing कोर्स की फीस की बात करें तो यह आपके उस Institute और कोर्स की अवधि पर निर्भर करता हैं कि फीस कितनी होगी। अगर हम सामान्य रूप से कहे तो अगर आप 6 महीने का कोर्स करते हैं तो आपको 10 से 15 हजार तक देने पड़ सकते हैं और अगर आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से 2 या 3 वर्ष की अवधि का कोर्स करते हैं तो आपको लगभग 40 हजार से 1 लाख तक खर्च करना पढ़ सकता हैं।

Web Designer कैसे बनें?

अगर आप वेब डिजाइनर बनना चाहते हैं और इसमें अपना करियर बनाने की सोच रहें हैं तो यह आवश्यक हैं कि आप नीचे बताएं जाने वाले तत्वों को अवश्य सीखें। जिनकी सहायता से आप एक कुशल वेब डिजाइनर बन सकते हैं। यह आपको किसी वेबसाइट को ग्राहक के अनुसार Create करने में आपकी सहायता करेंगे। यह इस प्रकार हैं – 

● Graphics Knowledge – अगर आप वेब डिजाइनर में अपना करियर बनाने की सोच रहें हैं तो आपको दृश्य सामग्रियों की संरचना में बदलाव करना आना चाहिए। जिनकी सहायता से आप Website Logo और वेब पोस्ट Images बना सकते हैं। यह किसी वेबसाइट को लोकप्रिय बनाने हेतु अत्यंत आवश्यक होती हैं। 

● Web Tools – आपको किसी Website को विकसित करने के लिए यह आवश्यक हैं कि आपको अनेकों वेब टूल्स की नॉलेज हो। जैसे- Google Search Console या अन्य सहायक टूल्स।

● Plugins Knowledge – Plugin एक Software या Applications होती हैं। जैसे मोबाइल app होते हैं। Plugins वेबसाइट को सुंदर बनाने और SEO Optimization करने के लिए अत्यंत आवश्यक होती हैं। जैसे- Rank Math, Table of Content आदि। 

● Programming language – हालांकि यह एक Optional हैं क्योंकि बिना किसी प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग किए भी आप Plugin और Theme की सहायता से Web Design कर सकते हैं। लेकिन प्रोग्रामिंग भाषा का ज्ञान होना जैसे- CSS, HTML, JavaScript आदि आपके समय की बचत करता हैं और इनकी सहायता से आप वेबसाइट को आसानी से डिज़ाइन कर सकते हैं। 

● Theme Setting – अगर आप किसी Website की संरचना को आकर्षित और रंगीन बनाना चाहते हैं तो ऐसे में Website Theme आपकी सहायता करती हैं। Theme एक Automatic Elements संरचना प्रदान करती हैं। जिसमें कुछ संशोधन कर आप उसको अपने अनुसार बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए Theme से संबंधित जानकारी और ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक हैं। 

● SEO Based Knowledge – अगर आप किसी वेबसाइट को लोकप्रिय और सफल बनाने की सोच रहे है तो बिना SEO (Search Engine Optimization) के आप ऐसा नहीं कर सकते। अगर आप चाहते हैं कि आपका Product या Content किसी सर्च इंजन में टॉप में दिखे तो इसके लिए आपको Off Page SEO और On Page SEO का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक हैं। 

● Creativity – अगर आप अपनी बनाई वेबसाइट को अन्य वेबसाइट की तुलना में अलग और आकर्षित बनाना चाहते हैं तो यह आवश्यक हो जाता हैं कि आपके अंदर Creativity का कौशल हो। नया सोचने नया करने की क्षमता ही आपके अंदर क्रिएटिविटी को जन्म देती हैं। अगर आप वेब डिजाइनिंग में औरों से बेहतर और कुशल बनना चाहते हैं तो अपने अन्दर क्रिएटिविटी का विकास करना आवश्यक हैं। 

Web Designing सीखने के 5 सबसे बड़े फायदे

Short Period of Time – वेब डिजाइनिंग एक कम समय मे सीखें जाने वाला व्यवसाय हैं। अगर आपकी इसे सीखने में रुचि हैं और आप मन लगा कर इसे सीखतें हैं तो आप 3 से 6 महीने के अंदर वेब डिजाइनिंग के Expert बन सकते हैं। आप इसे घर बैठे Online Tutorial के माध्यम से भी इसे सीख सकते हैं इसके लिए जरूरी नहीं कि आपको किसी कोर्स को करने की ही आवश्यकता हो। 

Good Career – वर्तमान समय में हर व्यवसाय का आधुनिकीकरण हो रहा हैं। जिस कारण व्यवसाय अब इंटरनेट के माध्यम से अपना विकास कर रहा हैं। यहाँ तक कि इंटरनेट और वेबसाइट प्रचार-प्रसार का माध्यम बन गयी हैं। अगर आज के समय मे आप एक कुशल वेब डिजाइनर हैं तो आप घर बैठे लोगों की वेबसाइट बना कर और डिजाइन करके महीने में हजारों रुपए कमा सकते हैं और इसे Full Time Business के रूप में चुन सकते हैं। 

आप इसमें Freelance के रूप में भी अपना करियर बना सकते हैं या किसी कंपनी के अंदर सेलरी के आधार पर भी काम कर सकते हैं।

Freelancer – आप वेब डिजाइनिंग का कोर्स करके या इसे सीख कर खुद का व्यवसाय खोल सकते हैं। जैसे आप Digital Marketing का Bussiness खोल सकते हैं या घर बैठे ग्राहकों से संपर्क करके उनकी वेबसाइट बना सकते है और उनकी वेबसाइट का संचालन कर सकते हैं। तकनीकी खामियों को दूर करने जैसे कार्य कर सकते हैं। 

WFH (Work From Home) – इस कोर्स को करने के बाद आपको नौकरी करने के लिए कहीं बाहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं हैं। आप घर बैठे लोगों की वेबसाइट बनाने का काम कर सकते हैं। आप Blogging वेबसाइट बनाकर घर बैठे 5-7 हजार कमा सकते हैं या अन्य बड़ी Product बेचने वाली वेबसाइट बना कर 30 से 40 हजार तक या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं। 

Coaching – जी हाँ दोस्तों अगर आप वेब डिजाइनर बन जाते हैं और इसकी बारीकियों को समझ लेते हैं। तो आप कोई Training Institute खोल कर या Online Coaching के माध्यम से हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

Web Designer किसी वेबसाइट को कैसे बनाते हैं? 

वेब डिज़ाइन वेबसाइट बनाने में कुशल और तीव्र होते हैं अगर हम बात करें कि वह किसी वेबसाइट को कैसे बनाते हैं तो सबसे पहले वो एक Hosting Provider कंपनी से Hosting लेते हैं जो किसी वेबसाइट को इंटरनेट में दिखाने के लिए आवश्यक होती हैं। उसके बाद एक Domain यानी वेबसाइट का नाम खरीदते हैं। उसके बाद खरीदे गए डोमेन को होस्टिंग से जोड़ते हैं। 

डोमेन को होस्टिंग से जोड़ने के बाद वह अपनी वेबसाइट को WordPress जैसे Platform से कनेक्ट करते हैं जो कि Website बनाने का एक अच्छा प्लेटफार्म हैं। उसके बाद आवश्यक Plugins install करते हैं। जैसे- Rank Math SEO या Yoast SEO आदि। 

उसके बाद वह Theme Install करते हैं उसके बाद Theme के Tools और Plugin Tools की सहायता से Web Page को डिजाइन करते हैं। जैसे- Post Page Layout, Category Page, Home Page आदि। उसके बाद आवश्यक वेब टूल्स के माध्यम से अपनी वेबसाइट को जोड़ते हैं। जैसे- google search console आदि। 

Web Designing में करियर

अगर आप Web Designing करना चाहते हैं या सीखना चाहते हैं तो यह आपका आपके लिए एक सबसे अच्छा निर्णय हो सकता हैं। क्योंकि वर्तमान मे इस क्षेत्र में डिमांड बढ़ते जा रही हैं। अनेकों कंपनियां Web Designer को हायर कर रही हैं और उन्हें अच्छी खासी Income दे रही हैं। 

या आप इस कोर्स या कौशल को सीखने के बाद खुद का Coaching Center या Freelancer का काम कर सकते हैं जो आपको उत्तम तरीके से जीविकोपार्जन करने में आपकी सहायता कर सकता हैं। वेब डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद आप निम्न क्षेत्रों में Job कर सकते हैं- 

  • Web Designer
  • Web Developer
  • Graphic Designer
  • Animator
  • Web Content Manager 
  • Interaction Designer
  • Freelancer
  • Full-stack Developer
  • Game Developer
  • Application Developer
  • Web Analysis 
  • SEO (Search Engine Optimization) Master 
  • SEO Based Content Creator

Web Designing में Income कितनी होती हैं? 

अगर मैं भारत की बात करूं तो यदि आप एक वेब डिजाइनर हैं तो आप महीनें में 15 से 80 हजार तक कमा सकते हैं। यह सैलरी आपके कौशल और ज्ञान पर निर्भर करती हैं और इस पर निर्भर करती हैं कि आपको कितना समय हो गया हैं इस क्षेत्र में काम करते करते। अगर आप एक Coding के कौशल से पूर्ण वेब डिज़ाइनर हैं तो आप अन्य क्षेत्रों से भी पैसा कमा सकते हैं। 

अगर आप एक Freelancer की भांति काम करते हैं तो आपकी इनकम आपके द्वारा जोड़े गए ग्राहकों की संख्याओं पर निर्भर करती हैं और यदि आप किसी कंपनी में एक स्टाफ के तौर पर काम करते हैं तो वहाँ आपके ज्ञान और अनुभव के अनुसार सैलरी मिलती हैं। जैसे अगर आपको सिर्फ Web Tools का ज्ञान हैं तो थोड़ा कम और यदि आपको Programming Language से संबंधित जानकारी हैं तो ऐसे में आपकी सैलरी और बढ़ जाती हैं। 

Web Designing Course करने के बाद क्या करें? 

अगर आपने Web Designing का कोर्स कर लिया हैं तो अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो बड़ी-बड़ी Digital Marketing कंपनी में और जाने-माने Web Coaching Institute में अपना Resume लगाएं।

अगर आप Freelancing के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपने Skills की और Knowledge की Advertisement करें। इसके लिए आप Social Media की सहायता ले सकते हैं। जैसे- Facebook, Instagram, Telegram या Youtube आप सोशल मीडिया में ऐसे ग्रुप जॉइन करें जहाँ से आप ग्राहकों को अपनी ओर बुला सकें। 

आप चाहें तो खुद की एक वेबसाइट बनाएं। जिसमें आप आपके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का प्रचार करे और उसमें अपना कांटेक्ट नंबर या Gmail Address दे। यह तरीका आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता हैं क्योंकि Web समस्याएं आने पर लोग Google में ही Web Designer का Contact Number सर्च करते हैं। 

निष्कर्ष |Conclusion

वेब डिजाइनिंग आधुनिक समय में एक ऐसा व्यवसाय हैं जिसकी मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही हैं। वेब डिज़ाइनर का कार्य होता हैं कि वह किसी Website की संरचना का निर्माण ग्राहक की आवश्यकता अनुसार करें। इसके लिए वह Page Layout, Home Page, Web Colour, SEO आदि संबंधित कार्य करता हैं। एक वेब डिज़ाइनर अपने कौशलों का प्रदर्शन अपने वेब डिज़ाइन के माध्यम से प्रदर्शित करता हैं। 

तो दोस्तो आज आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि वेब डिजाइनिंग क्या हैं, (Web Designing in Hindi) वेब डिजाइनर कैसे बनें, वेब डिजाइनिंग कोर्स, करियर, सैलरी आदि। अगर वेब डिजाइनिंग से संबंधित आपके पास कोई प्रश्न या संदेह हो तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे जरूर शेयर करें। जिससे हम आपकी समस्याओं का समाधान कर सकें। 

Previous articleपाइथन क्या हैं और इसका उपयोग |Python in Hindi
Next articleFacebook Account Delete कैसे करें? जानें Step-by-Step
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here