हार्डवेयर क्या हैं और इसके प्रकार

हार्डवेयर Hardware कंप्यूटर के कठोर हिस्से को कहा जाता हैं जिन्हे हम आसानी से देख या स्पर्श कर सकते हैं। हम सभी जानते हैं कि जबसे कंप्यूटर की उत्त्पत्ति हुई है तबसे इसने हमारे काम को बहुत सरल कर दिया है। जिस काम को करने में पहले बहुत समय लग जाता था वही काम अब कम समय मे और बड़ी सरलता के साथ हो जाता है।

बात करें यदि कंप्यूटर की तो यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का मिश्रण है जिस प्रकार हमारे शरीर के काम करने के लिए हमारे मन और तन का मिलकर काम करना आवश्यक होता है ठीक उसी प्रकार से कंप्यूटर के लिए हार्डवेयर और Software का कॉम्बिनेशन अत्यंत आवश्यक है।

hardware kya hai hindi

हार्डवेयर कंप्यूटर के वे भाग होते हैं जिन्हें हम देख और छू सकते हैं जबकि बात करे सॉफ्टवेयर की तो ये वो प्रोग्राम होते हैं जो कंप्यूटर को क्या और कैसे करना है के निर्देश देते हैं। तो चलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं कि हार्डवेयर क्या हैं और इसके प्रकार। What is Hardware in Hindi

हार्डवेयर क्या है? |What is Hardware in Hindi

हार्डवेयर शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है- हार्ड+वेयर (Hard+ware) जिसका अर्थ सामान्यतः कंप्यूटर के फिजिकल पार्ट्स से लिया जाता है। हार्डवेयर शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम Nicholas Carr के द्वारा किया गया।

हार्डवेयर एक ऐसा Term है जिसका प्रयोग कंप्यूटर के फिजिकल पार्ट्स के लिए किया जाता है। कंप्यूटर के वे भाग जिन्हें हम देख सकते है तथा छू सकते है उन्हें हार्डवेयर कहा जाता है। जैसे- Keyboard, Mouse, Printer, Disks, Speaker आदि। 

हार्डवेयर को Functioning के लिए सॉफ्टवेयर द्वारा निर्देशित किया जाता है। किसी कार्य को करने के लिए हार्डवेयर को सॉफ्टवेयर बताता है कि क्या करना है और कैसे करना है।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनो मिलकर पूरे कंप्यूटर सिस्टम को चलाते हैं। कंप्यूटर सिस्टम की Functioning के लिए दोनों ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हार्डवेयर के प्रकार |Types of Hardware

कंप्यूटर हार्डवेयर को दो भागों में विभाजित किया जाता है –

1. Internal Hardware – इंटरनल हार्डवेयर पार्ट्स वे होते हैं जो कंप्यूटर सिस्टम के अंदर उपस्थित होते है और आंतरिक रूप से कार्य करते हैं। इन पार्ट्स को देखने के लिए कंप्यूटर सिस्टम को खोलने की जरूरत होती है। Internal हार्डवेयर पार्ट्स को Components भी कहा जाता है।

उदाहरण – CPU, Motherboard, Fan, Modem, RAM, Sound Card, Video Card, Drive आदि।

2. External Hardware – एक्सटर्नल हार्डवेयर पार्ट्स को Peripherals भी कहा जाता है। ये कंप्यूटर के वे भाग होते हैं जो Externally कंप्यूटर से जुड़े होते हैं और कंप्यूटर की Functioning में सहायक होते हैं।

उदाहरण – Mouse, Monitor, Keyboard, Speaker, Printer, Scanner आदि।

कंप्यूटर हार्डवेयर पार्ट्स को अन्य निम्नलिखित श्रेणियों में भी बाँटा जाता है जो इस प्रकार है –

Input Device – ये कंप्यूटर हार्डवेयर की वे डिवाइस होती हैं जो हमे कंप्यूटर में डेटा एंटर करने मे मदद करती है। इनकी सहायता से कंप्यूटर को निर्देश दिए जाते हैं। उदाहरण – Keyboard, Mouse, Scanner, Joystick, Trackball आदि।

Output Device – वे डिवाइस जो हमे दिए गए इनपुट का रिजल्ट देती हैं उन्हें आउटपुट डिवाइस कहा जाता है। कंप्यूटर को दिए गए निर्देशो का परिणाम हमे इन्ही की मदद से प्राप्त होता है। उदाहरण – Monitor, Printer, Speaker, Projector, Headphones आदि।

● Storage Device – जैसे कि नाम से ही पता चलता हैं। स्टोरेज अथार्त स्टोर करना। स्टोरेज डिवाइस वो हार्डवेयर पार्ट्स होते हैं जिनका उपयोग सूचना को स्टोर करने के लिए किया जाता है। बिना स्टोरेज डिवाइस के कंप्यूटर काम नही कर सकता। स्टोरेज डिवाइस डेटा या सूचना को स्थायी और अस्थायी दोनो रूपो में स्टोर करती हैं। उदाहरण – RAM, ROM, CD, DVD, Hard disk, Pen drive आदि।

● Processing Device – प्रोसेसिंग डिवाइस हार्डवेयर के वे components होते हैं जो कंप्यूटर सिस्टम के अन्दर Information को प्रोसेस करने में सहायक होते हैं। उदाहरण – CPU, Motherboard आदि।

कंप्यूटर में हार्डवेयर की उपयोगिता |Importance of Hardware in Computer

जैसा कि हमने देखा हार्डवेयर कंप्यूटर सिस्टम के Physical Parts होते हैं। जो कंप्यूटर सिस्टम की अच्छी तरह से काम करने के लिए सहायक होते हैं।

Software द्वारा जो आदेश कंप्यूटर सिस्टम को दिए जाते हैं उन सबको हार्डवेयर पार्ट्स द्वारा ही क्रियान्वित किया जाता है।

कंप्यूटर में हार्डवेयर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बिना हार्डवेयर के कंप्यूटर का कोई अस्तित्व नही है। हार्डवेयर कंप्यूटर में प्रमुख कार्यो को पूरा करने में सहयोग प्रदान करते है। जैसे input, processing, output, storage आदि।

Hardware कैसे काम करता हैं?

कंप्यूटर हार्डवेयर किसी कार्य को Input, Processing और Output इन तीन Steps में पूरा करता है। हम इसे इस प्रकार समझ सकते हैं –

 1. Input – कंप्यूटर द्वारा किसी भी कार्य को करने के लिए सबसे पहले कोई डेटा इनपुट किया जाता है और यह काम इनपुट हार्डवेयर द्वारा किया जाता है। डेटा को इनपुट करने के लिए keyboard, Mouse आदि उपकरणों का उपयोग किया जाता है।

 2. Processing – कंप्यूटर में डेटा जब इनपुट कर दिया जाता है तो उसके बाद इसकी processing होती है और processing का यह काम कंप्यूटर का मष्तिष्क यानि CPU (Central Processing Unit) द्वारा किया जाता है। CPU डेटा को Receive करता है और दिए गए Instructions के आधार पर कार्य करता है।

 3. Output – Data Processing पूरी हो जाने के बाद हमे रिजल्ट प्राप्त होता है। रिजल्ट जारी करने में कंप्यूटर की Output Hardware अपना योगदान देते हैं। जैसे Monitor, Printer आदि।

तो इस प्रकार से हम अनुमान लगा सकते हैं कि हार्डवेयर की कंप्यूटर में कितनी बड़ी उपयोगिता है। बिना हार्डवेयर के कंप्यूटर किसी कार्य को पूरा नही कर सकता है। जिस प्रकार शरीर के बिना आत्मा का  कोई महत्व नही ठीक उसी प्रकार हार्डवेयर के बिना कंप्यूटर का कोई महत्व नही हैं।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर |Difference Between Hardware and Software in Hindi

HardwareSoftware
 1. हार्डवेयर को हम देख सकते हैं और इसे हम छू भी सकते हैं। 1.सॉफ्टवेयर को हम देख सकते हैं और इसका उपयोग भी कर सकते हैं परंतु हम इसे छू नही सकते हैं।
 2. हार्डवेयर कंप्यूटर के शारीरिक भाग होते हैं जो डेटा की Processing करते हैं। 2.सॉफ्टवेयर वो Instructions होते हैं जो कंप्यूटर को बताते हैं कि क्या करना है।
 3. हार्डवेयर बिना सॉफ्टवेयर के कोई कार्य पूरा नही कर सकता है। 3. सॉफ्टवेयर को भी बिना हार्डवेयर के Execute नही किया जा सकता।
 4. हार्डवेयर को मुख्यतः चार वर्गों में विभाजित किया जाता है- Input devices, Output devices, Storage device और Internal Components 4. सॉफ्टवेयर के तीन वर्ग होते हैं – System Software, Programming Software और Application Software
 5. हार्डवेयर कंप्यूटर वायरस से प्रभावित नहीं होते हैं। 5. सॉफ्टवेयर पर Computer Virus का प्रभाव पड़ता है।
 6. हार्डवेयर यदि खराब हो जाए तो उन्हें नए उपकरणों से बदल दिया जाता है। 6. यदि सॉफ्टवेयर खराब हो जाए तो उसे Reinstalled किया जाता है।
 7. उदाहरण – Keyboard, Mouse, Monitor, CPU, Printer आदि। 7. उदाहरण – MS Word, MS Excel, MS Powerpoint आदि।

निष्कर्ष |Conclusion

कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर सिस्टम के शारीरिक उपकरण होते हैं जो कंप्यूटर सिस्टम के Effectively काम करने के लिए आवश्यक होते हैं।सॉफ्टवेयर द्वारा दिये गए Instructions को हार्डवेयर ही क्रियान्वित करता है। एक कंप्यूटर सिस्टम तभी अच्छी तरह से काम करता है जब उसमे सॉफ्टवेयर के साथ-साथ एक सही हार्डवेयर कार्य करे। बिना हार्डवेयर के सॉफ्टवेयर नही चल सकता है।

तो दोस्तों आज आपने हमारे इस लेख के माध्यम से यह जाना कि कंप्यूटर हार्डवेयर क्या हैं और इसके प्रकार? (What is Hardware in Hindi) अगर आपको हमारा यह लेख लाभकारी लगा हो और इस पोस्ट से संबंधित आपके कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Previous articleलो लेवल लैंग्वेज क्या हैं? |Low Level Language in Hindi
Next articleBitcoin क्या हैं और भारत में Cryptocurrency का भविष्य 
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here