Content Writing Job क्या हैं और Content Writer कैसे बनें? 

Content Writing Job क्या हैं? क्या आप लिखना पसंद करते हैं या आपका किसी को कोई बात समझाने का तरीका अन्य व्यक्तियों को पसंद आता हैं। अगर आप भी अपनी रुचि और कौशल का प्रयोग आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अत्यंत लाभकारी व्यवसाय हो सकता हैं। 

अगर आपके मस्तिष्क में भी ऐसे अनेकों विचार आते हैं जिनका उपयोग कर आप अन्य व्यक्तियों को उन विचारों से प्रभावित करना चाहते हैं। तो यह एक उत्तम मार्ग साबित हो सकता हैं। इसकी सहायता से आप अपने कौशल का उपयोग अपने व्यवसाय का विकास करने के लिए उत्तम रूप से कर सकते हैं। इसका सर्वाधिक उपयोग Digital Marketing और Blogging के क्षेत्र में किया जाता हैं। 

what is content writing job hindi

अगर आप भी कंटेंट रायटर बन कर डिजिटल रूप से ग्राहकों को शिक्षित और आकर्षित करना चाहते हैं। तो यह जॉब आपके लिए उत्तम हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि Content Writing Job क्या हैं और कैसे बनें? What is Content Writing Job in Hindi

कंटेंट रायटर जॉब क्या हैं? |What is Content Writing Job in Hindi

कंटेंट रायटर जॉब वह हैं जिसमें व्यक्ति डिजिटल रूप से अपने विचारों या दूसरे के विचारों को अपने अनुरूप व्यक्त करने का कार्य करता हैं। जैसे- Bio Writer, Youtube Content Writer, Blog Content Writer, Instagram Tag Line Writer और Facebook Content Writer आदि। इसके अंदर आपको किसी टॉपिक से संबंधित बातों को अपने कौशल के अनुरूप व्यक्त करना होता हैं। यह जितना प्रभावशाली और आकर्षक होगा,आप उतने अच्छे कंटेंट राइटर बन सकते हैं।  

इस जॉब के अंदर आपको किसी टॉपिक से संबंधित या किसी फ़ोटो एवं वीडियो से संबंधित ऐसा लेख लिखना होता है। जो उस फ़ोटो,वीडियो या टेक्स्ट को शब्दों में परिभाषित कर सकें। यह लेख या Bio आकर्षित होना चाहिए। जिसे देख यूजर या देखने वाले उसको और अधिक जानने की प्रति जिज्ञासावान हो। इसके अंतर्गत रायटर को Digital और Creative कंटेंट लिखने की जानकारी रखनी होती हैं। 

Content Writing Job करने के लिए आपको किसी Degree या Diploma की कोई आवश्यकता नहीं होती। बल्कि इसके लिए आपके अंदर लिखने का और नया सोचने का कौशल होना चाहिए। इसके साथ ही अगर आप इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपको इस क्षेत्र का अनुभव होना भी अनिवार्य हैं। 

Digital Marketing के साथ-साथ कई ऐसे Blogger होते हैं। जिनको Content Writer की आवश्यकता होती हैं। वह इनसे अपने-अपने टॉपिक से संबंधित कंटेंट लिखवाते हैं। जैसे- Technical, Educational, News Headline, Social Media Content आदि। 

विभिन्न प्रकार के कंटेंट रायटर |Types of Content Writing Job in Hindi

कंटेंट रायटर को कई भागो में विभाजित किया जाता हैं। यह विभाजन इसके क्षेत्रों और उपयोगों के आधार पर किया जाता हैं। जो इस प्रकार हैं- 

1. Tagline Content Writer – कंटेंट किसी वस्तु को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण भाग होता हैं। जिसकी सहायता से लोग उस वस्तु या फ़ोटो को समझ पाते हैं। कई ऐसे कंटेंट रायटर होते हैं जो कम अक्षरों में पूरी वीडियो या कहानी को परिभाषित कर देते हैं। इस प्रकार के राइटर शायरी, Description, Bio और Tags से संबंधित कंटेंट लिखते हैं। 

इस प्रकार के कंटेंट राइटर को मुख्यतः Digital Marketing के क्षेत्र में अधिक व्यवसाय दिया जाता हैं और अनेकों प्लेटफॉर्म से संबंधित कंटेंट लिखवाया जाता हैं। जैसे- Facebook, Instagram, Twitter, Advertisement आदि। 

2. Blog Content Writter – यह मुख्यतः Bloging के क्षेत्र में कार्य करते हैं। जैसे- Educational Website, Technical Website आदि। इनका काम अत्यंत जटिल और मेहनत वाला होता हैं क्योंकि इनको सर्च इंजन आधारित SEO Content लिखना होता हैं। इसके साथ ही अपने प्रतिद्वंद्वी के द्वारा लिखे गए पोस्ट का अवलोकन कर उससे अच्छा लिखना होता हैं। 

3. Video Script Content Writer – इस प्रकार के कंटेंट राइटर का उपयोग मुख्यतः Youtube Video, Advertisement आदि क्षेत्रों में किया जाता हैं। इस प्रकार के कंटेंट को लिखने के लिए ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती हैं। जो Creativity के साथ-साथ Good Imagination भी कर सकें। 

4. News Content Writer – जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा हैं। इस प्रकार के कंटेंट रायटर में News Headline,Title आदि प्रकार के लेखों को लिखना होता हैं। जो लिखने और सुनने में रुचिपूर्ण हो एवं जिनको स्पष्टता से पढ़ा और समझा जा सकें। 

5. Movie Script Writer – इसमें मुख्यतः उन रायटर का उपयोग किया जाता हैं। जो किसी घटना को एक लेख में प्रदर्शित कर सकें। ऐसे रायटर की Imagination Power अधिक होती हैं। जिस कारण वह अपनी कल्पना को एक लेख प्रदान करते हैं। इस प्रकार के राइटर का उपयोग Movie के साथ-साथ Advertisement के क्षेत्रों में भी किया जाता हैं। 

Content Writer कैसे बनें? 

अगर आप भी अनेकों प्लेटफार्म से संबंधित कंटेंट लिख कर इसको अपना जीविकोपार्जन का स्रोत बनाना चाहते हैं। तो आप इसके लिए निम्न प्लेटफार्म की सहायता से जानकरी प्राप्त कर सकते हैं- 

● Google – अगर आप कंटेंट रायटर बनना चाहते हैं तो आप Google के माध्यम से Text Tutorial देख सकते हैं। जिसमें आप यह सीख सकते या देख सकते हैं कि किसी कंटेंट को किस प्रकार लिखा जाता हैं या कंटेंट को आकर्षित किस तरह बनाया जा सकता हैं। 

● Youtube – आप यूट्यूब में मौजूद अनेकों Video Tutorial देख सकते हैं। जिसमें आपको कंटेंट लिखने के तरीकों को करके दिखाया जाता हैं। यह वास्तविक अनुभव प्राप्त करने का एक उत्तम मार्ग हैं। 

● Course – अगर आप Profesional कंटेंट राइटर बनना चाहते हैं और बड़ी-बड़ी IT Companies या Digital Marketing Company में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप किसी Institute से कोर्स कर सकते हैं। 

● Practice – आप अनेकों लेख लिख सकते हैं जो आपको अनुभव प्रदान करेगा और हमेशा पहले से अच्छा करने की ओर प्रेरित करेगा। यह आपके लिए खुद से सीखने और अनुभव प्राप्त करने का एक उत्तम जरिया हैं। 

Content Writer बनने के लिए इन Skills को सीखें

अगर आप लंबे समय तक इस कार्य को करना चाहते हैं और इसको अपना Full Time Work बनाना चाहते हैं। तो आपको अपने अंदर निम्न कौशलों का विकास करना आवश्यक हैं- 

● SEO (Search Engine Optimization) – अगर आप एक कुशल और अनुभव कंटेंट रायटर बनना चाहते हैं। तो आपको SEO आधारित कंटेंट लिखना आना चाहिए। वर्तमान आधुनिक युग मे कंटेंट रायटर का उपयोग इंटरनेट के क्षेत्र में किया जाता हैं और अगर आप ऐसा कंटेंट नहीं लिखते जो सर्च इंजन के अनुकूल न हो तो आप एक सफल रायटर नहीं बन सकते। 

इस कौशल का होना उन रायटर के लिए अत्यंत आवश्यक है जो Blogging से संबंधित हिंदी या इंग्लिश कंटेंट लिखते हैं। 

जानें- SEO क्या हैं और कैसे करें? 

● Writing Skill – अगर आप Content Writing Job में लंबे समय तक कार्य करने की सोच रहे हैं। तो आपके अंदर किसी प्रकार के विचारों को व्यक्त करने की कला होनी चाहिए। जिसे लोग पढ़ना चाहें, सुनना चाहें और देखना चाहें। आपको अक्षरों और मात्राओं का ज्ञान होना आवश्यक हैं। इसके साथ ही आपको कौन सी बात कहा पर और किस प्रकार रखनी हैं। इसकी जानकारी होना भी अत्यंत आवश्यक हैं। 

● Creativity – आपके अंदर कुछ नया करने और सीखने की Skill होनी चाहिए। जिसकी सहायता से आप अन्य लोगों से भिन्न रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं। यह आपके कार्य को कुशल रूप से करने और कंटेंट का भंडार बढ़ाने के लिए अत्यंत आवश्यक कौशल हैं। 

● Stability – अगर आप लंबे समय तक इसमें कार्य करना चाहते हैं और कार्य के परिणामों को देखना चाहते हैं। तो आपको अपने व्यक्तित्व में धैर्य की प्रवृति का विकास करना आवश्यक हैं। ऐसा करने पर आपकी सृजनात्मक क्षमता का भी विकास होगा। 

Content Writing Job कैसे प्राप्त करें? 

अगर आप इस क्षेत्र से संबंधित जॉब की खोज कर रहें हैं। तो आप Social Media के अनेकों प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। जिनकी सहायता से आप ऐसे ग्राहकों को खोज सकते हैं। जिनको आपके इस कौशल की आवश्यकता हैं। इसके लिए आप Content Writing Job से संबंधित सोशल मीडिया ग्रुप को जॉइन कर सकते हैं। जैसे- Facebook, Instagram, Telegram 

इसके साथ ही आप Google मे अपने टॉपिक से संबंधित Blog Post में जाकर Comment के माध्यम से Website मालिकों तक अपने कौशल को शेयर कर सकते हैं। जिससे अगर उनको किसी रायटर की जरूरत हो तो वह आपसे संपर्क कर सकें। 

आप किसी Digital Marketing कंपनी में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों रूपों में आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके पास अधिक अनुभव और कौशल हैं तो आपके इन कंपनियों में जॉब मिलने की मात्रा बढ़ जाती हैं। आप अपने कौशल और ज्ञान का सोशल मीडिया में विज्ञापन और पोस्ट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। जिससे जरूरतमंद लोग आपसे संपर्क कर सकें। 

इसके साथ ही आप Google में कंटेंट रायटिंग जॉब सर्च करके वहाँ पर अनेकों जॉब देख सकते हैं और उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको उन जॉब में जाकर अपने अनुभवों और कौशलों को उनको बताना होता हैं। आप उन वेबसाइट में मौजूद कांटेक्ट के माध्यम से भी उनसे संपर्क कर सकते हैं। 

Content Writing Job मे करियर और सैलेरी

वर्तमान समय आधुनिक और डिजिटल युग हैं। आज कल सोशल मीडिया Product को बेचने और अपने विचारों को अभिव्यक्त करने का साधन बन गया हैं। प्रत्येक व्यवसाय ऑनलाइन की ओर बढ़ रहा हैं। ऐसे में अगर आप एक कुशल और अनुभव कंटेंट रायटर बनते हैं। तो आप आसानी से घर बैठे लोगों के लिए कंटेंट लिख कर 10 से 25 हजार तक का महीने में कमा सकते हैं। 

इसके साथ ही अगर आप किसी Digital Marketing कंपनी में कार्य करते हैं तो आप 25 से 40 हजार या इससे भी अधिक महीने में कमा सकते हैं। आप खुद की वेबसाइट बना कर अपने विचारों को इंटरनेट के माध्यम से सांझा कर और ब्लॉग पोस्ट में Google Adsense की सहायता से पैसे कमा सकते हैं। 

एक कंटेंट रायटर एक अच्छा Content Analysis (विश्लेषण कर्ता) भी होता हैं। जो अन्य कंटेंट को पढ़ कर उसमें हुई गलतियों को खोज कर उसका समाधान कर सकता हैं। आप Analysis की पोस्ट में भी काम कर सकते हैं। यह भी आपके उत्तम भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता हैं। 

Content Writer बनने के फायदे 

अगर आप इस क्षेत्र में अपना भविष्य देखते हैं या इस क्षेत्र में कदम रखने की सोच रहे हैं तो यह इस प्रकार आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता हैं- 

Freelancer – इसके माध्यम से आप ऐसे लोगों की सहायता कर Earning कर सकते हैं। जिनको आपके कौशल और ज्ञान की आवश्यकता हैं। इसके लिए आपको ऐसे ग्राहकों को खोजना होता हैं। जिनको आपकी आवश्यकता होती हैं। इसके लिए आपको उनके लिए कार्य करना होता हैं। जिसके बदले वो आपको एक निश्चित मूल्य प्रदान करते हैं। 

Work From Home – इस व्यवसाय में आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी विशेष जगह जाकर नौकरी करने की कोई अनिवार्यता नहीं हैं। यह आपको खुद का मालिक बनाने का और अपनी इच्छा अनुसार काम करने का समय निर्धारित करने का अवसर प्रदान करती हैं। 

Mobile Work – इस कार्य को करने के लिए आपको किसी कंप्यूटर या लैपटॉप की कोई आवश्यकता नहीं होती। आप आसानी से अपने मोबाइल में Writer Application और Keyboard की सहायता से इस कार्य को कर सकते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया या जीमेल के माध्यम से उनको भेज सकते हैं। जिन्होंने आपको वह कार्य दिया हैं। 

Increase Knowledge – इस क्षेत्र में अगर आप काम करते हैं तो ऐसे में आपके ज्ञान में वृद्धि होती हैं। आपको हमेसा कुछ नया सीखने को मिलता हैं। आपको कई ऐसी बातों या सूचनाओं को जानने को मिलता हैं। जिनके बारे में पहले आपने नहीं सुना होता है और इसके साथ ही इसके द्वारा आप अपने तकनीकी ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं। 

निष्कर्ष – Conclusion

कंटेंट रायटर जॉब क्या हैं? यह लिखने की कला पर आधारित वह जॉब हैं जिसमें आपको आकर्षित और शुध्द अक्षरों का उपयोग करना होता हैं। इस जॉब का उपयोग आप Digital Marketing या Blogging के क्षेत्र में कर सकते हैं। यह जॉब आपकी रुचि और कौशल आधारित होती है। 

इसके अंतर्गत आपको Long और Short Article लिखने होते हैं। जिसका उपयोग Digital रूप में अपनी बात पहुँचाने के लिए किया जाता हैं। इसके अंदर आपको Title, Description, Keyword Placement आदि सबंधित जानकारियों का ज्ञान प्राप्त करना होता हैं।

यह विचारों की अभिव्यक्ति करने का एक उत्तम मार्ग भी होता हैं। तो दोस्तों आपने हमारे इस Article के माध्यम से जाना कि कंटेंट रायटर जॉब क्या हैं और इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त की। (Content Writing Job in Hindi) अगर इस पोस्ट से संबंधित आपके पास कोई प्रश्न या संदेह हो तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे जरूर शेयर करें। 

Previous articleवेब ब्राउज़र क्या हैं और कैसे काम करता हैं? |Web Browser in Hindi
Next articleTransistor क्या हैं इसका उपयोग और यह कैसे काम करता हैं?
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here