आज हम अपनी इस पोस्ट Emerging Trends Class 11 MCQ के माध्यम से कक्षा 11 के टॉपिक इमर्जिंग ट्रेंड्स के 20+ MCQs के बारे में पड़ेंगे। इन महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नों में हमने उन सभी प्रश्नों को सम्मिलित किया हैं जो प्रत्येक वर्ष परीक्षाओं में पूछे जाते रहे हैं। तो इस आधार पर यह आपके लिए अत्यंत लाभदायक साबित हो सकते हैं।
इन प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न में आपको 4 विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक उस प्रश्न का सही उत्तर होगा। प्रत्येक प्रश्न के नीचें हमने उसका सही उत्तर भी दिया हुआ हैं। इन सभी प्रश्नों का 2-3 बार अभ्यास करने से आपको यह सभी प्रश्न आसानी से याद हो जाएंगे और हम आशा करते हैं कि बताए जाने वाले सभी प्रश्न आपको अपनी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहायता प्रदान करेंगे।

यह पोस्ट आपको BCA, MCA, PGDCA, SSC, Computer Science जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराने के उद्देश्य से तैयार की गई हैं। तो प्रत्येक प्रश्न आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला हैं। सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़े। तो चलिए Emerging Trends Class 11 MCQ in Hindi के बारे में जानते हैं।
Emerging Trends Class 11 MCQ in Hindi |Emerging Trends Questions and Answers in Hindi
Q1. कौन सी तकनीक यूजर को ऐसा महसूस कराती हैं जैसे वे वास्तव में एक आभासी वातावरण में हैं?
Which technology makes users feel as if they truly are in a virtual environment?
(A) Augmented Reality (AR)
(B) Natural Language Processing (NLP)
(C) Virtual Reality (VR)
(D) None of these (इनमें से कोई नहीं)
Answer- (C) Virtual Reality (VR)
Q2. कौन-सी प्रोग्रामेबल मशीनें हैं जो स्वायत्त रूप से कार्य करने में सक्षम हैं?
Which programmable machines that are able to carry out actions autonomously?
(A) क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing)
(B) रोबोट्स (Robots)
(C) ग्रिड कंप्यूटिंग (Grid Computing)
(D) (A) and (B)
Answer- (B) रोबोट्स (Robots)
Q3. डेटा के अत्यधिक बड़े सेट क्या हैं?
What are extremely large sets of data?
(A) Big data
(B) Grid computing
(C) Database
(D) All of these (ये सभी)
Answer- (A) Big data
Q4. निम्नलिखित में कौन एक क्लाउड सर्विस नहीं हैं?
Which of the following is not a cloud service?
(A) SaaS
(B) IaaS
(C) DaaS
(D) None of these (इनमें से कोई नहीं)
Answer- (C) DaaS
Q5. निम्नलिखित में से कौन एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उदाहरण हैं?
Which of the following is an example of Artificial Intelligence?
(A) Google Now
(B) Alexa
(C) Google now
(D) All of these (ये सभी)
Answer- (D) All of these (ये सभी)
Q6. मोबाइल फ़ोन का कौन-सा सेंसर फ़ोन के उन्मुखीकरण का पता लगाता हैं?
(A) Gyroscope
(B) Accelerometer
(C) Both (दोनों)
(D) None of these (इनमें से कोई नहीं)
Answer- (B) Accelerometer
Q7. इनमें से कौन क्लाउड स्टोरेज का उदाहरण हैं?
Which of these is an example of cloud storage?
(A) iCloud
(B) Google Drive
(C) Microsoft Azure
(D) All of these (ये सभी)
Answer- (D) All of these (ये सभी)
Q8. कौन-से सेंसर बुद्धिमान सेंसर हैं जो डिजिटल मात्रा को परिवर्तित और संसाधित कर सकते हैं?
Which sensors are intelligent sensors that can convert and process quantities digital?
(A) Artificial Intelligence (AI)
(B) Grid Sensor
(C) Smart Sensor
(D) Cloud Sensor
Answer- (C) Smart Sensor
Q9. क्लाउड कंप्यूटिंग क्या हैं?
What is Cloud Computing?
(A) ऑनलाइन डेटा स्टोरेज तकनीक
(B) ऑफलाइन डेटा स्टोरेज तकनीक
(C) नए तकनीक से युक्त कंप्यूटिंग डिवाइस
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (A) ऑनलाइन डेटा स्टोरेज तकनीक
Q10. ईनफॉर्मेशन को एन्क्रिप्ट और डिक्रिप्ट करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
What is the process of encrypting and decrypting information called?
(A) Cryptocurrency
(B) Cloud
(C) Cryptography
(D) Block
Answer- (C) Cryptography
Q11. निम्नलिखित में से कौन ब्लॉकचैन का संभावित अनुप्रयोग नहीं हैं?
Which of the following is not a possible application of blockchain?
(A) Online gaming
(B) Voting
(C) Fund transfer
(D) Health records
Answer- (A) Online gaming
Q12. ब्लॉकचैन को किसके द्वारा सुरक्षित रखा जाता हैं?
By whom is the blockchain kept secure?
(A) Password
(B) ‘hash’ code
(C) PIN
(D) OTP (One Time Password)
Answer- (B) ‘hash’ code
Q13. निम्नलिखित में कौन इन्टरनेट आधारित कंप्यूटिंग हैं?
Which of the following is internet based computing?
(A) Grid Computing
(B) Cloud Computing
(C) Both (दोनों)
(D) None of these (इनमें से कोई नहीं)
Answer- (B) Cloud Computing
Q14. स्मार्ट सिटी को वास्तिविक बनाने में कौन-सी तकनीक मुख्य भूमिका निभाती हैं?
(A) Internet of Things (IoT)
(B) Web of Things (WoT)
(C) Sensors
(D) None of these
Answer- (A) Internet of Things (IoT)
Q15. कौन-से क्लाउड सांझा आधार पर कई संगठनों द्वारा उपयोग किए जाते हैं?
Which clouds used by multiple organisation on a shared basis?
(A) Private cloud
(B) Hybrid cloud
(C) Public cloud
(D) All of these (ये सभी)
Answer- (C) Public cloud
Q16. कौन-सी तकनीक मशीन या कंप्यूटर प्रोग्राम की सोचने, सीखने और विकसित होने की क्षमता को संदर्भित करती हैं?
(A) आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स (AI)
(B) रोबोट्स (Robot’s)
(C) सेंसर (Sensor)
(D) ये सभी (All of these)
Answer- (A) आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स (AI)
Q17. सत्यापन के बाद लेन-देन की पुष्टि करने और इसे सार्वजनिक खाता बही में जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती हैं?
(A) WoT
(B) Validation
(C) Block
(D) Mining
Answer- (D) Mining
Q18. कंप्यूटर और मानव भाषा के मध्य परस्पर क्रिया से संबंधित भाषा विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और कृत्रिम बुद्धि का एक उपक्षेत्र हैं?
(A) Natural Language Processing (NLP)
(B) Low Level Language (LLP)
(C) Machine Language (ML)
(D) High Level Language (HLL)
Answer- (A) Natural Language Processing (NLP)
Q19. ब्लॉकचैन में ब्लॉक में किन-किन को सम्मिलित किया जाता हैं?
Which are included in the block in the blockchain?
(A) Timestamp
(B) Hash point
(C) Transaction data
(D) All of these (ये सभी)
Answer- (D) All of these (ये सभी)
Q20. प्रौद्योगिकी की वह शाखा क्या हैं जो भौतिक रोबोटों से संबंधित हैं?
What is branch of technology that deals with physical robots?
(A) Robotic
(B) Sensors
(C) AI
(D) Machine
Answer- (A) Robotic
तो दोस्तों आज आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से Emerging Trends Class 11 MCQ in Hindi के संबंध में जाना। जिसमें आपने इस टॉपिक से संबंधित 20+ बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ा। यह सभी प्रश्न आपकी परीक्षाओ के लिए अत्यंत महत्व्पूर्ण हैं। इन सभी प्रश्नों को लंबे समय तक याद रखने के लिए इनका 2 से 3 बार अभ्यास अवश्य करें।
हमनें इसी तरह आपके लिए अनेकों MCQs तैयार किये हैं। जिनको पढ़के आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। हम कामना करते हैं कि आपका भविष्य उज्ज्वल हो और आप सभी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करें।
More MCQs
1. 50+ Computer MCQs (हिंदी में)
3. Flow of Control MCQs Class 11