Python Fundamental MCQs |Python Questions and Answers in Hindi |Class 11

Q31. पायथन में identifier की अधिकतम संभव लंबाई क्या हैं?

What is the maximum possible length of an identifier in Python?

(A) 55 character 

(B) 95 character

(C) 12 character 

(D) None of these (इनमें से कोई नहीं)

Answer- (D) None of these (इनमें से कोई नहीं)

Q32. निम्नलिखित में से कौन-सी अवधारणा पाइथन का भाग नहीं हैं?

Which of the following concept in not a part of Python?

(A) Loops

(B) Dynamic typing

(C) Pointers

(D) None of these (इनमें से कोई नहीं)

Answer- (C) Pointers 

Q33. निम्नलिखित पाइथन कोड का आउटपुट क्या होगा?

  • s = {1, 2, 3, 3, 2, 4, 5, 5}
  • print (s)

What will be the output of the following Python code?

  • s = {1, 2, 3, 3, 2, 4, 5, 5}
  • print (s)

(A) {1, 2, 3, 4, 5}

(B) {1, 2, 3, 3, 2, 4, 5, 5}

(C) {1, 4}

(D) {1, 3, 5}

Answer- (A) {1, 2, 3, 4, 5}

Q34. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य पाइथन में तिथि को संबंधित समय में बदलता हैं? 

Which of the following functions converts date to corresponding time in Python?

(A) strftime()

(B) strptime()

(C) stratime()

(D) strdtime()

Answer- (B) strptime()

Q35. निम्नलिखित में से कौन-सा पाइथन में वैध सेट ऑपरेशन नहीं हैं? 

Which of the following is not a valid set operation in Python?

(A) Difference

(B) Intersection

(C) Union

(D) None of these (इनमें से कोई नहीं)

Answer- (D) None of these (इनमें से कोई नहीं)

Q36. पाइथन में नीचें दिए गए कमांड का आउटपुट क्या होगा? 

  • round(0.4) – round(-0.5)

What will be the output of the below command in Python?

  • round(0.4) – round(-0.5)

(A) 1

(B) 2

(C) -2

(D) 0

Answer- (D) 0

Q37. निम्नलिखित में कौन सी एक पाइथन की विशेषता नहीं हैं। 

Which one of the following is not a feature of Python?

(A) Interpreted Language (भाषांतरित भाषा)

(B) Portable (पोर्टेबल)

(C) Low level language (निम्न स्तरीय भाषा)

(D) Case-insensitive (केस-असंवेदनशील)

Answer- (D) Case-insensitive (केस-असंवेदनशील)

Q38. कमांड प्रांप्ट से पाइथन को शुरू करने के लिए प्रयोग होने वाला कमांड क्या हैं? 

What is the command used to start python from command prompt?

(A) python 

(B) execute python

(C) run python

(D) start python

Answer- (A) python

Q39. पाइथन के कोड किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखे जाते हैं? 

In which programming language is the code of python written?

(A) Java 

(B) C#

(C) C

(D) HTML

Answer- (C) C

Q40. पाइथन का उपयोग निम्न में से किसके लिए किया जाता हैं? 

Python is used for which of the following?

(A) Software Development

(B) Scripting

(C) AI (Artificial Intelligence)

(D) All of these (ये सभी)

Answer- (D) All of these (ये सभी) 

आज हमने इन Python Fundamental MCQs के माध्यम से पाइथन के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को कवर करने का प्रयास किया हैं। हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों का 3 से 4 बार अभ्यास करने पर यह सभी प्रश्न आपको आसानी से याद हो जाएंगे और 40+ Python Fundamental MCQs (Python MCQ question and answer in Hindi) को याद करने के बाद आप आगामी परीक्षाओं में अच्छे अंको से पास हो पाएंगे। 

Python Fundamental MCQ या Python MCQ की तरह हमने आपके लिए ऐसे ही अनेकों MCQs पोस्ट के द्वारा पब्लिश किये हैं। जो आपकी कंप्यूटर से संबंधित नॉलेज बढ़ाने में पर्याप्त हैं। हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी हो। अपने ज्ञान में वृद्धि करने के साथ-साथ यदि आपको अपने दोस्तों के ज्ञान में भी वृद्धि करनी हैं तो सोशल मीडिया आइकॉन के माध्यम से आप उनको भी इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

More MCQs

1. 50+ Computer MCQs (हिंदी में)

2. Flow of Control MCQs

3. Database Concepts MCQs

4. Emerging Trends MCQs

1
2
3
4
Previous article50+ Computer MCQs |Computer Question and Answer in Hindi for Competitive Exams 
Next articleFlow of Control MCQ Class 11 |Flow of Control MCQs Questions and Answers in Hindi 
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here