ऍल्गोरिथम क्या हैं? |What is Algorithm in Hindi 

ऍल्गोरिथम Algorithm निर्देशों का वह सेट हैं जिसको किसी प्रोग्राम को लिखने से पहले बनाया जाता हैं। इसकी सहायता से किसी भी Programming Language में आसानी से किसी भी प्रोग्राम को तैयार किया जा सकता हैं। इसकी सहायता से हम किसी भी समस्या का समाधान खोजने में सक्षम हो पाते हैं। ऍल्गोरिथम की सहायता से किसी भी समस्या को Step-by-Step ठीक किया जा सकता हैं। 

algorithm kya hai hindi

उदाहरण के तौर पर हम इसे समझें तो यदि आपको किसी दूसरे व्यक्ति को किसी प्रकार का Text संदेश भेजना हैं तो आपको एक Sequence के उस कार्य को करना होगा। जैसे- सबसे पहले आपको अपना फ़ोन ऑन करना होगा। उसके बाद आपको Messenger Application को ओपन करना होगा, फिर उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करना होगा। जिसे आप संदेश भेजना चाहते हैं। फिर आपको संदेश टाइप करके उसे भेज देना होगा। 

संदेश भेजने की या किसी भी कार्य को पूर्ण करने की जो Sequence प्रक्रिया होती हैं। सामान्य शब्दों में हम उसे ही ऍल्गोरिथम कहते हैं। तो चलिए आज हम आसान शब्दों में समझने का प्रयास करते हैं कि ऍल्गोरिथम क्या हैं और इसके उदाहरण। What is Algorithm in Hindi 

ऍल्गोरिथम क्या हैं? |What is Algorithm in Hindi 

ऍल्गोरिथम निर्देशों का संगठित रूप हैं। जिसका उपयोग Computer Science, Math और Web Technology आदि में आई समस्याओं का समाधान करने या किसी कार्य को बेहतर तरीके से करने के लिए किया जाता हैं। 

Algorithm को एक ऐसा टॉपिक माना जाता हैं जिसका संबंध गणित, कंप्यूटर साइंस और वेब टेक्नोलॉजी से हैं। इन समस्त विषयों में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए जिस Sequence प्रक्रिया का उपयोग किया जाता हैं। सामान्यतः हम उसे ही ऍल्गोरिथम कहते हैं।

उदाहरण- यदि आपको एक कप कॉफ़ी (Coffee) बनानी हैं तो आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। जिसे आप कॉफ़ी बनाने की ऍल्गोरिथम कह सकते हैं- 

  • Step 1: गैस को ऑन करें। 
  • Step 2: उसके ऊपर बर्तन रखें। 
  • Step 3: उसमें दूध डालें और उसे उबलने दें। 
  • Step 4: इसके बाद उसमें कॉफ़ी डालें। 
  • Step 5: अपनी आवश्यकता अनुसार चीनी डालें। 
  • Step 6: अब उसे थोड़ी देर पकने दें और फिर कप में डाल दें। 

इस तरह इन स्टेप्स को Sequence में फॉलो करके आपकी कॉफी तैयार हो जाएगी। इसी प्रकार जब किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में किसी प्रोग्राम को लिखा जाता हैं। तो उसे लिखने से पहले एक ऍल्गोरिथम बनायी जाती हैं। जिससे अपनी आवश्यकता अनुसार ही आउटपुट प्राप्त हो सकें और कोडिंग Error को कम किया जा सकें। 

जानें Operating System क्या हैं? 

ऍल्गोरिथम की सबसे बड़ी विशेषता यह होती हैं कि इसमें क्रमबद्ध तरीके से कार्य को पूरा किया जाता हैं। इनके स्टेप्स में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। सामान्य शब्दों में इन सभी स्टेप्स के संगठित रूप को ही हम ऍल्गोरिथम कहते हैं। 

ऍल्गोरिथम की विशेषता |Features of Algorithm 

ऍल्गोरिथम की सबसे बड़ी विशेषता इसकी Sequence नीति हैं। जिसके आधार पर यह समस्त समस्याओं का समाधान करती है। इसके बाद भी इसकी कई ऐसी विशेषताएं है। जो इसके उपयोगिताओं में वृद्धि करती हैं- 

1. Finiteness – ऐसी ऍल्गोरिथम जो कम स्टेप्स मे ही किसी समस्या का समाधान कर देती हैं ऐसी ऍल्गोरिथम को एक अच्छी ऍल्गोरिथम कहा जाता हैं। 

2. Precisely Defined – ऍल्गोरिथम का प्रत्येक स्टेप शुद्ध होता हैं जिसे आसानी से पढ़ा और देखा जा सकता हैं। 

3. Input – सामान्यतः एक अच्छी ऍल्गोरिथम सदैव एक अच्छा इनपुट देती हैं। 

4. Output – यदि आपने एक अच्छी ऍल्गोरिथम बनाई हैं तो वह आपको हमेशा एक अच्छा आउटपुट देगी। जिसे प्राप्त कर यूजर संतुष्ट हो सकता हैं। 

5. Effectiveness – किसी भी ऍल्गोरिथम को सदैव समस्या या समाधान करने वाली होना चाहिए। ऐसा न होने पर समस्या-समाधान की प्रकिया में बाधा पहुँच सकती हैं। 

6. Unambiguous – ऍल्गोरिथम के सभी स्टेप्स को साफ और स्पष्ट होना चाहिए। जिससे यूजर उसे आसानी से रीड करके उसे फॉलो कर सकें। 

ऍल्गोरिथम का उपयोग |Uses of Algorithm

वर्तमान समय में ऍल्गोरिथम का उपयोग प्रत्येक क्षेत्र में समस्या का समाधान करने के लिए किया जा रहा हैं। इसके माध्यम से किसी भी समस्या को आसानी से Step by Step ठीक किया जा सकता हैं। ऍल्गोरिथम का सर्वाधिक उपयोग Companies, Industries, Programming, Software Development आदि क्षेत्रों में किया जाता हैं। 

Mathematical Problem में भी इसकी सहायता से अनेकों गणितीय समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता हैं। इसके साथ ही Facebook, Google Map, Search Engine भी अपनी ऍल्गोरिथम के अनुसार ही कार्य करते हैं। ऍल्गोरिथम का उपयोग Software Engineer और Computer Scientist के द्वारा भी अधिक मात्रा में करते हैं। 

किसी भी Programming Language को लिखने से पहले भी ऍल्गोरिथम का उपयोग किया जाता हैं। इसकी सहायता से किसी भी समस्या का समाधान कम समय मे ही निकाला जा सकता हैं। यह आधार पर किसी किसी कार्य को करने से उसमें किसी प्रकार की गलती होने की मात्रा या आशंका कम रहती हैं। वर्तमान समय मे प्रत्येक आधुनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु इसका उपयोग किया जाता हैं। जैसे- Space Research, Artificial Intelligence (AI) आदि। 

ऍल्गोरिथम के प्रकार |Types of Algorithm 

ऍल्गोरिथम के प्रकारों को कई भागों में विभाजित किया जाता हैं। परंतु मुख्य रूप से निम्न प्रकार की ऍल्गोरिथम का उपयोग किया जाता हैं- 

  1. Greedy Algorithm 
  2. Dynamic Programming 
  3. Divide and Conquer 
  4. Sorting Algorithm 
  5. Randomized Algorithm 
  6. Quick Sort 
  7. Binary Search  
  8. Backtracking 

Algorithm के Example 

ऍल्गोरिथम के कुछ सामान्य से उदाहरण इस प्रकार हैं, जिनकी सहायता से आप अपनी ऍल्गोरिथम बना सकते हैं- 

Example 1 Find the area & perimeter of a square 

Algorithm:

  • Step 1: Start
  • Step 2: Read length L
  • Step 3: Area A=L*L
  • Step 4: Perimeter P= 4*L
  • Step 5: Print or display A,P
  • Step 6: Stop 

Example 2 Finding of the rectangle

Algorithm: 

  • Step 1: Start 
  • Step 2: Read side length A
  • Step 3: Read side length B 
  • Step 4: Area = A*B
  • Step 5: Print or display area 
  • Step 6: Stop 

Example 3 To find sum of two numbers

Algorithm:

  • Step 1: Start 
  • Step 2: Read A,B
  • Step 3: C=A-B
  • Step 4: Print or display C
  • Step 5: Stop 

Example 4 – Calculate simple interest using the expression (CI=PNR/100)

Algorithm: 

  • Step 1: Start 
  • Step 2: Read P, N, R
  • Step 3: SI=PNR/100
  • Step 4: Print SI
  • Step 5: Stop 

Algorithm के क्या फायदे हैं? 

1. इस प्रक्रिया का उपयोग करके किसी भी समस्या का समाधान आसानी से Step-by-Step किया जा सकता हैं। 

2. ऍल्गोरिथम किसी समस्या के समाधान के लिए एक निश्चित प्रक्रिया का उपयोग करती हैं। 

3. यह किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर निर्भर नहीं करती। जिस कारण हम इसे Independent Language के रूप में देख सकते हैं। जिसे हम किसी भी प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लागू कर सकते हैं। 

4. इनके स्टेप्स को किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी के बिना भी समझा जा सकता हैं। 

5. ऍल्गोरिथम को flowchart में कन्वर्ट कर इसे किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में बदला जा सकता हैं। 

6. ऍल्गोरिथम को Artificial intelligence के क्षेत्र में विकास का आधार माना जाता हैं। इसकी सहायता से नवीन आवश्यकताओं की पूर्ति करने संभव हो पाया हैं। 

जानें Python क्या हैं? 

संक्षेप में – Conclusion 

ऍल्गोरिथम निर्देशों का एक सेट हैं। इसका उपयोग किसी प्रोग्राम (Program) को कोड (Code) करने से पहले एक लॉजिकल सीक्वेंस में रखने के लिए करते हैं। इसकी सहायता से किसी भी क्षेत्र में उत्पन्न समस्या का समाधान आसानी से और कम समय रहते किया जा सकता हैं। सामान्य शब्दों मे हम इसे समझें तो एक Sequence के आधार पर समस्या का समाधान निकालने की नीति को ही ऍल्गोरिथम कहा जाता हैं। 

तो दोस्तों, आज आपने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि ऍल्गोरिथम क्या हैं और इसके उदाहण। (What is Algorithm in Hindi) हम आशा करते है कि आपको इस टॉपिक से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मिल गयी होगी। इस पोस्ट से सबंधित अपने विचारों को व्यक्त करने हेतु आप कमेंट बॉक्स का उपयोग अवश्य करें। 

Previous articleMobile Se Computer Par Internet Kaise Chalaye |3 Methods
Next articleमॉडेम क्या हैं और इसके प्रकार |What is Modem in Hindi
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here