40+ Database Concepts MCQ Class 11|Database Questions and Answers in Hindi for Exam Preparation 

Q11. डेटाबेस में डेटा स्टोर करने की मूल इकाई क्या हैं? 

What are the basic units of storing data in a database?

(A) तालिका (Table)

(B) SQL

(C) TCl 

(D) डेटाबेस (Database) 

Answer- (A) तालिका (Table) 

Q12. फील्ड नाम लिखने का सही प्रारूप क्या हैं? 

What is the correct format for writing field names?

(A) First name 

(B) First_name

(C) F Name 

(D) All of these (ये सभी)

Answer- (D) All of these (ये सभी) 

Q13. शब्द एट्रीब्यूट एक टेबल के …………. को संदर्भित करता है।

The term attribute refers to a …………. of a table. 

(A) कॉलम (Column)

(B) रिकॉर्ड (Record)

(C) की (Key)

(D) डोमेन (Domain)

Answer- (A) कॉलम (Column) 

Q14. यह डेटाबेस में डेटा में हेरफेर करने के लिए कमांड देता हैं। 

It gives command to manipulate data in database. 

(A) TCL

(B) SQL

(C) DDL

(D) DML

Answer- (D) DML

Q15. एक डेटाबेस ……….. नियोजित डेटा के डिजाइन का एक स्केच हैं। 

A database ……… is a sketch of design of a planned data. 

(A) योजना (Schema) 

(B) मेटाडाटा (Metadata)

(C) उदाहरण (Instance)

(D) रिलेशन (Relation)

Answer- (A) योजना (Schema) 

Q16. टेक्स्ट का डेटा प्रकार क्या हैं? 

What is data types of text?

(A) Var Char 

(B) Var Char Ignore Case 

(C) Short Var Char 

(D) Both (A) and (B) 

Answer- (D) Both (A) and (B)

Q17. यह डेटाबेस घटकों की संरचनाओं को परिभाषित करता हैं। 

It defines the structures of database components. 

(A) SQL 

(B) DML

(C) TCL

(D) DDL 

Answer- (D) DDL 

Q18. निम्नलिखित में से कौन-सा SQL का घटक नहीं हैं? 

Which of the following is not a components of SQL?

(A) DDL

(B) TCL

(C) ADL

(D) DML

Answer- (C) ADL

Q19. DDL का पूरा नाम क्या हैं? 

What is full form of DDL?

(A) Database Definition of Language

(B) Data Definition Language

(C) Data Database Language

(D) Data Decoder Language

Answer- (B) Data Definition Language 

Q20. TCL का पूरा नाम क्या हैं? 

What is full form of TCL?

(A) Telecom Cultural Language

(B) Transaction Coding Language

(C) Transaction Control Language

(D) इनमें से कोई नहीं (None of these)

Answer- (C) Transaction Control Language 

1
2
3
4
Previous articleFlow of Control MCQ Class 11 |Flow of Control MCQs Questions and Answers in Hindi 
Next articleEmerging Trends Class 11 MCQ in Hindi
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here