40+ Database Concepts MCQ Class 11|Database Questions and Answers in Hindi for Exam Preparation 

Q21. एक सॉफ्टवेयर सिस्टम जिसे डेटाबेस की परिभाषा, निर्माण, पूछताछ, अद्यतन, और प्रशासन की अनुमति देने के लिए डिजाइन किया गया हैं वह ……….. कहलाता हैं। 

A software system designed to allow the definition, creation, querying, update and administration of database, is called …………. 

(A) डेटा मॉडल (Data model)

(B) डेटाबेस (Database)

(C) डीबीएमएस (DBMS)

(D) ये सभी (All of these)

Answer- (C) डीबीएमएस (DBMS)

Q22. न्यूमेरिक की रेंज कितनी हैं?

What is the range of numeric?

(A) असीमित 

(B) 0-10

(C) 0-15

(D) 0-100

Answer- (A) असीमित

Q23. एक mp4 या mp3 फ़ाइल को किस प्रकार के डेटा के पूर्ववत रखा जाएगा? 

What type of data would an mp4 or mp3 file be undoable?

(A) वीडियो (Video)

(B) ऑडियो (Audio) 

(C) दोनों (Both) 

(D) बाइनरी (Binary)

Answer- (D) बाइनरी (Binary) 

Q24.  आधार हमें डेटाबेस में काम शुरू करने के लिए कितने विकल्प देता हैं? 

How many options does Aadhaar give us to start working in the database?

(A) 1 (One)

(B) 2 (Two)

(C) 3 (Three)

(D) 4 (Four)

Answer- (B) 2 (Two)

Q25. किस व्यूज का उपयोग करके टेबल बनाना अधिक फायदेमंद हैं?

Creating table using ………. views is more beneficial. 

(A) Wizard

(B) Personal

(C) Design

(D) Create 

Answer- (C) Design

Q26. नए डेटाबेस को क्रिएट करने के लिए यूजर किस ऑप्शन का चयन करेगा। 

To create a new database, the user has to choose which option.

(A) Open an existing database file

(B) Create a new database

(C) Connect to an existing database file 

(D) None of these

Answer- (B) Create a new database

Q27. वह कौन-सी की हैं जो तालिका के मध्य रिलेशनशिप को प्रदर्शित करती हैं? 

(A) Primary Key 

(B) Candidate Key 

(C) Foreign Key 

(D) None of these (इनमें से कोई नहीं)

Answer- (C) Foreign Key

Q28. DBA का पूरा नाम क्या हैं? 

What is full form of DBA?

(A) Database administration

(B) Data access

(C) Database access

(D) Data across

Answer- (A) Database administration 

Q29. डाटाबेस में GRANT कमांड का उपयोग किसलिए किया जाता हैं? 

(A) डेटा डिलीट करने के लिए

(B) यूजर को डेटाबेस का एक्सेस देने के लिए

(C) डेटा में बदलाव करने के लिए 

(D) ये सभी

Answer- (B) यूजर को डेटाबेस का एक्सेस देने के लिए

Q30. डेटाबेस में REVOKE कमांड का उपयोग किसलिए किया जाता हैं? 

(A) यूजर को डेटाबेस का एक्सेस देने के लिए

(B) डेटाबेस में हुए बदलावों को देखने के लिए

(C) यूजर को दिए गए डेटाबेस एक्सेस के अधिकार को वापस लेने के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- (C) यूजर को दिए गए डेटाबेस एक्सेस के अधिकार को वापस लेने के लिए

1
2
3
4
Previous articleFlow of Control MCQ Class 11 |Flow of Control MCQs Questions and Answers in Hindi 
Next articleEmerging Trends Class 11 MCQ in Hindi
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here