40+ Database Concepts MCQ Class 11|Database Questions and Answers in Hindi for Exam Preparation 

Q31. एसक्यूएल का पूरा नाम क्या हैं?

What is full form of SQL?

(A) Structural Query language 

(B) Structured Query language

(C) Store Query language

(D) None of these (इनमें से कोई नहीं)

Answer- (B) Structured Query language

Q32. एक वास्तविकता में गुणों की संख्या कहलाती हैं?

Number of attributes in a relation is called ………… 

(A) Degree

(B) Weight

(C) Size 

(D) Candidate

Answer- (A) Degree

Q33. एक स्वतंत्र और ओपेनसोर्स रिलेशनल डेटाबेस क्या हैं?

What is a free and opensource relational database?

(A) SQL server 

(B) MS-Access

(C) MySQL

(D) File

Answer- (C) MySQL

Q34. निम्न में से किस एट्रिब्यूट को प्राइमरी की के रूप में लिया जा सकता हैं? 

Which of the following attributes can be taken as primary key?

(A) Id

(B) Address

(C) Name

(D) Secondary

Answer- (A) Id

Q35. एक Attribute को क्या कहा जा सकता हैं?

(A) Field

(B) Domain

(C) Key

(D) MySQL

Answer- (A) Field

Q36. ODBC का पूरा नाम क्या हैं? 

What is full form of ODBC?

(A) ऑब्जेक्ट डेटाबेस कनेक्टिविटी

(B) ऑब्जेक्ट डेटाबेस कम्युनिटी 

(C) ओरल डेटाबेस कम्युनिटी

(D) ओपन डेटाबेस कनेक्टिविटी

Answer- (A) ऑब्जेक्ट डेटाबेस कनेक्टिविटी 

Q37. फ़ाइल आधारित प्रणाली को किस नाम से भी जाना जाता हैं? 

A file based system is also called 

(A) Flat file and Flat database 

(B) Primary key 

(C) Attributes

(D) Query

Answer- (A) Flat file and Flat database 

Q38. ………. एक प्रकार का कमांड हैं जो एक सर्वर पर एक डेटाबेस से डेटा को पुनः प्राप्त करता हैं।

A ……… is a type of command thay retrieves data from a database on a server. 

(A) Data dictionary

(B) Foreign key

(C) Attributes

(D) Query 

Answer- (D) Query 

Q39. निम्नलिखित में से कौन फ़ाइल सिस्टम की सीमाएं हैं?

Which of the following is limitations of a File System?

(A) Data Redundancy

(B) Data Inconsistency 

(C) Difficulty in Access

(D) All of these 

Answer- (D) All of these

Q40. डीबीएमएस की रियल लाइफ एप्लीकेशन कौन-सी हैं? 

Real life application of DBMS is 

(A) Online Shopping

(B) Banking

(C) Inventory Management

(D) All of these 

Answer- (D) All of these 

तो दोस्तों आज आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से 40+ Database Concepts MCQ Class 11 in Hindi में डेटाबेस से संबंधित अनेकों महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नों को देखा। हम आशा करते हैं कि यह सभी प्रश्न आपको अच्छे अंक दिलाने में सक्षम हो। इन सभी प्रश्नों को अच्छी तरह याद करने के लिए 3 से 4 बार इनका अभ्यास अवश्य करें। 

इसके साथ ही हमने कई अनेकों महत्वपूर्ण टॉपिक में आपके लिए MCQs तैयार किये हैं। जिन्हें पढ़ने से जरूर ही आपकी नॉलेज में वृद्धि होगी। हम आशा करते हैं कि आप उन सभी प्रश्नों को पढ़ेंगे और समझने का प्रयास करेंगे। 

More MCQs

1. Computer MCQs (हिंदी में)

2. Python Fundamental MCQs

3. Flow of Control Class 11 MCQs

4. Emerging Trends MCQs

1
2
3
4
Previous articleFlow of Control MCQ Class 11 |Flow of Control MCQs Questions and Answers in Hindi 
Next articleEmerging Trends Class 11 MCQ in Hindi
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here