बेस्ट कंप्यूटर कोर्स जो आपको करने चाहिए 2023

बेस्ट कंप्यूटर कोर्स Best Computer Course कौन-से हैं, जिन्हें करके आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। हम यह तो जानते हैं कि आधुनिक युग विज्ञान और टेक्नोलॉजी का युग हैं। वर्तमान समय मे किसी के लिए भी कंप्यूटर की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक हैं। कंप्यूटर कोर्स वर्तमान समय मे पैसे कमाने का जरिया ही नहीं, बल्कि पैसे बचाने का जरिया भी हैं। 

best computer course konsa hai

जी हाँ, वर्तमान समय मे अगर आपको कंप्यूटर चलाना आता हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन काम कर सकते हैं। जैसे- अपने विद्यालय का फॉर्म भरना, जॉब के लिए अप्लाई करना, रिज्यूम बनाना, डेटा एंट्री की जॉब, ऑनलाइन जॉब करना आदि। अगर आपको यह सब कार्य नहीं आते तो आपको यहीं काम करवाने के लिए साइबर कैफ़े में जाकर पैसे देने होंगे और यदि आपको कंप्यूटर चलाना आता हैं तो आप घर बैठे फ्री में यह सारे काम कर सकते हैं। 

वर्तमान समय में यदि आपने कोई अच्छा Computer Science कोर्स किया हो तो आप उस कोर्स को पूरा करने के बाद अच्छी-खासी इनकम प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। वर्तमान समय में कंप्यूटर कोर्स किये हुए लोगों की बहुत डिमांड हैं। जिस कारण कंप्यूटर कोर्स करने के बाद अच्छी जॉब मिलना आसान हो जाता हैं। तो चलिए जानते हैं कि वह कौन से बेस्ट कंप्यूटर कोर्स हैं जिन्हें करके आप एक अच्छी सैलरी वाली नोकरी प्राप्त कर सकते हैं। Best Computer Course in Hindi 

Best Computer Course in Hindi |बेस्ट कंप्यूटर कोर्स कौन कौन-से हैं? 2023

ऐसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स जिन्हें करना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता हैं। वर्तमान समय में कई ऐसे कंप्यूटर कोर्स हैं जिन्हें करने के बाद आप अच्छी खासी सैलरी वाली नोकरी कर सकते हैं। ऐसे कोर्स करके अपने जीवन को बेहतर और आसान बनाया जा सकता हैं। जी हाँ, वर्तमान समय में मौजूद शिक्षा लोगों को रोजगार प्रदान करने में असमर्थ साबित हो रही हैं। जिस कारण यह आवश्यक हो जाता हैं कि हम ऐसे कोर्स करें जिन्हें करके हम आसानी से जॉब प्राप्त कर सकें। 

आज हम बेस्ट कंप्यूटर कोर्स Best Computer Course में ऐसे ही अनेकों Computer Course के बारे में जानेंगे। जो आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में कारगर साबित हो सकते हैं। बेस्ट कंप्यूटर कोर्स के बारे में डिटेल में जानने से पहले हम इनको कुछ बिंदुओं में देख लेते हैं। जिसके बाद आगे हम प्रत्येक कंप्यूटर कोर्स के बारे में डिटेल में जानेंगे। बेस्ट कंप्यूटर कोर्स लिस्ट – 

1. Data Science 

2. Cyber Security 

3. Programming

4. Data Analysis

5. Graphic Designing 

6. Web Designing 

7. Tally 

8. Blockchain Technology 

9. Computer Hardware & Software 

10. Software Development 

11. MCA 

12. PGDCA 

1. Data Science 

डेटा साइन्स कंप्यूटर कोर्स के क्षेत्र में एक सबसे लोकप्रिय जॉब रही हैं। इस कोर्स में आपको Data Analysis के बारे में सिखाया जाता हैं। इसके अंदर आप डिजिटल डेटा को कलेक्ट करना और उस डेटा की अन्य डेटा से तुलना करना आदि सिखाया जाता है। Digital Marketing जैसी कंपनियों में इस प्रकार के कोर्स की बहुत डिमांड रहती हैं। सोशल मीडिया में यूजर के बिहेवियर और पसंद को समझने में भी डेटा साइंस का ही उपयोग किया जाता हैं। यह आपके लिए Best Computer Course साबित हो सकता हैं। 

सामान्य शब्दों में कहें तो डेटा साइंस कोर्स के अंदर Big Data को Analysis करने की वैज्ञानिक तकनीक के बारे में बताया और सिखाया जाता हैं। यह कोर्स करना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता हैं, क्योंकि जैसे-जैसे इंटरनेट यूजर की संख्या बढ़ती जा रही हैं वैसे-वैसे इस कोर्स करने वाले लोगों की भी डिमांड बढ़ रही हैं। 

डेटा साइंस के अंतर्गत डेटा को अनेक प्रकारों में विभाजित करने की तकनीक के बारे में बताया जाता हैं। जैसे- Size, Sector, User Interest, Category, Time आदि। डेटा  साइंस के अंदर आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट जैसे विषयों का भी ज्ञान करवाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर के संबंधित बहुत सी स्किल आपके अंदर डेवेलोप हो जाती हैं। जो आपको अच्छी सैलरी दिलाने और आरामदायक नोकरी देने के लिए काफी होती हैं। 

2. Cyber Security 

वर्तमान समय की हम बात करें तो दिन प्रतिदिन इंटरनेट यूजर की संख्या मे वृद्धि होते जा रही हैं। इंटरनेट और मोबाइल एप्पलीकेशन ने लोगों में सभी कामों को कई हद तक आसान बना दिया हैं। जैसे- इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन डेटा ट्रांसफर, सोशल मीडिया का उपयोग, निजी सूचनाएं। इंटरनेट में उपयोग में वॄद्धि के साथ-साथ इंटरनेट में होने वाले या कंप्यूटर के द्वारा किये जाने वाले अपराधों में भी वृद्धि होते जा रही हैं। 

Internet या Digital Devices से होने वाले अपराधों को रोकने के लिए अनेकों सुरक्षा तकनीकों का विकास हुआ हैं और किया भी जा रहा हैं। जैसे- 2 Step Verification, Firewall आदि। जिस कारण अनेकों IT Companies में Cyber Security की स्किल रखने वाले लोगों की डिमांड बढ़ते जा रही हैं और इस जॉब मे आपको सैलरी भी अच्छी खासी दी जाती हैं। 

इस कोर्स के अंदर आपको Cyber security Management, Data Secrecy, Network Security, Instruction Detection जैसे अनेकों साइबर सिक्योरिटी कौशल का विकास करने का मौका प्रदान किया जाता है। जिसे करके आप एक अच्छी नोकरी पाने योग्य बन सकें। Programming और Software Development में भी इस कोर्स को किए हुए लोगों की बहुत डिमांड रहती हैं। 

3. Programming 

प्रोग्रामिंग कोर्स एक ऐसा कोर्स हैं जिसमें आपको कंप्यूटर लैंग्वेज सिखाई जाती हैं। जैसे- C, C++, Python, Java आदि। ऐसी कंप्यूटर लैंग्वेज सीखने के बाद आप खुद से कोई भी प्रोग्राम बना सकते हैं। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का कौशल आपको कंप्यूटर से संबंधित प्रत्येक क्षेत्र में नोकरी दिलवा सकता हैं। जैसे- सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट, वेब डिजाइनिंग, वेब डेवलोपमेन्ट आदि। यह कोर्स करके आप एक ऐसा सॉफ्टवेयर का मॉडल भी तैयार कर सकते हैं। जिसकी आवश्यकता वर्तमान समय मे सबसे अधिक हो। 

4. Data Analysis

Data Analysis कोर्स के अंदर आपके MS. Excel, Programming, Statistics, Mathematics जैसे कंप्यूटर कौशल की वृद्धि करने का प्रयास किया जाता हैं। वर्तमान समय में डेटा एनालिसिस की जॉब अनेकों IT Companies और Digital Marketing जैसे क्षेत्रों में देखने को मिलती हैं। यह कहि हद तक डेटा साइंस की तरह ही होता हैं। जिसमें आपको Big Data को Analysis करना होता हैं। 

इस कोर्स के अंदर आपको Big Data को हैंडल करने जैसे स्किल सिखाये जाते हैं। जो आपको डिजिटल डेटा को समझने एवं अन्य डेटा से उसकी तुलना करने में सहायता प्राप्त करता हैं। इसकी सहायता से आप कंप्यूटर क्षेत्र में अच्छी खासी सैलरी वाली जॉब प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं। यह भी आपके लिए Best Computer Course साबित हो सकता हैं।  

5. Graphic Designer 

ग्राफिक डिजाइनिंग कंप्यूटर से संबंधित सबसे लोकप्रिय और  डिमांडिंग कोर्स हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप Freelancing जैसे कार्य भी घर बैठे कर सकते हैं। इस कोर्स के अंदर आपको वीडियो या फ़ोटो के दृश्यों में बदलाव करने, एडिट करने या इफ़ेक्ट डालने जैसे कौशलों का ज्ञान करवाया जाता हैं। Web Designing या Logo Designing में भी इस कोर्स की अत्यधिक डिमांड हैं। 

वर्तमान समय मे मौजूद बड़े-बड़े Youtuber, Digital Marketing Companies, IT Companies, Software Development, Web Development, Web Designing, Social-Media Marketing आदि क्षेत्रों में इस कोर्स की डिमांड बढ़ते जा रही हैं। इस जॉब के बदले आपको अच्छी खासी सैलरी भी प्रदान की जाती हैं। फ्रीलांसर के क्षेत्र में भी आप घर बैठे लोगों के लिए काम करके उनसे पैसे कमा सकते हैं। यह कोर्स आपके लिए आपके जीवन का Best Computer Course साबित हो सकता हैं। 

6. Web Designing 

वेब डिजाइनिंग कोर्स के अंदर आपको Web Page Designing, Logo Designing, Theme Selection,  Home Page Designing, HTML, CSS आदि कौशलों का ज्ञान करवाया जाता हैं। जिससे आप एक आकर्षित दिखने वाली वेबसाइट का निर्माण कर सकें। जैसे-जैसे इंटरनेट का उपयोग बढ़ते जा रहा हैं, वैसे-वैसे आजकल सभी व्यवसाय ऑनलाइन हो रहे हैं। किसी भी व्यवसाय को या अपने दुकान के प्रोडक्ट को बेचने के लिए जरूरी हो जाता हैं कि वेबसाइट तैयार करवाई जाए। 

जिस कारण लोग हजारों रुपये खर्च करके एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनवाते हैं और अगर आपके अंदर Web Designing की स्किल हैं तो आप आसानी से एक प्रोफेशनल वेबसाइट तैयार कर हजारों रुपये कमा सकते हैं। ऐसे कोर्स को करने का सबसे बड़ा फायदा यह भी होता हैं कि आप घर बैठे फ्रीलांसर का काम कर सकते हैं, जिसमें आप खुद के लिए काम करते हैं यानी आप खुद के मालिक होते हैं। यह कोर्स भी आपके लिए Best Computer Course साबित हो सकता हैं। 

7. Tally 

टैली एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैं जिसका उपयोग Account को Manage करने के लिए किया जाता हैं। यानी किस ग्राहक ने क्या खरीदा क्या बेचा इस सब का हिसाब डिजिटल रूप में स्टोर करने के लिए इस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता हैं। वर्तमान समय मे व्यवसाय मालिक इतने बड़े रूप में प्रोडक्ट खरीदते या बेचते हैं कि उन सबका हिसाब रखना या Stock को देखना मुश्किल हो जाता हैं। जिस कारण सभी व्यवसाय मालिक ऐसे लोगों की डिमांड करते हैं जिसे Tally से संबंधित अच्छी खासी जानकारी हो। जो उनके ट्रांसक्शन का हिसाब रख सकें। 

यह कोर्स या कौशल आपको Data Handling के क्षेत्र में भी सहायता करने में सक्षम होता हैं। इस सॉफ्टवेयर का उपयोग बड़े से लेकर छोटे सभी व्यवसाय या क्षेत्र में किया जा रहा हैं। जिस कारण इस कोर्स को करने के बाद नोकरी मिलना सरल हो जाता हैं। यदि आप यह कोर्स करने की सोच रहे हैं तो यह निर्णय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं। 

8. Blockchain Technology

Blockchain टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स को जानने से पहले ब्लॉकचैन के मतलब को समझना जरूरी हैं। जब आप इंटरनेट में किसी कार्य को पूरा करते हैं तो उसके लिए आपको अनेकों स्टेप्स को पूरा करना होता हैं। जैसे यदि आपको Amazon से कुछ खरीदना हो तो सबसे पहले आपको Web Browser को ओपन करना होगा। उसके बाद कीवर्ड लिख कर सर्च करके उसकी वेबसाइट को ओपन करना होगा। फिर प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके, पेमेंट प्रोसेस को पूरा करना होगा। यह सब स्टेप्स को फॉलो करके ही आप प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। 

यह सब जो प्रोसेस होती हैं यह एक चैन बनाकर पूरी की जाती हैं, जिन्हें हम स्टेप्स भी कहते हैं। इस चैन को ही हम ब्लॉकचैन कहते हैं। ब्लॉकचैन तकनीक या टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी होना या इससे संबंधित कौशल को डेवेलोप करने का कार्य इसी के अंतर्गत किया जाता हैं। उदाहरण- Online Tender भरना। यह कोर्स करने के बाद आप अनेकों क्षेत्र में जॉब या खुद का व्यवसाय खोल सकते हैं। जैसे- Cyber Cafe, Freelancing आदि। 

9. Computer Hardware & Software 

कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के अंदर आपको Computer Hardware Parts जैसे- Motherboard Setup, Desktop, Storage Devices आदि की जानकारी दी जाती हैं और Software के अंदर आपको कंप्यूटर में Window को Install करने, फॉरमेट करने, एप्पलीकेशन को इनस्टॉल करने आदि जैसी जानकारियां दी जाती हैं। यह आपके लिए Best Computer Course साबित हो सकता हैं। 

इस कोर्स को करने के बाद आप खुद का Coaching Institute ओपन कर सकते हैं या Computer Operator जैसी जॉब कर सकते हैं। जिसमें आपको छोटे से छोटे काम करने के लिए अच्छी सैलरी या पैसे दिए जाते हैं। इस कोर्स को करके आप कंप्यूटर से संबंधित आने वाली सभी समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। इस कोर्स से संबंधित कंप्यूटर स्किल डेवेलोप कर आप खुद की वर्कशॉप भी ओपन कर सकते हैं। 

10. Software Development 

सोशल मीडिया में बढ़ते यूजर की संख्याओं और उनकी सोशल मीडिया में बढ़ती इच्छाओं को पूरा करने के लिए अनेकों सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा रहा हैं। जिससे सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट कोर्स करें हुए लोगों की डिमांड काफी बढ़ रही हैं। अगर आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप कई बड़ी सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जहाँ आपको इस काम या स्किल के बदले अच्छी सैलरी मिल जाएगी। 

इस कोर्स में आपको Software बनाना, मैनेज करने, एडिट करना, फीचर्स जोड़ना, कम करना, मॉडल प्रदान करना, प्रेजेंटेशन देना आदि कौशलों का विकास किया जाता हैं। जो भविष्य में एक उत्तम जीवन व्यतीत करने के लिए आपकी सहायता करती हैं। यदि आप इस कोर्स को कर अपने अंदर सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट की स्किल विकसित कर लेते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद सबित हो सकता हैं। 

11. MCA

MCA की फूल फॉर्म हैं- Master of Computer Application यह ऐसे कोर्स होते हैं जिसमें आपको कंप्यूटर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण टॉपिक का ज्ञान करवाया जाता हैं। सामान्यतः यह कोर्स करके आप Computer Teacher के लिए किसी स्कूल में पढ़ाने के लिए eligible हो जाते हैं। इस कोर्स के अंदर आपको Programming language के कौशल का भी विकास किया जाता है। जैसे- C++, Python, Java आदि। 

MCA, करने के लिए आपको पहले BCA करना होता हैं। जिसे करने के बाद आपको 2-3 वर्ष का MCA कोर्स करना होता हैं। यह कोर्स करने के बाद आप किसी प्राइवेट स्कूल में कंप्यूटर विषय भी पढ़ा सकते हैं और सरकारी टीचर बनने के भी योग्य हो जाते हैं। यह कोर्स भी आपके लिए Best Computer Course साबित हो सकता हैं। 

12. PGDCA 

PGDCA की फूल फॉर्म हैं- Post Graduate Diploma in Computer Science यह कोर्स भी MCA की तरह ही हैं। जिसे करके आप कंप्यूटर टीचर बनने योग्य हो जाते हैं। यह एक वर्ष की अवधि वाला डिप्लोमा कोर्स होता हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप IT सेक्टर में भी अपना भविष्य बना सकते हैं। इस कोर्स के अंदर आपको सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, वेब डिजाइनिंग जैसे टॉपिक की जानकारी प्रदान की जाती हैं। 

अगर आपने यह डिप्लोमा कोर्स किया हैं तो आप किसी भी प्राइवेट स्कूल में कंप्यूटर के टीचर के लिए अपना रिज्यूम लगा सकते हैं। जिसके लिए आपको अच्छा-खासी सैलरी दी जाती हैं। अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएट होना अत्यंत आवश्यकत हैं। यह ऐसे कोर्स हैं जो आपके जीवन को आरामदायक और उत्तम बनाने के लिए कारगर होते हैं। यह भी आपके लिए Best Computer Course साबित हो सकता हैं। 

संक्षेप में – Conclusion 

बेस्ट कंप्यूटर कोर्स Best Computer Course वहीं होते हैं जो आपको एक उत्तम और सर्वश्रेष्ठ जीवन देने में सहायक हो। कंप्यूटर कोर्स व्यावसायिक शिक्षा में और बेरोजगारी की संख्याओं को कम करने में कारगर साबित हो रहे हैं। यदि आपने कोई अच्छा कंप्यूटर कोर्स किया हैं तो आपको किसी भी शहर में आसानी से अच्छी सैलरी वाली नोकरी मिल जाती हैं। वह इसीलिए क्योंकि कंप्यूटर कोर्स को करने के बाद आपमें कंप्यूटर स्किल्स डेवेलोप हो जाती हैं। जो वर्तमान समय की मांग हैं। 

कंप्यूटर कोर्स के अंदर अनेकों ऐसे कोर्स आते हैं जिन्हें करना आपके जीवन के लिए लाभदायक साबित हो सकता हैं। जैसे- MCA, DCA, PGDCA, Software Development, Web Designing, Graphic Designing आदि। मैं आपको व्यक्तिगत रूप से यहीं सलाह दूंगा की आप अन्य कोर्स में अपना बहुमूल्य पैसा लगाने के बजाय, कंप्यूटर कोर्स करने में पैसा लगाए। यह सभी कोर्स आपको कहीं भी रोजगार दिलाने में पूर्ण रूप से सक्षम हैं। 

तो दोस्तों, आज आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि आपके लिए वर्तमान समय में बेस्ट कंप्यूटर कोर्स कौन कौन-से हैं? (Best Computer Course in Hindi) जिन्हें करके आप आसानी से नोकरी प्राप्त कर सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो और यह आपके लिए लाभदायक साबित हो। इस पोस्ट के संबंधित किसी प्रश्न का उत्तर पाने या कमेंट करने के लिए कमेंट बॉक्स का उपयोग करें। 

Previous articleEntrepreneur क्या होता हैं और कैसे बनें? 
Next articleडीवीडी क्या है? |What is DVD in Hindi
pankaj
Hello दोस्तों मेरा नाम Pankaj Pal हैं और मैं webtechnoo का लेखक और Co-Founder हुँ। मैंने MSc Computer Science से की हैं और मुझे Technology, Computers से जुड़े तथ्यों को सीखना और आप लोगों को सीखाना अच्छा लगता हैं। अगर आप भी नई-नई Technology के बारे में जानने में रुचि रखते हैं। तो हमारे Blog या Social Media के माध्यम से हमसे जरूर जुड़े रहें। (Jai Hind)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here